दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर इंटर परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 12th Ka Biology Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App
यहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।
Bihar Board 12th Biology Question Paper 2024 PDF With Answer
1. मनुष्य में अपरा निर्माण होता है
(A) एम्निऑन द्वारा
(B) एलेन्टॉएस द्वारा
(C) कोरिऑन द्वारा
(D) कोरिऑन तथा एलेन्टॉएस द्वारा
2. विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष मनाया जाता है :
(A) 7 मार्च को
(B) 7 अप्रैल को
(C) 7 मई को
(D) 7 जुलाई को
3. परिपक्व मादा युग्मक के बनने की प्रक्रिया है :
(A) शुक्राणुजनन
(B) एक्रोसोम
(C) वीर्य
(D) अण्डजनन
4. मादा में मुखीय गर्भनिरोधक किसे रोकती है ?
(A) अण्डोत्सर्ग
(B) निषेचन
(C) रोपर्ण
(D) योनि में शुक्राणु का प्रवेश
5. ब्रिवरी का संबंध किससे है ?
(A) सेक्रोमाइसिस से
(B) प्रोटोजोआ से
(C) टेरिडोफाइट्स से
(D) मारसूपियल्स से
6. यूरेसिल किससे संबंधित है ?
(A) आर. एन. ए. से
(B) डी. एन. ए. से
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
7. एस. एल. मिलर किससे संबंधित है ?
(A) जीवन की उत्पत्ति एवं विकास से
(B) विकासवाद के उपयोग एवं अनुप्रयोग के सिद्धांत से
(C) नव- डार्विनवाद से
(D) नव लेमार्कवाद से
8. क्षय रोग का संक्रमण मुख्यतः किसके द्वारा होता है ?
(A) हवा के द्वारा
(C) कीटों के द्वारा
(B) जल के द्वारा
(D) सम्पर्क द्वारा
9. जल धारण क्षमता इनमें से किसका गुण है ?
(A) मृदा का
(B) पौधों का
(C) जल का
(D) जन्तुओं का
10. एंटीबायोटिक शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया:
(A) फ्लेमिंग ने
(B) पाश्चर ने
(C) वाक्समैन ने
(D) लिस्टर ने
11. काजू निम्नांकित में से कैसा फल कहलाता है ?
(A) यथार्थ
(B) बैरी
(C) नट
(D) इनमें सभी
12. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?
(A) लैंगिक जनक
(B) अलैंगिक जनक
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) आंतरिक निषेचन
13. निम्न में से कौन एकलिंगी है ?
(A) सरसों
(B) गुडहुल
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं
14. किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?
(A) जायफल
(B) लीची
(C) शरीफा
(D) इनमें सभी
15. आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते हैं ?
(A) 4
(B) 16
(C) 32
(D) 64
16. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है ?
(A) एपोकार्पिक
(B) बहुभ्रूणता
(C) एंडोकार्पिक
(D) एंडोस्पर्मिक
17. मेंडल ने कितने लक्षणों का अध्ययन किया ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) तीन
18. मेडल ने प्रतिपादित किया:
(A) सहलग्नता का नियम
(B) आनुवंशिकता का नियम
(C) थर्मोडायनामिक्स का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
19.. न्यूक्लिक अम्ल पॉलीमर है :
(A) न्यूक्लियोटाइड का
(B) न्यूक्लियोसायड का
(C) एमीनो अम्ल का
(D) न्यूक्लियोप्रोटीन का
20. DNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है :
(A) थायमीन एवं साइटोसीन
(B) एडेनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसीन एवं यूरेसिल
(D) थायमीन एवं यूरेसिल
Class 12th Biology Objective Question 2024
Class 12th Biology – Objective | ||
1. | जीवधारियों में जनन | Click Here |
2. | पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन | Click Here |
3. | मानव प्रजनन | Click Here |
4. | जनन स्वास्थ्य | Click Here |
5. | वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत | Click Here |
6. | वंशागति का आणविक आधार | Click Here |
7. | विकास | Click Here |
8. | मानव स्वास्थ्य एवं रोग | Click Here |
9. | खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय | Click Here |
10. | मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव | Click Here |
11. | जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया है | Click Here |
12. | जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोग | Click Here |
13. | जीव एवं समष्टिया | Click Here |
14. | परिस्थितिक तंत्र | Click Here |
15.. | जैव विविधता एवं संरक्षण | Click Here |
16. | पर्यावरण मुद्दे | Click Here |