12th Biology Exam Question Answer 2024 | Class 12th Biology Exam Question In Hindi

12th Biology Exam Question Answer :- दोस्तों यदि आप Class 12th Biology Exam Question In Hindi की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Biology Chapter 14 Subjective Question दिया गया है जो आपके Biology 12th Ka  Question And Answer के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th Biology MCQ Question Hindi


12th Biology Exam Question Answer 2024

1.अपघटन की दर को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में लिखें।

उत्तर अपघटन की दर को प्रभावित करने वाले मुख्यतः दो कारक

(i) जलवायु – अधिक तापमान (> 25°C) तथा आर्द्र जलवायु में अपरद में यह नमी का अपघटन तीव्रता से होता है। किन्तु निम्न तापमान (< 10°C) की प्रचुरता के बावजूद क्षीण हो जाती है।” उच्च अक्षांश या ऊँचाई वाले प्रदेशों में अपरद के अपघटन की क्रिया में कई वर्ष लग सकते हैं।

 (ii) अपरद का रासायनिक गुण – अपरद में लिग्नीन, काइटीन जैसे पदार्थों की प्रचुरता अपघटन की दर में कमी लाती हैं।


2.पारिस्थितिकी में ऊर्जा के प्रवाह के बारे में लिखें।

उत्तर पारिस्थितिकी तंत्र में खाद्य ऊर्जा का एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर से स्थानांतरण के समय, ऊष्मा के रूप में क्षय तथा हास होता है।

             अनुकूल पारिस्थितिकी अवस्था के अंतर्गत, आपतित सौर विकिरण का सिर्फ 1 5% या प्रकाश-संश्लेषण हेतु क्रियाशील सौर विकिरण का 2-10% ही वस्तुतः उत्पादकों द्वारा ग्रहण किया जाता है। श्वसन के दौरान उत्पादक इस ऊर्जा का उपयोग करते हैं जिससे वास्तविक अर्जित ऊर्जा (वास्तविक उत्पादकता) घटकर केवल सीधी पूर्ण विकिरण का 0.8-4% रह जाती है।

           उत्पादकों के इस वास्तविक उत्पादकता का उपयोग दूसरे पोषण स्तर द्वारा होता है।

 पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एक दिशा में होता है अर्थात् उत्पादक से उपभोक्ता की और प्रत्येक पोषण स्तर में ऊर्जा प्रवाह की मात्रा घटती जाती है। औसतन विभिन्न पारिस्थितिक तंत्र में एक पोषण स्तर से दूसरे स्तर में ऊर्जा प्रवाह करीब 10% होता है।


3.पारिस्थितिक नाइट्रोजन चक्रण के संदर्भ में प्रमुख तथ्यों को लिखें।

उत्तर वायुमंडल में उपस्थित 78% नाइट्रोजन चक्र में प्रवेश, विभिन्न स्वतंत्र तथा सहजीवी नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्म जीवाणुओं यथा एजेटोबैक्टर क्लोस्ट्रीडियम, राइजोबियम द्वारा होता है। सभी नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्म जीवाणु नाइट्रोजन एंजाइम की सहायता से यौगिकीकरण करते हैं। यह एंजाइम 2 की अनुपस्थिति में कार्य करता है।

                                          नाइट्रोजन चक्र में जीवाणुओं की भूमिका बहुत ही विस्तृत तथा जटिल है।


4.पारिस्थितिक पिरामिड क्या है ? उदाहरण दें।

उत्तर एक पारिस्थितिक तंत्र में जीवों की संख्या, जीवभार तथा ऊर्जा के आधार पर विभिन्न संबंधों का आलेखी निरूपण पारिस्थितिक पिरामिड कहलाता है।

उदाहरण- घास के मैदान में पारिस्थितिक पिरामिड\


5.ऊर्जा प्रवाह के दो नियम कौन-कौन से हैं ?

उत्तर उष्मागतिकी के प्रथम नियम के अनुसार सौर ऊर्जा, भोजन ऊर्जा तथा ऊष्मा ऊर्जा के रूप में परिवर्तित हो सकती है तथा द्वितीय नियमानुसार ऊर्जा का स्वतः स्थानांतरण तब तक नहीं होता जब तक कि ऊर्जा का पतन या क्षय किसी ऊर्जा के केन्द्र से विखंडित न हो।


6.पारितंत्र में कितने प्रकार के पिरामिडों का निर्माण हो सकता है ?. उदाहरण सहित लिखें।

उत्तर  

(i) संख्या का पिरामिड तालाव पारितंत्र – जिसमें उत्पादक सबसे अधिक तथा उपभोक्ता उत्तरोत्तर कम होते जाते हैं। (ii) जैवभार का पिरामिड-वन पारितंत्र – जिसमें उत्पादकों का भार अधिक तथा उपभोक्ता क्रमशः कम जैवभार वाले होते जाते हैं।

(iii) ऊर्जा पिरामिड- हमेशा ऊर्ध्वाधर जो क्रमशः अगले पोषण स्तर में कम होता जाता है.


7.पारितंत्र में अपघटकों की महत्ता का उल्लेख करें

उत्तर पारितंत्र में अपघटक जटिल कार्बनिक का CO2 जल तथा अकार्बनिक पोषक तत्वों में अपघटन करते हैं। ये अकार्बनिक पदार्थ उत्पादन प्रक्रिया को जारी रखने के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं। यदि पारितंत्र में अपघटक न हो तो उत्पादन प्रक्रिया बंद हो जाएगी और अन्ततः संपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।


8.संख्याओं के प्रतिलोपित पिरामिड का उदाहरण दें।

उत्तर एक वृक्ष पर अनेक प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं तथा उसके ऊपर अनेक परजीवी यथा जुएँ गहरे जल तंत्र आदि द्वितीयक उपभोक्ता होते हैं। यदि इनकी संख्याओं के आधार पर एक पिरामिड की रचना करें तो यह उल्टी या प्रतिलोपित होगी

Class 12 Biology MCQ Question 2024 in Hindi


9.फॉस्फोरस चक्र के मुख्य अभिलक्षणों को बताएँ

उत्तर शैल तथा प्राकृतिक फॉस्फेट भंडार, फॉस्फोरस के मुख्य स्रोत हैं। सीलीय पारितंत्र में फॉस्फोरस, फॉस्फोरस युक्त खनिजों के अपक्षयन के फलस्वरूप प्रवेश करते हैं। मृदा में यह आर्थोफॉस्फेट के रूप में घुले रहते हैं।


10.ऐसे दो कारकों के नाम लिखें जो मेजर वायोम के निर्माण में मदद करते हैं?

उत्तर क्षेत्रों की भिन्न-भिन्न भौगोलिक दशाएँ तथा वहाँ की जलवायु यह दो मुख्य कारक होते हैं जो किसी स्थान विशेष के जीवोम क्षेत्र को एक दूसरे से अलग करते हैं जैसे— उष्ण कटिबन्धीय, शीतोष्ण कटिबन्धीय, दलदलीय आदि क्षेत्र ।

11. विभिन्न अवस्थाओं को चुनकर पारितंत्र में अपघटन प्रक्रिया में उनकी भूमिका लिखें।

उत्तर किसी पारितंत्र में अपघटन की प्रक्रिया निम्न कारणों से होती है—

(a) निर्वनीकरण औद्योगिक विकास, शहरीकरण एवं तीव्र जनसंख्या वृद्धि के कारण वनों की अंधाधुंध कटाई हुई है। इस कारण बहुत से पादपों, जीव जन्तुओं एवं सूक्ष्मजीवियों का ह्रास हुआ जिससे पारितंत्र विघटित हो रहा है।

(b) पर्यावरण प्रदूषण मानवों, रोडियोधर्मी किरणों ने हर प्रकार से पारितंत्र का संतुलन नष्ट किया है जिससे वहाँ के पादप, जीव जन्तुओं का नाश हुआ, बहुत सारी बीमारियाँ बढ़ी और संतुलित पारितंत्र विघटित हो गया है।

(c) प्राकृतिक आवासों का ह्रास—वन, तालाब, नदियाँ, घास के मैदान आदि के समाप्त या नष्ट होने से पूरा पारितंत्र असंतुलित होकर अपघटन की ओर अग्रसर हो रहा है।


12.कार्बन-चक्र प्रकृति में एक बायोजियोकेमिकल घटना है। विवेचन करें अथवा, किसी पारिस्थितिकी तंत्र में कार्बन-चक्र का वर्णन करें

उत्तर कार्बन एक महत्त्वपूर्ण पोषक तत्त्व है जो जीवमण्डल में गैस, तरल या ठोस के रूप में पाया जाता है। मनुष्य और जन्तु श्वसन द्वारा वायुमण्डल से ऑक्सीजन लेते हैं तथा कार्बन डाई ऑक्साइड मुक्त करते हैं जो वायुमण्डल में मिल जाता है। हरे पौधे कार्बन डाई ऑक्साइड को लेकर भोज्य पदार्थ के रूप में कार्बोहाइड्रेट बनाते हैं। यह कार्बोहाइड्रेट मिटित कर पुनः CO2 बनाता है और वायुमण्डल में मिल जाता है। मृत पौधे और जन्तु भी CO2 में विघटित होते हैं तथा कोयला, पेट्रोल, गैस आदि के जलने से भी CO2 निकलती है। वायुमण्डल में यह CO2 मिल जाती है तथा पुनः हरे पौधे द्वारा भोजन निर्माण में ली जाती है। इस प्रकार कार्बन डाई ऑक्साइड बायोजियोकेमिकल चक्र है जिससे कार्बन वायुमण्डल में रहता है तथा कार्बन चक्र पूरा होता है।


13.पारिस्थितिक अनुक्रमण (Ecological Succession) से आप क्या समझते हैं? अग्रणी एवं चरम समुदाय के बीच अंतर स्पष्ट करें।

उत्तर पारिस्थतिकी अनुक्रमण में एक समुदाय दूसरे से विस्थापित होता रहता है तबतक कि चरम समुदाय का निर्माण नहीं हो जाता। यह एक खास क्रम एवं अनुक्रम में होता है। अग्रणी समुदाय नग्न क्षेत्रों में पारिस्थितिकी अनुक्रमण को शुरू करता है। यह अवस्था अन्य क्रमक स्टेज के लिए उपयुक्त है। चरम समुदाय अनुक्रमण के अंतिम अवस्था में स्थापित होता है।

14.भोजन श्रृंखला (Food Chain) क्या है? एक मैदानी पारिस्थितिकी तंत्र के दो आहार श्रृंखलाओं के जीवों का नाम लिखें।

उत्तर यह एक पोषक स्तर से दूसरे में भोजन का स्थानान्तरण है। यह खाने वाले एवं खाये जाने वाले के रिश्तों को दर्शाता है। यह दो प्रकार का होता है :

ब्रेजिंग भोजन श्रृंखला – यह हरे पौधों से शुरुआत करता है। जैसे—घास — चूहा – साँप – बाज

डेट्राइट्स भोजन श्रृंखला – यह सड़े गले पदार्थों से शुरू होता है।जैसे— डेट्राइट्स-कीट-मछलियाँ ।

15.वायुमंडल में नाइट्रोजन स्थिरीकरण के बारे में संक्षेप में लिखें। अथवा, नाइट्रोजन चक्र क्या है ?

उत्तर वायुमंडल में उपस्थित आण्विक नाइट्रोजन का किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव-भार, डेट्रिटस एवं ह्यूमस में संचरण फिर यहाँ से वायुमंडल में संचरण जो जैविक क्रियाविधि द्वारा चक्रिक रूप में पूर्ण होता हो, नाइट्रोजन चक्र कहलाता है। यह परिघटना अनेक स्वतंत्रजीवी एवं सिमबायोटिक नाइट्रोजन स्थिरीकारक माइक्रोब्स द्वारा सम्पन्न होता है।

16. एक परिस्थितिकी तंत्र से आप क्या समझते हैं?

उत्तर जीवों के समूह जो पारस्परिक क्रियाएँ करते हैं तथा वातावरण के साथ भी क्रियाएँ करते हैं, उसे पारिस्थतिक तंत्र कहा जाता है।

Class 12th Biology Exam Question


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
Class 12th Biology – Objective 
1जीवधारियों में जननClick Here
2पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजननClick Here
3मानव प्रजननClick Here
4जनन स्वास्थ्यClick Here
5वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांतClick Here
6वंशागति का आणविक आधारClick Here
7विकासClick Here
8मानव स्वास्थ्य एवं रोगClick Here
9खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपायClick Here
10मानव कल्याण में सूक्ष्मजीवClick Here
11जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया हैClick Here
12जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोगClick Here
13जीव एवं समष्टियाClick Here
14परिस्थितिक तंत्रClick Here
15जैव विविधता एवं संरक्षणClick Here
16पर्यावरण मुद्देClick Here

Leave a Comment