Political Science Objective 10th

Political Science Objective 10th Class Question | 10th Exam Political Science ( सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली ) Objective

BSEB 10th Social Science

Political Science Objective 10th Class Question :-  दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड 10th सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन पेपर की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Exam Political Science ( सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली ) Objective दिया गया है जो आपके Social Studies 10th Exam Question Answers के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Political Science Objective 10th Class Question

[ 1 ] आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहां है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) फ्रांस में
(B) ब्रिटेन में
(C) स्विट्जरलैंड में
(D) भारत में


[ 2 ] बिहार/भारत में पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटों का आरक्षण है ?

(A) 50%
(B) 60%
(C) 80%
(D) कोई आरक्षण नहीं है


[ 3 ] बिहार में पंचायती राज का स्वरूप कैसा है ?

(A) एक स्तरीय
(B) द्वीस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) इनमें कोई नहीं


[ 4 ] भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज की स्थापना कब हुई ?

(A) 1959
(B) 1969
(C) 1979
(D) 1989


[ 5 ] भारत में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना की गई –

(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) चेन्नई


[ 6 ] पंचायती राज्य व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया ?

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश


[ 7 ] ग्राम कचहरी का प्रधान होता है –

(A) पंच
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) न्याय मित्र


[ 8 ] पंचायती राज्य के त्रिस्तरीय स्वरूप में इनमें से कौन नहीं है ?

(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) नगर निगम


[ 9 ] संघ सरकार का उदाहरण है –

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) कोई नहीं


[ 10 ] भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया ?

(A) 15 अक्टूबर , 1951
(B) 15 सितंबर , 1950
(C) 15 मार्च , 1950
(D) इनमें से कोई नहीं

bihar board class 10th objective question Pol Science


[ 11 ] इनमें कौन-सा विकल्प स्थानीय स्वशासन या पंचायती राज की धारणा से मेल नहीं खाता है ?

(A)सरकार और स्थानीय लोगों को शामिल कर अपनी योजनाएं कम-से-कम खर्च में अधिक अच्छी तरह से पूरी कर सकती है
(B)स्थानीय लोग अपने क्षेत्र एवं इलाके की समस्याओं , जरूरतों एवं प्राथमिकताओं को अधिक अच्छी तरह जानते हैं
(C)स्थानीय लोगों अथवा आम जनता के लिए यह मुश्किल है कि वे प्रत्येक कार्य के लिए पटना दिल्ली का चक्कर लगाएं
(D)स्थानीय लोग सरकारी योजनाओं में जन सहयोग एवं साझेदारी करना नहीं चाहते


[ 12 ] किसी राज्य के नाम एवं सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसके पास है ?

(A) संसद
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा
(D) राष्ट्रपति


[ 13 ] भारतीय संविधान का 73वां संशोधन निम्नांकित में से किस विकल्प से संबंधित है ?

(A) ग्राम कचहरी
(B) नगर पालिका
(C) पंचायती राज
(D) ग्राम पंचायत


[ 14 ] संघात्मक शासन व्यवस्था में-

(A) समस्त शक्ति संघ में केंद्रित रहती है
(B)समस्त शक्ति संघ एवं उसके विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है
(C)कुछ तक कि संघ में तथा अधिक शक्तियां संघ की इकाइयों के पास रहती है
(D)समस्त शक्ति संघ की इकाइयों में केंद्रित रहती है


[ 15 ] भारतीय संविधान के अनुसार उसके मौलिक प्रावधानों को –

(A) केंद्रीय सरकार अकेले बदल सकती है
(B) प्रांतीय सरकार अकेले बदल सकती है
(C) दोनों स्तर की सरकारें मिलकर बदल सकती है
(D)दोनों सरकारें मिलकर भी नहीं बदल सकती है


[ 16 ] निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A)भारत में संघीय शासन प्रणाली की स्थापना की गई है।अतः केंद्र एवं उसके विभिन्न इकाइयों के मध्य सत्ता का अस्पष्ट बंटवारा कर दिया गया है
(B)पंचायती राज की स्थापना संघीय शासन प्रणाली में सहायक है
(C)भारत के संघीय शासन प्रणाली में केंद्र को राज्यों की तुलना में अधिक सशक्त बनाया गया है
(D)लंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है लेकिन वहां सत्ता केंद्रीकृत नहीं है


[ 17 ] इनमें कौन-सा विकल्प सही है ?

(A)सैनिक तंत्र वाले देश में सत्ता की साझेदारी की जरूरत नहीं पड़ती है
(B)प्रत्येक देश में सत्ता की साझेदारी की जरूरत होती है चाहे वह देश छोटा हो या बड़ा या उसमें सामाजिक विभाजन हो या ना हो
(C)सत्ता की साझेदारी की जरूरत छत्रिय विभाजन वाले केवल बड़े देशों में होती है
(D)सत्ता की साझेदारी की जरूरत केवल विभिन्न भाषाएं एवं जातीय आधार पर विभाजन वाले देशों में ही होती है


[ 18 ] संघीय सरकार की एक विशिष्टता है –

(A)राष्ट्रीय सरकार अपने कुछ अधिकार प्रांतीय सरकारों को देती है
(B)अधिकारी विधायिका , कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच बट जाते हैं
(C)निर्वाचित पदाधिकारी हैं सरकार में सर्वोच्च ताकत का उपयोग करते हैं
(D)सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के बीच बट जाती है


[ 19 ] यह संघीय सरकार की एक अनोखी विशेषता है कि –

(A) निर्वाचित पदाधिकारी हैं सत्ता के शीर्ष पर होते हैं
(B)केंद्रीय सरकार अपने सभी अधिकार राज्यों को वितरित कर देती है
(C)सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य केंद्रित हो जाती है
(D)इसमें अधिकतर विधायिका , कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य केंद्रीकृत हो जाती है


[ 20 ] 1993 में बेल्जियम के संविधान में कुछ बदलाव किए गए । इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

(A) प्रांतीय सरकारों के अधिकारों में कमी करना
(B)प्रांतीय सरकारों के अधिकारों में वृद्धि करना
(C)प्रांतीय सरकारों के अधिकारों में समाप्त करना
(D) संघीय शासन प्रणाली अपनाना

class 10th rajnitik Shastra objective 


[ 21 ] निम्नांकित में कौन-सा कारक संघीय शासन व्यवस्था की एक विशेषता नहीं है ?

(A)सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य विभाजित हो जाती है
(B)राष्ट्रीय सरकार अपने कुछ अधिकार प्रांतीय सरकारों को बांट देती है
(C)मनोनीत पदाधिकारी सरकार में सर्वोच्च शक्ति का प्रयोग करते हैं
(D)अधिकार विधायिका , कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य विभाजित हो जाती


[ 22 ] इनमें कौन-सा कथन सही है ?

(A)प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूती प्रदान की है
(B)भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना कमजोर होती है
(C) भारत की भाषा नीति मात्र अंग्रेजी के प्रभुत्व को बढ़ाने में सहायक रही है
(D) इनमें कोई सही नहीं है


[ 23 ] वर्तमान समय में विश्व के करीब कितने देशों में संघात्मक शासन प्रणाली लागू है ?

(A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) 100


[ 24 ] संघीय व्यवस्था में सरकार होती है –

(A) एकल
(B) दोहरी
(C) त्रिस्तरीय
(D) कोई नहीं


[ 25 ] संघीय व्यवस्था में सरकार होती है –

(A) एकदलिय
(B) द्वीदलीय
(C) बहुदलीय
(D) कोई नहीं


[ 26 ] भारतीय संविधान में अधिकारों की सूचियां है –

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच


[ 27 ] निम्नांकित में कौन सा कार्य ग्राम कचहरी का अंग नहीं है ?

(A) मुखिया
(B) न्याय मित्र
(C) सरपंच
(D) न्याय सचिव


[ 28 ] वर्तमान समय में भारत में केंद्र शासित क्षेत्रों की संख्या है –

(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 11


[ 29 ] इनमें से कौन केंद्र शासित क्षेत्र नहीं है ?

(A) मिजोरम
(B) दिल्ली
(C) पुदुचेरी
(D) लक्ष्यदीप


[ 30 ] भारतीय संविधान द्वारा माननीय राष्ट्रीय भाषाओं की संख्या है –

(A) 15
(B) 18
(C) 19
(D) 22

Political Science Objective 10th


[ 31 ] भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है ?

(A) संघीय सूची , राज्य सूची
(B) संघीय सूची , राज्य सूची , समवर्ती सूची
(C) A,B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं


[ 32 ] बिहार में कितनी आबादी पर पंचायत समिति के एक सदस्य को चुने जाने का प्रावधान है ?

(A) 4000
(B) 6000
(C) 5000
(D) 2000


[ 33 ] ग्राम पंचायत का सचिव कौन होता है ?

(A) उप मुखिया
(B) सरपंच
(C) पंचायत सचिव
(D) दलपति


[ 34 ] बिहार में नगर निगम में वार्डों की न्यूनतम संख्या क्या है ?

(A) 37
(B) 40
(C) 48
(D) 42


[ 35 ] निम्नलिखित में कौन केंद्र शासित प्रदेश है ?

(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तराखंड
(C) चंडीगढ़
(D) केरल


[ 36 ] पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है ?

(A) मुखिया
(B) प्रमुख
(C) सरपंच
(D) वी.डि.ओ.


[ 37 ] भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?

(A) 1942
(B) 1944
(C) 1946
(D) 1948


[ 38 ] संघ राज्य की विशेषता नहीं है –

(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका


[ 39 ] समवर्ती सूची में रखा जाता है –

(A) राज्य
(B) केंद्र एवं राज्य दोनों
(C) केंद्र
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 40 ] भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) उपराष्ट्रपति

Class 10 Samajik Vigyan Objective Question


[ 41 ] भारतीय संघ में किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) जम्मू-कश्मीर


[ 42 ] बिहार की स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान है-

(A) 27%
(B) 33%
(C) 40%
(D) 50%


[ 43 ] भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के तहत भारत में उस समय कितनी देशी रियासतें थी ?

(A) 563
(B) 540
(C) 570
(D) 520


[ 44 ] भारतीय संसद के किस संविधान को 1992 ईस्वी में पारित कर नगरिय शासन व्यवस्था को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई ?

(A) 73 वां
(B) 72 वां
(C) 71 वां
(D) 74 वां


[ 45 ] पंचायती राज्य प्रणाली की विधिवत शुरुआत बलवंत राय मेहता समिति के अनुशंसा पर 2 अक्टूबर , 1959 को राजस्थान के किस जिले से हुई थी ?

(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) उदयपुर
(D) जैसलमेर


[ 46 ] बिहार की पंचायती राज संस्थाएं होती है –

(A) एकस्तरीय
(B) द्वीस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) इनमें सभी


[ 47 ] निम्न में कौन-सा पंचायती राज के त्रिस्तरीय संरचना का भाग नहीं है ?

(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) राज्य परिषद


[ 48 ] 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) डॉ जाकिर हुसैन
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) फजल अली
(D) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन


[ 49 ] नगर निगम के निर्वाचित प्रधान को कहा जाता है –

(A) निगम अध्यक्ष
(B) महापौर
(C) जिलाअध्यक्ष
(D) जिला समन्वयक


[ 50 ] भारतीय शासन प्रणाली –

(A) संघात्मक है
(B) एकात्मक है
(C) अर्ध संघात्मक है
(D) ना संघात्मक है , ना एकात्मक


[ 51 ] निम्नांकित में स्थानीय स्वशासन की सबसे धरातलीय संस्था कौन-सी है ?

(A) ग्राम पंचायत
(B) नगर परिषद
(C) जिला परिषद
(D) नगर निगम


[ 52 ] ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में परिवर्तित होने वाले स्थानों में स्थापित होती है –

(A) नगर परिषद
(B) नगर पंचायत
(C) जिला परिषद
(D) इनमें से कोई नहीं

Political Science Objective 10th Class BSEB


इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE 
 1  यूरोप में राष्ट्रवादClick Here
 2  समाजवाद एवं साम्यवादClick Here
 3  हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलनClick Here
 4  भारत में राष्ट्रवादClick Here
 5  अर्थव्यवस्था और आजीविकाClick Here
 6  शहरीकरण एवं शहरी जीवनClick Here
 7  व्यापार और भूमंडलीकरणClick Here
 8  प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवादClick Here
  भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE
 1  भारत संसाधन एवं उपयोगClick Here
 2  कृषिClick Here
 3  निर्माण उद्योगClick Here
 4  परिवहन संचार एवं व्यापारClick Here
 5  बिहार कृषि एवं वन संसाधनClick Here
 6  मानचित्र अध्ययनClick Here
  राजनीतिक विज्ञान [ POLITICAL SCIENCE ]
 1  लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारीClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *