Bihar board 12th Political Science Objective Question 2024 | 12th Political Science ka Objective Question

Bihar board 12th Political Science Objective Question 2024 : दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर इंटर परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 12th Ka Political Science Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App

यहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।


Bihar board 12th Political Science Objective Question 2024

51. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है?

(A) अनुच्छेद-115

(B) अनुच्छेद-183

(C) अनुच्छेद-221

(D) अनुच्छेद-249 

View Answer
(D) अनुच्छेद-249 


52. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है

(A) अनुच्छेद-370 में

(B) अनुच्छेद-368 में

(C) अनुच्छेद-356 में

(D) अनुच्छेद-352 में

View Answer
(B) अनुच्छेद-368 में


53. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या-

(A) 552 हो सकती है

(B) 545 हो सकती है

(C) 525 हो सकती है

(D) 550 हो सकती है

View Answer
(A) 552 हो सकती है


54. लोक लेखा समिति में होते है

(A) केवल लोकसभा के सदस्य

(B) केवल राज्यसभा के सदस्य

(C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से 

(D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से

View Answer
(C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से 


55. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है-

(A) राज्यों के पास

(B) केन्द्र एवं राज्यों के पास

(C) केन्द्र के पास

(D) किसी के पास नहीं

View Answer
(C) केन्द्र के पास


56. भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है?

(A) निश्चित निवास

(B) विवाह

(C) सरकारी सेवा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) निश्चित निवास


57. भारत के संविधान में पहला संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ ?

(A) 1951

(B) 1952

(C) 1953

(D) 1954

View Answer
(A) 1951


58. नगर निगम स्थापित होने के लिए कम से कम कितनी जनसंख्या आवश्यक है ?

(A) 3 लाख से अधिक

(B) 4 लाख से अधिक

(C) 5 लाख से अधिक

(D) 7 लाख से अधिक

View Answer
(A) 3 लाख से अधिक


59. संविधान के किस संशोधन द्वारा मौलिक कर्त्तव्यों को जोड़ा गया ?

(A) 1951 का पहला संविधान संशोधन

(B) 1971 का 24वाँ संविधान संशोधन

(C) 1976 का 42वाँ संविधान संशोधन

(D) 1978 का 44वाँ संविधान संशोधन

View Answer
(C) 1976 का 42वाँ संविधान संशोधन


60. भारतीय राजनीतिक दलीय व्यवस्था को किस श्रेणी में रखा गया है?

(A) एक दलीय व्यवस्था

(B) द्विदलीय व्यवस्था

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) एकल दल प्रभुत्व व्यवस्था

View Answer
(C) बहुदलीय व्यवस्था


Bihar board 12th Political Science Objective Question 2024

61. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने समाज के समाजवादी प्रतिमान के बारे में कब संकल्प लिया?

(A) 1948 के जयपुर अधिवेशन में

(B) 1955 के अवाड़ी अधिवेशन में

(C) 1960 के बंगलौर अधिवेशन में

(D) 1964 के भुवनेश्वर अधिवेशन में

View Answer
(B) 1955 के अवाड़ी अधिवेशन में


62. धारा 370 का सम्बन्ध किस प्रदेश से है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) उत्तराखण्ड

(D) जम्मू और कश्मीर

View Answer
(D) जम्मू और कश्मीर


63. भारत में वर्तमान में कितने राष्ट्रीय दल हैं?”

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

View Answer
(D) 7


64. 26 जनवरी को हम मनाते हैं-

(A) गणतन्त्र दिवस के रूप में

(B) स्वतन्त्रता दिवस के रूप में

(C) शिक्षक दिवस के रूप में

(D) झण्डा दिवस के रूप में

View Answer
(A) गणतन्त्र दिवस के रूप में


65. जवाहरलाल नेहरू का देहान्त कब हुआ ?

(A) 27 मई, 1964 को

(B) 30 मई, 1964 को 

(C) 27 मई, 1960 को

(D) 28 मई, 1968 को

View Answer
(A) 27 मई, 1964 को


66. “ भारत विविधता में एकता का देश है।” किसने कहा ?

(A) गाँधी जी

(B) नेहरू जी

(C) सुभाषचन्द्र बोस भारतीय संविधान का

(D) सरदार पटेल

View Answer
(B) नेहरू जी


67. कौन सा अनुच्छेद निर्वाचन के लिए प्रावधान  करता है?

(A) अनुच्छेद-320 

(B) अनुच्छेद-321

(C) अनुच्छेद- 322

(D) अनुच्छेद-324

View Answer
(D) अनुच्छेद-324


68. 1930 में गाँधीजी ने किस आंदोलन की शुरुआत की थी?

(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(B) भारत छोड़ो आंदोलन

(C) स्वराज आंदोलन

(D) असहयोग आंदोलन

View Answer
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन


69. भारतीय अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं?

(A) निजी अर्थव्यवस्था को

(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को 

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था को

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था को 


70. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?

(A) नीति आयोग 

(B) वित्त आयोग

(C) संघ लोक सेवा आयोग

(D) चुनाव आयोग

View Answer
(A) नीति आयोग  


Bihar board 12th Political Science Objective Question 2024

71. किसने नए आर्थिक हितों को उभारा ?

(A) निजी क्षेत्र ने

(B) सार्वजनिक क्षेत्र ने ने 

(C) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र

(D) इन सभी ने

View Answer
(B) सार्वजनिक क्षेत्र ने ने 


72. किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ’ को विशेष स्थान दिया गया ?

(A) पहले योजना (1956-61)

(B) तीसरी योजना (1961-66)

(C) पाँचवी योजना (1974-79)

(D) छठी योजना (1980-85 )

View Answer
(C) पाँचवी योजना (1974-79)


73. भारत में वित्तीय वर्ष होता है-

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक

(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त

View Answer
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक


74. भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है?

(A) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष 

(C) 40 वर्ष 

(D) 45 वर्ष

View Answer
(B) 35 वर्ष 


75. भारत-चीन युद्ध किस वर्ष हुआ

(A) 1971 ई. में

(B) 1982 ई. में

(C) 1972 ई. में

(D) 1962 ई. में

View Answer
(D) 1962 ई. में

 


Class 12th Political Science Objective Question 2024 

भाग – A  स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति  OBJECTIVE 
 UNIT – IPolitical Science Chapter – 1
 UNIT – IIPolitical Science Chapter – 2
UNIT – IIIPolitical Science Chapter – 3
 UNIT – IVPolitical Science Chapter – 4
 UNIT – V Political Science Chapter – 5
 UNIT – VIPolitical Science Chapter – 6
 UNIT – VIIPolitical Science Chapter – 7
 UNIT – VIIIPolitical Science Chapter – 8
 UNIT – IXPolitical Science Chapter – 9
 UNIT – XPolitical Science Chapter – 10

Bihar Board 12th Political Science Objective & Subjective, BSEB 12th Political Science Objective and Subjective Question


भाग – B  स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति OBJECTIVE 
 UNIT – IPolitical Science Chapter – 1
 UNIT – IIPolitical Science Chapter – 2
 UNIT – IIIPolitical Science Chapter – 3
 UNIT – IVPolitical Science Chapter – 4
 UNIT – V Political Science Chapter – 5
 UNIT – VIPolitical Science Chapter – 6
 UNIT – VIIPolitical Science Chapter – 7
 UNIT – VIIIPolitical Science Chapter – 8
 UNIT – IXPolitical Science Chapter – 9

Leave a Comment