Bihar Board 12th Sociology Question Paper 2024 PDF With Answer

 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर Bihar board 12th Ka Ka Objective Question Paper दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर याद करें Intermediate Physics ka question 2024 Class 10th & 12th App

Class 12th objective VVI Question बिहार बोर्ड के द्वारा फरवरी में इंटरमीडिएट का परीक्षा लिया जाएगा उसके लिए आप सभी को क्रैश कोर्स स्टार्ट कर दिया गया है इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को तैयारी कराया जाएगा 12th Objective Question 2024


Bihar Board 12th Sociology Question Paper 2024 PDF With Answer

1. निम्नलिखित में कौन एक जाति है?

(A) वैश्य

(B) राजपूत

(C) शूद्र

(D) इनमें से सभी

View Answer
(B) राजपूत 


2. निम्न में से कौन एक संस्था है? 

(A) राष्ट्र

(B) गाँव

(C) परिवार

(D) इनमें से सभी

View Answer
(C) परिवार


3. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह कौन है?

(A) संथाल

(B) मुंडा

(C) भील

(D) गोंड

View Answer
(C) भील


4. कौन भारतीय समाज की सबसे प्रमुख विशेषता है?

(A) वर्ण व्यवस्था

(B) अनेकता में एकता

(C) यजमानी व्यवस्था

(D) इनमें सभी

View Answer
(D) इनमें सभी


5. भील नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती है?

(A) असम 

(B) मध्य प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

View Answer
(B) मध्य प्रदेश 


6. जनजाति समाजों में निम्न में से क्या नहीं पाया जाता है?

(A) श्रम विभाजन

(B) युवागृह

(C) महिला की आजादी

(D) सरल अर्थव्यवस्था

View Answer
(A) श्रम विभाजन


7. मुस्लिम विवाह है एक

(A) संस्कार

(B) समझौता

(C) मित्रता

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) समझौता


8. किसने कहा धर्म किसी आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है?

(A) टायलर 

(B) फ्रेजर

(C) दुर्खीम

(D) मॉलिनोस्की

View Answer
(A) टायलर 


9. डेन्जरस ड्रग्स एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया?

(A) 1930

(B) 1931

(C) 1938

(D) 1933

View Answer
  (A) 1930


10. किस प्रकार के परिवार को ‘दो पीढ़ी परिवार’ कहा जाता है?

(A) वृहत् संयुक्त परिवार 

(B) संयुक्त परिवार

(C) एकाकी परिवार

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) एकाकी परिवार


Bihar Board 12th Sociology Model Paper 2024

11. संयुक्त परिवार व्यवस्था पायी जाती है-

(A) औद्योगिक समाज में

(B) नगरीय समाज में

(C) ग्रामीण समाज में

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) ग्रामीण समाज में


12. किस संविधान संशोधन के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम (1990) पारित किया गया ?

(A) 32वें

(B) 65वें

(C) 44वें

(D) 66वें

View Answer
(B) 65वें 


13. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?

(A) धन एवं सम्पत्ति

(B) जाति

(C) परिवार

(D) धर्म

View Answer
(B) जाति


14. जनजाति समाजों में निम्न में से क्या नहीं पाया जाता है?

(A) श्रम विभाजन

(B) युवागृह

(C) महिला की आजादी

(D) सरल अर्थव्यवस्था

View Answer
(A) श्रम विभाजन


15. एक विचारधारा के रूप में ‘जाति व्यवस्था’ का अध्ययन निम्न में से किस समाजशास्त्री ने किया है?

(A) लुई ड्यूमॉ 

(B) एम.एस श्रीनिवास

(C) मैकम मैरियट

(D) इनमें से सभी

View Answer
(D) इनमें से सभी


16. सर हरबर्ट रिजले के नेतृत्व में किस वर्ष जाति आधारित जनगणना आयोजित की गयी?

(A) सन् 1971 में 

(B) सन् 1981 में

(C) सन् 1901 में

(D) सन् 1921 में

View Answer
(C) सन् 1901 में


17. भारतीय समाज कितने आश्रमों में विभाजित था?

(A) चार

(B) पाँच

(C) तीन

(D) सात

View Answer
(A) चार


18. ‘अहिंसा परमो धर्म:’ किस धर्म की शिक्षा है?

(A) हिन्दू

(B) बौद्ध

(C) सिख

(D) जैन

View Answer
(A) हिन्दू


19. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है?

(A) प्रधानाचार्य

(B) चिकित्सक

(C) न्यायाधीश

(D) राजपूत

View Answer
(D) राजपूत


20. प्राचीन भारतीय समाज कितने वर्णों में विभाजित था?

(A) तीन

(B) चार

(D) दो

(C) पाँच

View Answer
(B) चार 


21. बाजार क्या है?

(A) एक संस्था

(B) एक सामाजिक समूह

(C) एक समुदाय 

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) एक संस्था  


Bihar Board Class 12th Sociology Objective 2024

12th Sociology Objective ( भाग- A ) भारतीय समाज
 UNIT – I भारतीय समाज की संरचना
 UNIT – IIसामाजिक संस्था निरंतरता एवं परिवर्तन
 UNIT – IIIसामाजिक समानता एवं बहिष्करण
 UNIT – IVविभिन्नता में एकता की चुनौतियां
 UNIT – Vपरियोजना कार्य

BSEB Class 12th Sociology Objective Question 2024

भाग- B ⇒ भारत में परिवर्तन एवं विकास
 UNIT – VIभारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया
 UNIT – VIIसामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था
 UNIT – VIIIसामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था
 UNIT – IXसामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र
 UNIT – Xसामाजिक आंदोलन

Leave a Comment