Political Science Ka Subjective Question | Class 12th Political Science Subjective

Political Science Ka Subjective Question :- दोस्तों यदि आप Political science subjective Question answer 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Political Science Ka Subjective Question दिया गया है जो आपके Political Science Class 12 Question And Answer pdf काफी महत्वपूर्ण है | 


Class 12th Political Science Subjective

1. लोकपाल से क्या समझते हैं ? भारत में इसके प्रयास पर टिप्पणी लिखें। (What do yon mean by Lokpal? Write a note on effort for this in India.)

उत्तर ⇒ जन शिकायत से संबंधित किसी मामले पर सुनवाई के लिए लोकपाल का पद सृजित किया जाता है। स्कैन्डिवियन देशों में डेनमार्क, स्वीडन तथा नार्वे में यह संस्था ऑमबुड्ज्मन के नाम से काफी विख्यात है। भ्रष्टाचार जैसे मामले से निपटने में यह संस्था काफी सफल रही है। भारत में इसके प्रयास 1966 से ही जारी है। राज्यों में लोकायुक्त का पद कार्य कर रहा है। किन्तु केन्द्र स्तर पर इसमें सफलता नहीं मिलती है। कई बार संसद में विधेयक पेश हुआ, किन्तु किसी न किसी कारण से पारित नहीं कराया जा सका। 2011 में गाँधीवादी नेता अन्ना हजारे के प्रयास से नागरिक समाज तथा सरकार के पाँच-पाँच प्रतिनिधियों के द्वारा जन लोकपाल का मसविदा तैयार किया जा रहा है।


2. राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन कब हुआ? इसके अधीन कौन-कौन से उपायों को सम्मिलित किया जिनके द्वारा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हो ? (When was the National Women Commission established? What were the various efforts has been made by which rights of women may be saved?)

उत्तर ⇒ महिलाओं के अधिकार और कानूनी अधिकारों की सुरक्षा के लिए 1990 में संसद महिलाओं के लिए राष्ट्रीय आयोग की स्थापना के लिए कानून बनाया जो, 31 जनवरी, 1992 को अस्तित्व में आया। इसके अन्तर्गत कानून की समीक्षा अत्याचारों की विशिष्ट व्यक्तिगत शिकायतों में हस्तक्षेप और जहाँ कहीं भी उपयुक्त और संभव हो महिलाओं के हितों की रक्षा के उपाय सम्मिलित हैं।


3. स्वतंत्रता के बाद महिलाओं की स्थिति में क्या-क्या परिवर्तन आया है? (What are changing in the condition of women after independence?)

उत्तर ⇒  स्वतंत्रता के बाद महिलाओं की स्थिति को असमानता से समानता तक लाने के जागरूक प्रयास होते रहे हैं। वर्तमान काल में महिलाओं को पुरुषों के साथ समानता का दर्जा प्राप्त है। महिलाएँ किसी भी प्रकार की शिक्षा या प्रशिक्षण को चुनने के लिए स्वतंत्र है परंतु ग्रामीण समाज में अभी भी महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है जिसे दूर किया जाना चाहिए । यद्यपि कानूनी तौर पर महिलाएँ पुरुषों के समान अधिकार रखती हैं परंतु आदिकाल से चली आ रही पुरुष प्रधान व्यवस्था में व्यावहारिक रूप में महिलाओं के साथ अभी भी भेदभाव किया जाता है।


4. शिक्षा और रोजगार में पुरुषों और महिलाओं की स्थिति का अंतर बताइए । (Give differences of the condition of male and female in education and job.)

उत्तर ⇒ पुरुषों और महिलाओं की स्थिति में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अंतर है। स्त्री साक्षरता 2001 में 54.16 प्रतिशत थी जबकि पुरुषों की साक्षरता 75.85 प्रतिशत थी। शिक्षा के अभाव के कारण रोजगार प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सुविधाओं के उपयोग जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की सफलता सीमित हैं।


5.भारत में खाद्य संकट पर एक लघु निबंध लिखें। (Write a short essay on food crisis in India.)

उत्तर ⇒ भारत में 1960 के दशक में लगातार तीन वर्षों तक 1965 से 1967 के बीच भयंकर अकाल (सुखाड़) पड़ गए। इसी बीच 1962 में चीन के साथ एवं 1965 में पाकिस्तान के साथ युद्ध भी हुए। साथ ही पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं लालबहादुर शास्त्री के निधन से राजनीतिक अनिश्चितता का दौर इस दशक में उत्पन्न हो गया। इन सब कारणों के चलते देश में खाद्यान्न संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। बिहार में खाद्यान्न संकट सबसे ज्यादा विकराल था। खाद्यान्न की कमी के चलते कुपोषण गंभीर रूप धारण कर लिया। मृत्यु दर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई। बिहार सहित पूरे देश में खाद्य संकट के चलते अनेक परिणाम हुए जैसे— सरकार को गेहूँ का आयात करना पड़ा और विदेशी मदद के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पर निर्भर होना पड़ा। सरकार के खाद्य संकट की समस्या से छुटकारा पाने के लिए खाद्य सुरक्षा के लिए रणनीति बनाई । जिसके लिए ज्यादा कृषि संसाधन लगाने, उन्नत बीज, उर्वरक प्रयोग करने एवं सिंचाई व्यवस्था मजबूत करने पर बल दिया। जिसका परिणाम हमें हरित क्रांति के रूप में देखने को मिला।


6. चीन द्वारा अपनाई गई ‘खुले द्वार’ की नीति की दो विशेषताएँ बताइए । (Discuss the two features of open door policy of China.)

उत्तर ⇒  चीन द्वारा अपनाई गई खुले व्यापार की नीति की दो विशेषताएँ इस प्रकार हैं

(i) पूँजीवादी मार्ग की ओर अग्रसर

(ii) देश की अर्थव्यवस्था पर से राज्य के प्रभुत्व में कमी।

Political Science Ka Subjective Question


7. बांग्लादेश के उदय के कारण बताइए । Mention the causes of the emergence of Bangladesh.)

उत्तर ⇒  अयूब खाँ ‘बुनियादी लोकतंत्र’ के प्रति पाकिस्तानियों का मोहभंग हो चुका था । पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान की भौगोलिक दूरी के कारण दोनों भागों की संस्कृति में भी अंतर था । 1970 के चुनाव के बाद पाकिस्तान के सैनिक शासकों ने बंगालियों की न्यायोचित माँगों को ठुकरा दिया था। 1971 में वहाँ गृहयुद्ध शुरू हो गया था, लाखों शरणार्थी भारत आ गए। भारत ने मानवीय आधार पर उनको शरण दी। इसके विरोधस्वरूप 3 दिसम्बर, 1971 को पाकिस्तान ने भारत के हवाई अड्डों पर आक्रमण कर दिया। भारतीय सेना ने बड़े वेग से जवाबी कार्यवाही की । पाकिस्तान युद्ध हार गया और उसका पूर्वी बंगाल का भाग स्वतंत्र होकर बांग्लादेश के रूप में उदित हुआ।


8. सामूहिक सुरक्षा से आप क्या समझते हैं? (What do you mean by collective security ? )

उत्तर ⇒  सामूहिक वर्ग को खतरे से आजादी सामूहिक सुरक्षा है। मानव का अस्तित्व और देश का जीवन खतरों से भरा होता है। इस खतरे से मुक्ति का मतलब होता है सामूहिक सुरक्षा ।


9. विश्व शान्ति की स्थापना में भारत के प्रमुख योगदान का वर्णन कीजिए । (Describe India’s major contribution towards the maintenance of the world peace.)

उत्तर ⇒ भारत ने विश्व शांति की स्थापना में बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है । विश्व में शांति भारत के योगदान को निम्नलिखित तरीके से स्पष्ट किया जा रहा है “विश्व शांति की स्थापना में भारत का योगदान (India’s Contribution towards World Peace)

(1) सैनिक गुटों का विरोध (Opposition of the Military Alliances)—इस समय विश्व में बहुत सैनिक गुट बन रहे हैं। जैसे नाटो, सीटो, सैण्टो आदि। भारत का हमेशा यह विचार रहा से युद्ध की संभावना बढ़ जाती है और ये सैनिक गुट विश्व शांति में बाधक है।

(ii) नि:शस्त्रीकरण में सहायता (Support of Disarmament )—– संयुक्त राष्ट्रसंघ निःशस्त्रीकरण के प्रश्न को अधिक महत्त्व दिया है तथा इस समस्या को हल करने के लिए बहुत ही प्रयास किये हैं।

(iii) जातीय भेदभाव का विरोध (Opposition to the policy of Discriminations based on Caste, Creed and Colour)—भारत ने अपनी विदेश नीति के आधार पर जातीय भेदभाव को समाप्त करने का निश्चय किया है। जब संसार का कोई भी देश जाति प्रथा के भेद को अपनाता है तो भारत सदैव उसका विरोध करता रहा है।


10. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है तथा उसका कार्यकाल क्या है ? (Who appoints governor of a state and what is their tenure?)

उत्तर ⇒  किसी राज्य के राज्यपाल को उस राज्य का संवैधानिक प्रधान और कार्यपालिका का भी प्रधान माना जाता है। राज्य में राज्यपाल को केन्द्र का एजेंट भी माना जाता है। किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राज्यपाल की कार्यकाल पाँच वर्षों का होता है। इस पाँच वर्ष के पहले राज्यपाल स्वयं त्यागपत्र दे सकते हैं या फिर राष्ट्रपति उसे कभी भी हटा सकते हैं।


11. अयोध्या विवाद से आप क्या समझते हैं? (What do you understand by Ayodhya dispute?)

उत्तर ⇒ अयोध्या विवाद एक राजनीतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक धार्मिक विवाद है। जो नब्बे के दसक में सबसे ज्यादा उभार पर था। इस विवाद का मूल मुद्दा राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद को लेकर हैं। विवाद इस बात को लेकर था कि क्या हिन्दू मंदिर को ध्वस्त कर वहाँ मस्जिद बनाया गया था। मंदिर को मस्जिद में रूप में बदल दिया गया। बाबरी मस्जिद को एक राजनैतिक रैली के दौरान नष्ट कर दिया गया, जो 6 दिसम्बर, 1992 को एक दंगे में बदल गया। यह विवाद राजनैतिक होते हुए कानूनी रूप में बदल गया। जिसे 9 नवम्बर, 2019 को सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद पटाक्षेप माना गया।

Rajniti Vigyan Subjective 12th


12. गरीबी हटाओ की राजनीति का अर्थ स्पष्ट कीजिए। (Explain the meaning of the politices of garibi hatao.)

उत्तर ⇒  1969 में कांग्रेस विभाजन के बाद 1971 के आम चुनाव में इंदिरा कांग्रेस का मुख्य नारा था “गरीबी हटाओ “। गरीबी हटाओ का अर्थ है समाज के वंचित तबको खासकर भूमिहीनों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और बेरोजगार नौजवानों को समृद्ध करना । गरीबी हटाओ का नारा देकर इंदिरा कांग्रेस समाज के उक्त वर्गों का समर्थन प्राप्त किया और 1971 के आम चुनाव में बहुमत प्राप्त किया।


13. नर्मदा बचाओ आंदोलन के उद्देश्य क्या थे? (What are the objective of the Narmada Bachao Andolan?)

उत्तर ⇒  नर्मदा बचाओ आंदोलन भारत में चल रहे पर्यावरण आंदोलनों में एक प्रमुख आंदोलन है। इस आंदोलन के प्रमुख उद्देश्य हैं- पर्यावरण की रक्षा करना। सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित लोगों को समुचित पुनर्वास और मुआवजा दिलाना। विकास की परियोजना पर फिजुल खर्ची को रोकना था। स्थानीय लोगों को रोजगार और आवास दिलाना आदि ।


14. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश क्या है? (What is Direct Foreign Investment ?)

उत्तर ⇒व्यापार उद्योग के क्षेत्र में विदेशी कम्पनियों को आमंत्रित कर प्रत्यक्ष तौर पर अपना उद्योग स्थापित करना ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है। इस प्रकार से व्यापार में मुनाफा की उम्मीद को ज्यादा रखा जाता है जिससे आर्थिक विकास में सहायता प्रदान होती है।


15. 1989 ई० के बाद की अवधि में भारतीय राजनीति के मुख्य मुद्दे क्या रहे हैं? (What are the main points of Indian politics after 1989 ? )

उत्तर ⇒ 1989 ई० के बाद की अवधि में भारतीय राजनीति के मुख्य मुद्दे

(i) राजनीतिक दलों में आपसी जुड़ाव एवं गठबंधन कर सरकार बनाना ।

(ii) एकदलीय प्रभुत्व को समाप्त करना ।

(iii) क्षेत्रीय एवं छोटी-छोटी राजनीतिक दलों का उदय

(iv) जाति एवं समुदाय से संबंधित संगठनों का विकास

12th Political Science Question paper


16. विश्व बैंक के प्रमुख कार्यों का वर्णन करें । (Discuss the main functions of World Bank.)

उत्तर ⇒ द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद नई विश्वव्यवस्था का आगमन हुआ । एक ओर व्यापक क्षति होने के कारण देशों की हालत दयनीय हो गई तो दूसरी ओर नये स्वतंत्र राज्यों का उदय हुआ, जिनके पास संसाधनों की कमी थी । इन देशों के पुनरुद्धार के लिए 1965 में विश्वबैंक की स्थापना की गई, जिसका मुख्यालय वाशिंगटन में है । इसके निम्नलिखित कार्य हैं

(i) विकासशील देशों को वित्तीय सहायता तथा ऋण देना,

(ii) इन्हें रचनात्मक आर्थिक विकास के लिए तकनीकी सहायता देना,

(iii) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में संतुलन बनाये रखना,

(iv) पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण को लागू करना ।


17. भारत ने गुट निरपेक्षता की नीति क्यों अपनाई ? (Why India adopted non-alignment policy ?)

उत्तर ⇒ भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के समय विश्व दो प्रतिद्वन्द्वी गुटों में विभक्त था । दोनों के बीच शीतयुद्ध जारी था। दोनों ही गुट सैनिक संगठनों को बढ़ावा दे रहे थे। विश्व युद्ध की स्थिति बनी हुई थी । भारत के समक्ष दो ही विकल्प थे कि या तो किसी एक गुट में शामिल होकर दूसरे की दुश्मनी मोल ले या दोनों ही गुटों के प्रति निरपेक्षता की स्थिति बनाये रखते हुए स्वतंत्र विदेश नीति का अवलम्बन करे । भारत ने दूसरी नीति को अपनाया, जो संप्रभुता संपन्न के राष्ट्र अनुकूल था । गुट निरपेक्षता का अर्थ विश्व राजनीति से तटस्थता नहीं था, बल्कि स्वतंत्र विदेश नीति को अपनाना था । भारत की गुट निरपेक्षता की नीति तृतीय विश्व के देशों के लिए आंदोलन बन गई ।


18. एक दलीय व्यवस्था से आप क्या समझते हैं? (What do you mean by one party system ? )

उत्तर ⇒ जिस राजनीतिक व्यवस्था में केवल एक राजनीतिक दल हो उसे एक दलीय व्यवस्था कहा जाता है। विश्व में सिर्फ भारत ही एक मात्र ऐसा देश नहीं है जो एक दल के प्रभुत्व से गुज़रा हो । विश्व के अनेक देशों में एक दल का शासन एवं प्रभुत्व रहा है। लेकिन इन देशों में एक दलीय प्रभुत्व और स्वतंत्रता के बाद भारत में एक दलीय कांग्रेस के प्रभुत्व के बीच एक बड़ा भारी अंतर है। विश्व के अन्य देशों में एक दल का प्रभुत्व लोकतंत्र के मूल्य पर स्थापित हुआ है।


19. निषेधाधिकार से क्या अभिप्राय है? (What is meant by prohibition ?)

उत्तर ⇒ सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य होते हैं। इनमें 5 स्थायी और तथा 10 अस्थायी सदस्य होते हैं। प्रक्रिया संबंधी विषयों पर कोई निर्णय तभी लिया जाएगा जब 15 में से 9 सदस्यों के सकारात्मक मत होंगे परन्तु अन्य महत्वपूर्ण मामलों में जिनमें आर्थिक या सैनिक कार्यवाही शामिल है किसी निर्णय के लिए पाँचों स्थायी सदस्यों का मत भी अनिवार्य है। इस प्रकार किसी भी स्थायी सदस्य का नकारात्मक मत होने की स्थिति में सुरक्षा परिषद् कोई सक्षम कार्यवाही नहीं कर सकेगी। इसी को निषेधात्मक (Veto) कहा गया है।


20. बहुभ्रुवीय विश्व से आप क्या समझते हैं?(What do you understand by multipolar world?)

उत्तर ⇒ बहुध्रुवीय विश्व का अर्थ है विश्व स्तर पर शांति संतुलन के मान्यता के अनुसार दो या दो से अधिक महाशक्तियों के मध्य शक्ति केन्द्रीत हो । 18वीं एवं 19वीं शताब्दी में शक्तियों मुल केन्द्र के रूप में ब्रिटेन, फ्रांस, रूस आदि देशों को जाना जाता था। नई विश्व व्यवस्था शीत युद्धोत्तर विश्व में बहुध्रुवीय शक्ति संतुलन भी विद्यमान है। जैसे अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, भारत एवं चीन ।


21. भारत में दलित राजनीति के मुख्य तत्त्व बताएँ । (Enumerate the main elements of Dalit Politics in India.)

उत्तर ⇒ भारत में दलित राजनीति के मुख्य तत्त्व है— (i) जाति, (ii) व्यक्तिवाद, (iii) अवसरवाद, (iv) सिद्धान्तहीनता, (v) शोषण, (vi) अधिनायकवाद

Political Science Ka Subjective 


12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – I12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – II12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – III12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – IV12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – V12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VI12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VII12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VIII12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – IX12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
8Hindi 100 MarksClick Here
9English 100 MarksClick Here
1012th Arts All Chapter Mock TestClick Here

Leave a Comment