Bihar board 12th Political Science Model Paper 2024 PDF Download |

Bihar board 12th Political Science Model Paper 2024 PDF Download : दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर इंटर परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 12th Ka Political Science Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App

यहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।


Bihar board 12th Political Science Model Paper 2024 PDF Download

1. किस देश ने सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया?

(A) यू० एस० ए०

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) चीन

View Answer
(C) रूस


2. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है?

(A) महासभा

(B) सुरक्षा परिषद्

(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

(D) यूनिसेफ

View Answer
(D) यूनिसेफ


3. भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ ?

(A) 1973 ई. में

(B) 1974 ई. में

(C) 1975 ई० में

(D) 1976 ई. में

View Answer
(B) 1974 ई. में


4. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में किस व्यवस्था को स्थान दिया गया है?

(A) सत्ता का सन्तुलन

(B) शान्ति स्थापना

(C) शान्ति निर्माण

(D) सामूहिक सुरक्षा

View Answer
(D) सामूहिक सुरक्षा


5. संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान निःशस्त्रीकरण आयोग कब बना?

(A) 1945 में

(B) 1952 में

(C) 1960 में

(D) 1965 में

View Answer
(B) 1952 में


6.पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबसे पहला अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ ?

(A) रियो डी जेनरों में

(B) क्योटो में में

(C) स्टॉकहोम में

(D) न्यूयार्क

View Answer
(C) स्टॉकहोम में


7 . चिपको आन्दोलन का उद्देश्य था कि-

(A) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए।

(B) विषैली गैसों के उत्सर्जन को सीमित किया जाए।

(C) टेहरी बाँध की ऊंचाई अधिक न हो।

(D) विस्थापित लोगों का पुनर्वास किया जाए।

View Answer
(A) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए। 


8. पहला पर्यावरण शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(A) जेनेवा में

(B) वियना में

(C) मॉण्ट्रियल में

(D) क्योटो में में

View Answer
(D) क्योटो में में


9. भूमण्डलीकरण किस विचारधारा पर टिका है?

(A) समाजवाद

(B) साम्यवाद

(C) अराजकतावाद

(D) उदारवाद

View Answer
(D) उदारवाद


10. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की थी?

(A) मनमोहन सिंह

(B) नरसिम्हा राव 

(C) राजीव गाँधी

(D) बी.पी. सिंह

View Answer
(B) नरसिम्हा राव 


Bihar board 12th Political Science Model Paper 2024 PDF Download

11. “गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे? 

(A) पूर्वी क्षेत्र

(B) पश्चिमी क्षेत्र

(C) उत्तरी क्षेत्र

(D) दक्षिणी क्षेत्र

View Answer
(B) पश्चिमी क्षेत्र


12. भूमण्डलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ?

(A) 1990 के दशक में

(B) 1970 के दशक में

(C) 1960 के दशक में

(D) 1980 के दशक में

View Answer
(A) 1990 के दशक में


13. अमेरिका का पता किसने लगाया?

(A) मैगलन

(B) वास्कोडिगामा

(C) कोलंबस

(D) हेनरी

View Answer
(C) कोलंबस


14. अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की स्थापना किसने की ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) सहजानंद सरस्वती 

(C) सरदार पटेल

(D) चौधरी चरण सिंह

View Answer
(B) सहजानंद सरस्वती 


15. विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए होता है?

(A) 3 वर्ष 

(B) 6 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 7 वर्ष

View Answer
(B) 6 वर्ष


16. निम्नलिखित में कौन-सा अधिकार अन्तःकरण की स्वतंत्रता पर  बल देता है?

(A) सामाजिक अधिकार

(B) राजनीतिक अधिकार

(C) आर्थिक अधिकार

(D) नैतिक अधिकार

View Answer
(D) नैतिक अधिकार


17. भारतीय संसद के उच्च अथवा द्वितीय सदन का क्या नाम है?

(A) लोक सभा

(B) राज्य सभा

(C) विधान परिषद्

(D) सर्वोच्च न्यायालय

View Answer
(B) राज्य सभा


18. बिहार विधान परिषद् में सदस्यों की कितनी संख्या होती है? 

(A) 287 

(B) 95

(C) 243

(D) 75

View Answer
(D) 75


19. भारतीय न्यायपालिका का शीर्ष न्यायालय कौन है?

(A) उच्च न्यायालय

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) जिला न्यायालय

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) सर्वोच्च न्यायालय


20. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन सम्बन्धित है-

(A) ग्राम पंचायत से

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) नगरपालिका से

(D) नगर निगम से

View Answer
(B) सर्वोच्च न्यायालय


21. संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है?

(A) अंग्रेजी

(B) उर्दू

(C) हिन्दी

(D) हिन्दुस्तानी

View Answer
(C) हिन्दी


22. कौन संविधान संशोधन शहरी स्थानीय शासन से जुड़ा है?

(A) 75वाँ

(C) 73वाँ

(B) 74वाँ

(D) 72बाँ

View Answer
(B) 74वाँ


23. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?

(A) 1905 ई. में

(B) 1906 ई० में

(C) 1907 ई० में

(D) 1908 ई० में

View Answer
(B) 1906 ई० में


24. किस आन्दोलन ने आन्ध्र प्रदेश के लिए स्वायत्त प्रदेश की माँग की थी?

(A) तेलंगाना आन्दोलन

(B) विशाल आन्ध्र आन्दोलन 

(C) रेड रिबन आन्दोलन

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) विशाल आन्ध्र आन्दोलन 


25. संविधान की प्रस्तावना में बन्धुता का आदर्श क्यों रखा गया ?

(A) सामाजिक विकास हेतु

(B) सामाजिक न्याय हेतु

(C) स्वतन्त्रता हेतु

(D) राष्ट्रीय एकता हेतु

View Answer
(D) राष्ट्रीय एकता हेतु


Class 12th Political Science Objective Question 2024 

भाग – A  स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति  OBJECTIVE 
 UNIT – IPolitical Science Chapter – 1
 UNIT – IIPolitical Science Chapter – 2
UNIT – IIIPolitical Science Chapter – 3
 UNIT – IVPolitical Science Chapter – 4
 UNIT – V Political Science Chapter – 5
 UNIT – VIPolitical Science Chapter – 6
 UNIT – VIIPolitical Science Chapter – 7
 UNIT – VIIIPolitical Science Chapter – 8
 UNIT – IXPolitical Science Chapter – 9
 UNIT – XPolitical Science Chapter – 10

Bihar Board 12th Political Science Objective & Subjective, BSEB 12th Political Science Objective and Subjective Question


भाग – B  स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति OBJECTIVE 
 UNIT – IPolitical Science Chapter – 1
 UNIT – IIPolitical Science Chapter – 2
 UNIT – IIIPolitical Science Chapter – 3
 UNIT – IVPolitical Science Chapter – 4
 UNIT – V Political Science Chapter – 5
 UNIT – VIPolitical Science Chapter – 6
 UNIT – VIIPolitical Science Chapter – 7
 UNIT – VIIIPolitical Science Chapter – 8
 UNIT – IXPolitical Science Chapter – 9

Leave a Comment