Model Paper 2024 Class 12 Bihar Board PDF Download | Bihar Board Biology Question Paper 2024

 दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर इंटर परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 12th Ka Biology Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App

यहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।


Model Paper 2024 Class 12 Bihar Board PDF Download

1. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते है

(a) आकर्षक

(b) छोटे

(c) रंगहीन 

(d) (b) एवं (c) दोनों

View Answer
(d) (b) एवं (c) दोनों


2. शुक्राणु के मध्य भाग में रहता है।

(a) केंद्रक

(b) सेंट्रिओल

(c) माइटोकॉण्ड्रिया

(d) एक्सोनियम

View Answer
(c) माइटोकॉण्ड्रिया


3. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब आरंभ हुआ ?

(a) 1951 में

(b) 1960 में

(c) 1970 में

(d) 1980 में

View Answer
(a) 1951 में 

4. वर्णांधता में रोगी पहचान नहीं कर पाता है

(a) लाल तथा पीला रंग की

(b) लाल तथा नीले रंग की

(c) लाल तथा हरे रंग की

(d) किसी भी रंग की

View Answer
(b) लाल तथा नीले रंग की 


5. प्रतिकोडोन पाए जाते हैं

(a) m-RNA में

(b) 7-RNA में

(c) 1-RNA में

(d) इनमें से सभी

View Answer
(c) 1-RNA में 


6. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है ?

(a) आर. एन. ए. से

(b) डी.एन.ए. से

(c) दोनों (a) और (b) से

(d) कोई नहीं

View Answer
(a) आर. एन. ए. से


7. ampR जीन किसमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु उत्तरदायी है ?

(a) रोगाणुओं में

(b) कीटों में

(c) प्रतिजैविक में

(d) सूखा के विरुद्ध

View Answer
(c) प्रतिजैविक में 


8. कार्बनिक / जैविक विकास से पूर्व रासायनिक विकास हुआ था, इनकी अवधारणा किसके द्वारा दी गयी है ?

(a) ए.आई. ओपैरिन तथा जे. बी. एस. हल्डेन द्वारा

(b) चार्ल्स डार्विन द्वारा

(c) आर्हेनियस द्वारा

(d) बाप्टिस्ट लैमार्क द्वारा

View Answer
(a) ए.आई. ओपैरिन तथा जे. बी. एस. हल्डेन द्वारा


9. वैलिसनेरिया के पुष्प हैं

(a) वायुपुरागित

(b) कीटपरागित

(c) जलपरागित

(d) जन्तुपरागित

View Answer
(c) जलपरागित 


10. पादपों में एम्फीबियन / उभयस्थानी किससे सम्बन्धित हैं ?

(a) शैवाल 

(b) ब्रायोफाइट्स

(c) कवक

(d) टेरिडोफाइट्स

View Answer
(b) ब्रायोफाइट्स


Model Paper 2024 Class 12 Bihar Board PDF Download

11. B – लिम्फोसाइट का निर्माण कहाँ होता है ? 

(a) अस्थि मज्जा में

(b) थाइमस में

(c) रक्त में

(d) लिम्फ / लसिका में

View Answer
(a) अस्थि मज्जा में


12. अफीम किससे प्राप्त होता है ?

(a) पापावर सोमनीफेरम से

(b) एरिथ्रोजाइलम कोका से

(c) कैनाबिस सटाइवा से

(d) टोपा बेलाडोना से

View Answer
(a) पापावर सोमनीफेरम से


13 . किस फल में बीजचोल पाया जाता है ?

(a) जायफल

(b) लीची

(c) शरीफा

(d) इनमें से सभी

View Answer
(d) इनमें से सभी


14. Eco RI एंजाइम का स्रोत है

(a) BamHI

(b) E. coli

(c) a और b दोनों

(d) Hind III

View Answer
(d) Hind III


15. SO प्रदूषण का सूचक है

(a) शैवाले’

(b) लाइकेन

(c) कवक

(d) इनमे से सभी

View Answer
(b) लाइकेन


16. T- लिम्फोसाइट उत्पन्न होता

(a) अस्थिमज्जा से

(b) पेट से

(c) थाईंगस से

(d) यकृत से

View Answer
(a) अस्थिमज्जा से


17. शहद का निर्माण कौन करती है ?

(a) नर मधुमक्खी

(b) रानी मधुमक्खी

(c) कार्यकर्ता मधुमक्खी

(d) a और b दोनों

View Answer
(c) कार्यकर्ता मधुमक्खी


18. वीर्य को किसमें हिमीकृत किया जाता है ?

(a) तरल नाइट्रोजन में

(b) रेफ्रिजरेटर में

(c) बर्फ में

(d) इनमें से सभी

View Answer
(a) तरल नाइट्रोजन में 


19 . निम्नांकित में कौन-सी बीमारी मुर्गियों में होती है ?

(a) स्मट

(b) हैजा

(c) (a) और (b) दोनों

(d) रानीखेत

View Answer
(d) रानीखेत


20. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है ?

(a) तरल नाइट्रोजन

(b) PEG

(c) लैक्टिक अम्ल

(d) इनमें से सभी

View Answer
(b) PEG


21. ऑन्कोलॉजी किसका अध्ययन है ?

(a) कैंसर

(b) ऑन्कोजीन्स

(c) (a) एवं (b) दोनों 

(d) विषाणु 

View Answer
(a) कैंसर 


22. कॉपर-टी किससे बचाव का कार्य करता है ?

(a) अण्डोत्सर्ग

(b) अंडे की परिपक्वता

(c) निषेचन

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) निषेचन


23. अपघटक कैसे होते हैं ?

(a) स्वपोषक

(b) ऑरगैनोट्रॉप्स

(c) पर-पोषक

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) पर-पोषक


24. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज है ? 

(a) अमरबेल

(b) सैन्टाना

(c) निपेस्थिस

(d) इनमें से सभी

View Answer
(b) सैन्टाना


25. मनुष्य में ‘ABO रक्त समूह क्या दर्शाता है ?

(a) अपूर्ण प्रभाविता

(b) बहु अलील

(c) सह-प्रभाविता

(d) (b) और (c) दोनों

View Answer
(b) बहु अलील


26. निम्नांकित में वाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण कौन है ?

(a) पवित्र उपवन

(b) राष्ट्रीय उद्यान

(c) बीज बैंक

(d) इनमें से सभी

View Answer
(c) बीज बैंक


27. निम्न में से कौन मोबाईल आनुवंशिक पदार्थ है ?

(a) खण्डित जीन

(b) ट्रांसपोजोन

(c) जंपिंग जीन

(d) (b) और (c) दोनों

View Answer
(d) (b) और (c) दोनों


28. मनुष्य में प्लाज्मोडियम की संक्रमण अवस्था क्या होती है ? कोई नहीं

(a) स्पोरोज्वाइट

(b) मीरोजवाइट

(c) क्रिप्टोज्वाइट

(d) इनमें से

View Answer
(a) स्पोरोज्वाइट


29. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है ?

(a)  शुक्राणु

(b) अण्डाणु

(c) युग्मनज

(d) भ्रूणपोष

View Answer
(c) युग्मनज


30. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं ?

(a) रूपांतरित चट्टान

(b) आग्नेय चट्टान

(c) तलछुट्टी चट्टान

(d) इनमें से सभी

View Answer
(c) तलछुट्टी चट्टान


Class 12th Biology Objective Question 2024

Class 12th Biology – Objective 
1.जीवधारियों में जननClick Here
2.पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजननClick Here
3.मानव प्रजननClick Here
4.जनन स्वास्थ्यClick Here
5.वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांतClick Here
6.वंशागति का आणविक आधारClick Here
7.विकासClick Here
8.मानव स्वास्थ्य एवं रोगClick Here
9.खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपायClick Here
10.मानव कल्याण में सूक्ष्मजीवClick Here
11.जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया हैClick Here
12.जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोगClick Here
13.जीव एवं समष्टियाClick Here
14.परिस्थितिक तंत्रClick Here
15..जैव विविधता एवं संरक्षणClick Here
16.पर्यावरण मुद्देClick Here

Leave a Comment