Bihar Board 12th Sociology Model Paper 2024 PDF Download : दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर इंटर परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 12th Ka Sociology Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App
यहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।
Bihar board 12th Sociology Model Paper 2024 PDF Download
1. निम्न में से कौन सा हिन्दू विवाह का उद्देश्य है-
(A) धार्मिक कर्तव्य
(B) पुत्र प्राप्ति
(C) रति
(D) इनमें से सभी
2. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है?
(A) डॉक्टर
(B) शिक्षक
(C) ब्राह्मण
(D) वकील
3. इनमें से कौन जाति व्यवस्था की देन है?
(A) शोषण
(B) असमानता
(C) जातिवाद
(D) इनमें से सभी
4. मॉर्गन ने नातेदारी संज्ञाओं के कितने प्रकारों का उल्लेख किया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
5. निम्नलिखित में से शिकार एवं खाद्य संग्रहण जनजाति समूह है
(A) कुकी
(D) गॉड
(B) मुण्डा
(C) भील
6. जनजातियों को “पिछड़े हिन्दू’ कहकर किस समाजशास्त्री ने सम्बोधित किया है?
(A) आर.के. मुखर्जी
(B) जी.एस. घुरये
(C) आर०के० ब्राउन
(D) एस.सी. दुबे
7. प्रभुजाति की अवधारणा देन है
(A) पी.एन. प्रभु की
(B) मजूमदार की
(C) रिजले की
(D) श्रीनिवास की
8. कौन समस्या जनजातीय जीवन से सम्बन्धित नहीं है?
(A) छूआछूत
(B) युवा आवासशाला
(C) जाति संस्तरण का विकास
(D) भूमि निष्कासन
9.द्विचर प्रतिकूलता का सिद्धान्त’ दिया है
(A) एस-सी. दुबे
(B) एम.एन. श्रीनिवास
(C) आन्द्रे ताई
(D) लुई ड्यूमों
10. नातेदारी की कितनी श्रेणियां होती है?
(A) दो
(B) तीन
(D) पाँच
(C) चार
Bihar board 12th Sociology Model Paper 2024 PDF Download
11. ‘दादी’ नातेदारी की किस श्रेणी के अन्तर्गत आती है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
bseb 12th model paper 202
12. निम्न में से कौन जाति नहीं है?
(A) ब्राह्मण
(B) शूद्र
(C) कुशवाहा
(D) रविदास
13. हिन्दू विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की मांग की जाती है?
(A) दैव विवाह
(B) ब्रह्म विवाह
(C) आर्ष विवाह
(D) प्रजापत्य विवाह
14. हिन्दू विवाह का कौन-सा प्रकार परस्पर प्रेम पर आधारित है?
(A) गंधर्व
(B) प्रजापत्य
(C) असुर
(D) राक्षस
15. एक वस्तु से दूसरी वस्तु के प्रत्यक्ष विनिमय को ही वस्तु-विनिमय कहते हैं। यह कथन किसका है?
(A) मार्शल
(B) चॉमस
(C) एडम स्मिथ
(D) ब्लेयर
16. ग्रामीण भारत में ‘वस्तु-विनिमय’ पर आधारित अर्थव्यवस्था को किस नाम से जाना जाता है?
(A) सती प्रथा
(B) प्रजापत्य
(C) जौहर प्रथा
(D) ये सभी
17. किस वर्ष बाल श्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाई गई?
(A) 1986
(B) 1991
(C) 1918
(D) 1922
18. निम्न में से किन्हें किसी एक जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है?
(A) राष्ट्रपति
(B) अनुसूचित जाति आयुक्त
(C) राज्यपाल
(D) केन्द्रीय मंत्रीमंडल
19. सूचना अधिकार अधिनियम (RTI) कब पारित किया गया?.
(A) 8 जून, 2002
(B) 12 जून, 2002
(C) 2 जून, 2001
(D) 10 जून 2007
20. भारत के किस प्रांत में हिन्दू अल्पसंख्यक है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) केरल
Bihar board 12th Sociology Model Paper 2024 PDF Download
21. हिन्दू विवाह अधिनियम पारित हुआ—
(A) 1920 ई. में
(B) 1921 ई. में
(C) 1922 ई. में
(D) 1976 ई. में
22.’मेहर’ शब्द किस धर्म से संबंधित है?
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) सिक्ख
(D) इनमें से कोई नहीं
23. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिन्दू हैं?
(A) 79,8%
(B) 88.12%
(C) 77.92%
(D) 66.12%
24. भारत में अनुसूचित जातियों जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान संविधान के किस धारा में किया गया है?
(A) धारा-2
(B) धारा-79
(C) धारा-69
(D) धारा-0
25. किस धर्म में विवाह को एक संविदा माना जाता है?
(A) हिन्दू
(B) इस्लाम
(C) सिख
(D) पारसी
26. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई?
(A) 1972
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1918
Bihar Board Sociology Model Paper 12th
27. निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है?
(A) बालश्रम
(B) भ्रष्टाचार
(C) तस्करी
(D) आधुनिकीकरण
28. निम्न में से स्वरूपात्मक सम्प्रदाय के प्रतिनिधि कौन हैं?
(A) जार्ज सिमेल
(B) सोरोकिन
(C) दुखम
(D) हॉबहाउस
29. क्षेत्रवाद की समस्या का मूल कारण है
(A) आर्थिक भिन्नता
(B) सांस्कृतिक भिन्नता
(C) जैविकीय भिन्नता
(D) नैतिक भिन्नता
30. भाषा के आधार पर आंध्र प्रदेश की स्थापना कब हुई?
(A) 1922 ई० में
(B) 192 ई. में
(C) 1922 ई. में
(D) 1921 ई० में
Bihar Board Class 12th Sociology Objective 2024
12th Sociology Objective ( भाग- A ) भारतीय समाज | |
UNIT – I | भारतीय समाज की संरचना |
UNIT – II | सामाजिक संस्था निरंतरता एवं परिवर्तन |
UNIT – III | सामाजिक समानता एवं बहिष्करण |
UNIT – IV | विभिन्नता में एकता की चुनौतियां |
UNIT – V | परियोजना कार्य |
BSEB Class 12th Sociology Objective Question 2024
भाग- B ⇒ भारत में परिवर्तन एवं विकास | |
UNIT – VI | भारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया |
UNIT – VII | सामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था |
UNIT – VIII | सामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था |
UNIT – IX | सामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र |
UNIT – X | सामाजिक आंदोलन |