Class 10th Civics Objective Question Answer | लोकतंत्र की उपलब्धियां ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

Class 10th Civics Objective Question Answer :-  दोस्तों यदि आप Bihar Board 10th Civics Objective Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Political Science ( लोकतंत्र की उपलब्धियां ) Objective Question दिया गया है जो आपके Social Science Question Answer In Hindi 10th के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Class 10th Civics Objective Question Answer

[ 1 ] भारत में किस तरह से लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?

(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) अप्रत्यक्ष” ][/bg_collapse]


[ 2 ] निम्न में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A)लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था सफलतापूर्वक लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है
(B) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है
(C)लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था ने सफलतापूर्वक लोगों के बीच की आर्थिक और समानताएं समाप्त कर दी है
(D)लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था ने सफलतापूर्वक हाथी के मुंह से कैसा व्यवहार हो , इस बारे में सारे में मतभेद मिटा दिए

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है” ][/bg_collapse]


[ 3 ]लोकतांत्रिक व्यवस्था के सामाजिक एवं राजनीतिक विषमताओं के बारे में किए गए अध्ययन शोध बतलाते हैं कि –

(A) लोकतांत्रिक व्यवस्था में आसमानताएं बनी रहती है
(B)तानाशाही शासन व्यवस्था लोकतंत्र में बेहतर हुई
(C) लोकतंत्र और विकास साथ साथ चलते हैं
(D) तानाशाही व्यवस्था में आसमानताएं होती है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) लोकतंत्र और विकास साथ साथ चलते हैं” ][/bg_collapse]


[ 4 ] लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही है ?

(A) आर्थिक असमानता का अभाव
(B) सामाजिक असमानता का अंत
(C)निर्णय लेने में विलंब , परंतु सही निर्णय के लिए अधिक गुंजाइश
(D) लोगों के बीच टकराव का आभाव

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C)निर्णय लेने में विलंब , परंतु सही निर्णय के लिए अधिक गुंजाइश” ][/bg_collapse]


[ 5 ] लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में इनमें कौन सा विचार सही है ? लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक –

(A) लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया
(B)लोगों के बीच की आर्थिक असमानताएं समाप्त कर दी
(C)हास्य के समूहों से कैसा व्यवहार हो ,और इस बारे में सारे मतभेद मिटा दिए गए हैं
(D)राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया गया है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D)राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया गया है” ][/bg_collapse]


[ 6 ]निम्नांकित में कौन सा कथन लोकतंत्र की सफलता के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

(A) सरकार के प्रति निष्ठा
(B) संपत्ति एवं साधनों का न्याय पूर्ण वितरण
(C) उत्पादन के साधनों का राष्ट्रीयकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) सरकार के प्रति निष्ठा” ][/bg_collapse]


[ 7 ]निम्नांकित कारकों में लोकतंत्र की उपलब्धियों के मूल्यांकन की सही प्रसूति एवं आधार क्या है ?

(A) जमा पूंजी
(B) उत्तरदाई शासन व्यवस्था
(C) विविधता का बाहुल्य
(D) समय और धन का अपव्यय

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) उत्तरदाई शासन व्यवस्था” ][/bg_collapse]


[ 8 ]लोकतंत्र में चुनावों में भाग लेने और अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार किसे है ?

(A) निर्वाचन आयोग को
(B) अपराधिक छवि वाले लोगों को
(C) जनता को
(D) धनाढ्य वर्ग को

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) जनता को” ][/bg_collapse]


[ 9 ] निम्नांकित में कौन सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों की प्राप्ति के लिए आवश्यक है ?

(A) गरीबी
(B) सामाजिक विषमता
(C) अशिक्षा
(D) आर्थिक समृद्धि एवं विकास

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) आर्थिक समृद्धि एवं विकास” ][/bg_collapse]


[ 10 ]निम्नांकित कथनों में लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से कौन सा कारक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?

(A) कानून के समक्ष समता
(B) बहुसंख्याको की तानाशाही
(C) व्यक्ति की गरिमा
(D) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) बहुसंख्याको की तानाशाही” ][/bg_collapse]

मैट्रिक परीक्षा लोकतंत्र की उपलब्धियां ऑब्जेक्टिव प्रश्न


[ 11 ] निम्नांकित में कौन सा लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में सही नहीं है ?

(A) तीव्र आर्थिक विकास दर
(B) राजनीतिक जागरूकता
(C) विविधताओं में सामंजस्य
(D) लोकतंत्र में विश्वास

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) तीव्र आर्थिक विकास दर” ][/bg_collapse]


[ 12 ]लोकतांत्रिक व्यवस्था के राजनीतिक और सामाजिक असमानता ओं के बारे में किए गए अध्ययन बताते हैं कि –

(A) लोकतंत्र और विकास साथ में चलते हैं
(B)लोकतांत्रिक दोस्तों में आ समानताएं बनी रहती है
(C) तानाशाही में आमानताए ही नहीं होती
(D) तानाशाहीयां लोकतंत्र से बेहतर साबित हुई

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) लोकतंत्र और विकास साथ में चलते हैं” ][/bg_collapse]


[ 13 ]इनमें कौन सा तत्व लोकतंत्र की स्थापना में बाधक है ?

(A) पूंजी
(B) नेता
(C) अशिक्षा
(D) चुनाव

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) अशिक्षा” ][/bg_collapse]


[ 14 ] दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले 20% लोग आए के कितने प्रतिशत हिस्से पर अपना जीवन यापन करते हैं ?

(A) 13%
(B) 3%
(C) 35%
(D) 23%

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) 3%” ][/bg_collapse]


[ 15 ] विश्व में कौन सी शासन व्यवस्था को सबसे अच्छा माना जाता है ?

(A) सैनिक तंत्र
(B) राज तंत्र
(C) लोकतंत्र
(D) अधिनायक तंत्र

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) लोकतंत्र” ][/bg_collapse]


[ 16 ]आज दुनिया के लगभग कितने देशों में लोकतंत्र विद्यमान है ?

(A) 100 देशों में
(B) 60 देशों में
(C) 50 देशों में
(D) 150 देशों में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) 100 देशों में” ][/bg_collapse]


[ 17 ] कि सरकार के कार्यों का मूल्यांकन जनता भय के कारण नहीं करती है ?

(A) तानाशाह का
(B) राजतंत्र का
(C) लोकतांत्रिक शासन का
(D) इनमें से कोई

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) लोकतांत्रिक शासन का” ][/bg_collapse]


[ 18 ]निम्न में से कौन सा कारक लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के अनुरूप है ?

(A) विविधता में सामंजस्य
(B) उत्तरदाई शासन व्यवस्था
(C) लोगों का शासन
(D) इनमें सभी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) इनमें सभी” ][/bg_collapse]


[ 19 ] लोकतंत्र क्या है ?

(A) एक नैतिक दल
(B) एक राजनीतिक व्यवस्था
(C) एक सामाजिक मूल्य
(D) एक सांस्कृतिक कार्यक्रम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) एक राजनीतिक व्यवस्था” ][/bg_collapse]


[ 20 ]निम्नांकित किस देश में लोकतंत्र की स्थापना अभी तक नहीं हो सकी है ?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) म्यानमार
(D) स्विट्जरलैंड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) म्यानमार” ][/bg_collapse]

 Social Science 10th Class Civics Objective Question in hindi 


[ 21 ] लोकतंत्र में सरकारें किसके प्रति उत्तरदाई होती है ?

(A) संसद के प्रति
(B) जनता के प्रति
(C) प्रधानमंत्री के प्रति
(D) मंत्रिपरिषद के प्रति

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) जनता के प्रति” ][/bg_collapse]


[ 22 ] लोकतंत्र में फैसले लिए जाते हैं –

(A) व्यक्ति विशेष के द्वारा
(B) प्रधानमंत्री के द्वारा
(C) समुहिक सहमति से
(D) राजनीतिक पार्टी के द्वारा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) समुहिक सहमति से” ][/bg_collapse]


[ 23 ] किस सरकार में चुनाव नियमित रूप से होते हैं ?

(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिक शासन
(D) गैर-लोकतांत्रिक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) लोकतंत्र” ][/bg_collapse]


[ 24 ] किस के फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों के अधिकता रहती है ?

(A) लोकतांत्रिक
(B) राजशाही
(C) गैर-लोकतांत्रिक
(D) तानाशाही

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) गैर-लोकतांत्रिक” ][/bg_collapse]


[ 25 ] किस सरकार में फैसला लेने में विलंब होता है ?

(A) अधिनायकवाद
(B) तानाशाही
(C) राजतंत्र
(D) लोकतंत्र

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) लोकतंत्र” ][/bg_collapse]


[ 26 ] लोगों के बीच नियमित संवाद की गुंजाइश किस में बनी रहती है ?

(A) सैनिक शासन में
(B) गैर लोकतांत्रिक व्यवस्था में
(C) लोकतंत्र में
(D) बहूसंख्याओं का शासन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) लोकतंत्र में” ][/bg_collapse]


[ 27 ] इनमें कौन सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?

(A) कानून के समक्ष समानता
(B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(C) उत्तरदाई शासन व्यवस्था
(D) बहुसंख्यकों का शासन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) बहुसंख्यकों का शासन” ][/bg_collapse]


[ 28 ] निम्न में कौन सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों के मार्ग में बाधक है ?

(A) निर्वाचन आयोग
(B) संविधान
(C) आर्थिक असमानता
(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) आर्थिक असमानता” ][/bg_collapse]


[ 29 ]निम्नांकित में कौन सा गुण लोकतंत्र से मेल नहीं खाता है ?

(A) बहुसंख्यकों का शासन
(B) विविधताओं में सामंजस्य की छमता
(C) समानता का पोषक
(D) व्यक्ति की गरिमा वृद्धि में सहायक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) बहुसंख्यकों का शासन” ][/bg_collapse]


[ 30 ]लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिए राज्य से इनमें से कोई एक चीज लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है –

(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(B) कानून के समक्ष समानता
(C) बहुसंख्यकों का शासन
(D) व्यक्ति की गरिमा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) बहुसंख्यकों का शासन” ][/bg_collapse]


[ 31 ]वर्तमान समय में किस शासन व्यवस्था को सर्वाधिक लोकप्रिय माना जाता है ?

(A) सैनिक तंत्र
(B) लोकतंत्र
(C) राजतंत्र
(D) इनमें कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) लोकतंत्र” ][/bg_collapse]

Class 10th Civics Objective Question Answer


इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE 
 1  यूरोप में राष्ट्रवादClick Here
 2  समाजवाद एवं साम्यवादClick Here
 3  हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलनClick Here
 4  भारत में राष्ट्रवादClick Here
 5  अर्थव्यवस्था और आजीविकाClick Here
 6  शहरीकरण एवं शहरी जीवनClick Here
 7  व्यापार और भूमंडलीकरणClick Here
 8  प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवादClick Here
  भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE
 1  भारत संसाधन एवं उपयोगClick Here
 2  कृषिClick Here
 3  निर्माण उद्योगClick Here
 4  परिवहन संचार एवं व्यापारClick Here
 5  बिहार कृषि एवं वन संसाधनClick Here
 6  मानचित्र अध्ययनClick Here
  राजनीतिक विज्ञान [ POLITICAL SCIENCE ]
 1  लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारीClick Here
 2  सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणालीClick Here

Leave a Comment