BSEB Class 10th Science Guess Question : मैट्रिक परीक्षा साइंस वायरल प्रश्न जल्दी देखें

BSEB Class 10th Science Guess Question :- यहां पर विज्ञान ( Science ) का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है यदि आप मैट्रिक परीक्षा दे रहे हैं और कल विज्ञान विषय की परीक्षा है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board Matric Exam 2022 (18 February) Science Viral Question | BSEB Class 12th Physics Guess Question | News 

Secondary Annual Examination 2022 

   माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 

         ( ANNUAL / वार्षिक ) 

                                         SCIENCE ( विज्ञान )                              

 


BSEB Class 10th Science Guess Question

1. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) (A) और (B) दोनों

Ans ⇒ B

2. जिन वस्तुओं से स्वयं प्रकाश उत्सर्जित होते हैं उन्हें कहते हैं

(A) प्रदीप्त वस्तु

(B) अदीप्त वस्तु

(C) आत्मदीप्त वस्तु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ C

3. जब कोई विंव अनंत पर रहता है तो उत्तल लेंस द्वारा उसका प्रतिबिंब बनता है

(A) फोकस पर

(B) अनंत पर

(C) फोकस और अनंत के बीच

(D) फोकस की दुगुनी दूरी पर

Ans ⇒ A

4. एक लेंस की क्षमता + 10D है, उसका नाम्यांतर होगा

(A) 100 मीटर

(B) 1 मीटर

(C) 10 मीटर

(D) 0.1 मीटर

Ans ⇒ D

5.1Å वरावर होता है

(A) 10–10 मीटर

(B) 10–12 मीटर

(C) 10–11 मीटर

(D) 10–6 मीटर

Ans ⇒ A

6. अविन्दुकता के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) बाइफोकल लेंस

(D) सिलिंडरी लेंस

Ans ⇒ D

7. 5Ω, 10Ω और 30Ω के प्रतिरोधों को पार्यवद्ध किया गया है तो उनके समतुल्य प्रतिरोध का मान होगा

(A) 3052

(B) 7552

(C) 352

(D) 4552

Ans ⇒ C

8. चित्रानुसार ऐमीटर द्वारा पढ़ी गई धारा का मान क्या होगा?

(A) 4 ऐम्पियर

(B) 2 ऐम्पियर

(C) 1 ऐम्पियर

(D) 0.5 ऐम्पियर

Ans ⇒ D

9. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है

(A) ऐलुमिनियम

(B) अभ्रक

(C) काँच

(D) चीनी मिट्टी

Ans ⇒ A

10. एक तार को खींचकर उसकी लम्वाई दुगुना करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा

(A) आधा

(B) दुगुना

(C) चार गुना

(D) सोलह गुना

Ans ⇒ B

11. विद्युत मोटर की दिशा आधारित है

(A) विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव

(B) चुम्बक पर विद्युत धारा के प्रभाव

(C) आर्मेचर के घूर्णन पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ C

12. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ?

(A) सात

(B) नौ

(C) आठ

(D) बारह

Ans ⇒ A

13. निम्न में किसका उपयोग खाना बनानेवाली ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है

(A) C.N.G.

(B) L.P.G.

(C) बायोगैस

(D) कोयला

Ans ⇒ A

14. 2 D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है

(A) 20 सेंमी

(B) 30 सेमी

(C) 40 सेमी

(D) 50 सेमी

Ans ⇒ D

15. 1 Å (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है 

(A) 10–10 m

(B) 10–8 m

(C) 10–11 m

(D) इनमें कोई नहीं

Ans ⇒ A

16. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम होनी चाहिए

(A) 1.5 km/h

(B) 150km/h

(C) 1.5km/h

(D) 1500km/h

Ans ⇒ A

17. निम्न में किस अणु में द्वि-बंधन नहीं है

(A) O2

(B) CO2

(C) C2 H4

(D) NH4

Ans ⇒ D

18. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन परमाणु की संख्या होती है

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans ⇒ C

19. रासायनिक समीकरण SnCl2 + Cl2 → SnCl4 में

(A) SnCl2 , ऑक्सीकारक है

(B) Cl2 , ऑक्सीकारक है।

(C) Cl2 , अवकारक है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

20. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है

(A) कॉर्निया

(B) रेटिना

(C) पुतली

(D) आइरिस

Ans ⇒ B

21. पोटाश एलम होता है

(A) एक साधारण लवण

(B) एक मिश्रित लवण

(C) एक अम्लीय लवण

(D) एक द्विक लवण

Ans ⇒ D

22. निम्नलिखित में सबसे प्रवल लवण कौन है ?

(A) NaCl

(B) CaCl2

(C) BaSO4

(D) LiCO

Ans ⇒ A

23. निम्नलिखित में कौन गंधीय सूचक नहीं है

(A) वैनेला

(B) प्याज

(C) सकरकन्द

(D) लौंग का तेल

Ans ⇒ C

24. लोहे की परमाणु संख्या होती है

(A) 23

(B) 26

(C) 25

(D) 24

Ans ⇒ B

25. निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैलोजन कौन है ?

(A) फ्लोरिन

(B) क्लोरिन

(C) ब्रोमीन

(D) आयोडीन

Ans ⇒ A

26. समुह 17 के तत्त्व क्या कहलाते हैं ?

(A) ऑक्सीजन ग्रुप

(B) हैलोजन ग्रुप

(C) नाइट्रोजन ग्रुप

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

27. निम्नलिखित में कौन एक दहन अभिक्रिया है ?

(A) जल का उबलना

(B) मोम का पिघलना

(C) पेट्रोल का जलना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ C

28. सिलिका क्या है ?

(A) धातु

(B) अधातु

(C) उपधातु

(D) मिश्रधातु

Ans ⇒ C

29. आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों की संख्या है?

(A) 4

(B) 5

(C) 7

(D) 8

Ans ⇒ C

30. – OH – का क्रियाशील मूलक कौन है ?

(A) किटोन

(B) एल्डिहाइड

(C) अल्कोहल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ C

31. ऐल्डिहाइड श्रेणी का सामान्य सूत्र है

(A) CnH2n +1 CHO

(B) CnH2n +1 COOH

(C) CnH2n +1 OH

(D) उपर्युक्त सभी

Ans ⇒ A

32. मानव में डायलिसिस थैली है

(A) नेफ्रॉन

(B) न्यूरॉन

(C) माइटोकॉण्ड्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ A

33. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?

(A) Ca(HCO3)2

(B) Ca(OH)2

(C) Na(OH)

(D) Na (HCO3)

Ans ⇒ B

34. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है ?

(A) 0.01%

(B) 0.05%

(C) 0.03%

(D) 0.02%

Ans ⇒ C

Matric Pariksha science viral prashn 2022

35. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?

(A) बबूल

(B) कनेर

(C) पीपल

(D) चीड़

Ans ⇒ D

36. मनुष्य का हृदय प्रति मिनट कितनी बार धड़कता है ?

(A) 120 बार

(B) 72 बार

(C) 200 बार

(D) 62 बार

Ans ⇒ B

37. वसा का वहन शरीर के अंदर किसके माध्यम से होता है ?

(A) अमाशय

(B) यकृत

(C) लसीका

(D) अस्थि

Ans ⇒ C

38. कवक में पोषण कौन सी विधि है ?

(A) स्वपोषी

(B) मृतजीवी

(C) सममोजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

39. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?

(A) पारगम्य

(B) अपारगम्य

(C) अर्द्धपारगम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ C

40. एक पादक हार्मोन जो पौधे में वृद्धि का घटक है

(A) जिबरैलिन

(B) ऑक्सीन

(C) ABA

(D) एथीलीन

Ans ⇒ B

41. न्युरॉन के छोटे तंतु को क्या कहते हैं ?

(A) डेड्राइट

(B) मायलिन शीथ

(C) लवक

(D) एक्सॉन

Ans ⇒ B

42. निम्न में कौन वाह्य निषेचन करता है ?

(A) मेढक

(B) गाय

(C) कुत्ता

(D) मनुष्य

Ans ⇒ A

43. एड्स किसके कारण होता है ?

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) प्रोटोजोआ

(D) इनमें से सभी

Ans ⇒ B

44. स्त्रियों में कौन सा लिंग गुणसूत्र होता है ?

(A) ‘XY’

(B) ‘XX’

(C) ‘YX’

(D) ‘YY’

Ans ⇒ B

45. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है?

(A) CH3COOH

(B) C6H12O6

(C) C12H22O11

(D) CH3CHO

Ans ⇒ C

46. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं

(A) ग्लोमेरूलस

(B) बोमैन-संपुट

(C) मूत्रवाहिनी

(D) नेफ्रॉन

Ans ⇒ D

47. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?

(A) अग्र मस्तिष्क

(B) मध्य मस्तिष्क

(C) अनुमस्तिष्क

(D) इनमें से सभी

Ans ⇒ C

48. शुक्राणु का निर्माण होता है।

(A) वृषण में

(B) गर्भाशय में

(C) अंडाशय में

(D) इनमें सभी में

Ans ⇒ A

51. निम्न में किस दर्पण का दृष्टि क्षेत्र वड़ा होता है ?

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें से सभी

Ans ⇒ C

52. नेत्र लेंस किस प्रकार का लेंस है ?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

53. नेत्र- गोलक का वयास लगभग होता है

(A) 5.3 cm

(B) 4.3cm

(C) 3.3cm

(D) 2.3cm

Ans ⇒ D

54. तारों का टिमटिमाने का कारण है

(A) वायुमंडलीय अपवर्तन

(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

(D) प्रकाश का परावर्तन

Ans ⇒ A

55. इन्द्रधनुष का बनना किस-किस प्रकाश की घटनाओं का परिणाम है ?

(A) अपवर्तन

(B) परावर्तन

(C) वर्ण विक्षेपण

(D) इनमें से सभी

Ans ⇒ D

 56. काँच के प्रिज्म में कितने पृष्ठ होते हैं ?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छः

(D) सात

Ans ⇒ B

57. विद्युत विभव का SI मात्रक क्या है ?

(A) वोल्ट (v)

(B) वोल्ट/मी (v/m)

(C) वोल्ट मीटर (v.m)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ A

58. विद्युत धारा का SI मात्रक है

(A) कूलॉम

(B) वोल्ट

(C) ऐम्पीयर

(D) वॉट

Ans ⇒ C

59. विद्युत आवेश का SI मात्रक है

(A) वोल्ट

(B) ऐम्पीयर

(C) कूलॉम

(D) कोई भी नहीं

Ans ⇒ C

BSEB Class 10th Science Guess Question Answer

60. प्रतिरोध का SI मात्रक है

(A) वोल्ट

(B) ऐम्पीयर

(C) ओम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ C

61. लोहे पर जंग लगना क्या कहलाता है ?

(A) संक्षारण

(B) विकृतिगंधता

(C) यशन लेपन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ A

62. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है?

(A) H2

(B) CO

(C) H2S

(D) O2

Ans ⇒ D

63. मोमबत्ती का जलना है

(A) रासायनिक अभिक्रिया

(B) अवस्था परिवर्तन

(C) प्राकृतिक प्रक्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ A

64. 2AgBr(s) → 2Ag (s) + Br2 (g)

उपरोक्त अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(A) वियोजन

(B) संयोजन

(C) ऊष्माशोषी

(D) A एवं C

Ans ⇒ D

65. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिकिया है ?

(A) अवकरण

(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण

(D) वैद्युत अपघटन

Ans ⇒ B

66. धातु के ऑक्साइड मूलत: होते हैं

(A) भस्म

(B) लवण

(C) अम्ल

(D) अधातु

Ans ⇒ A

67. लिटमस पेपर इनमें से प्राप्त होता है

(A) थैलोफाइटा

(B) लिचेन

(C) ब्रायोफाइटा

(D) A एवं B दोनों

Ans ⇒ D

68. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) CaCO3

(B) Mg CO3

(C) Ca(HCO3)2

(D) Mg (HCO3)2

Ans ⇒ A

69. NaOH है

(A) अम्ल

(B) भस्म

(C) लवण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ⇒ B

70. अम्लीय वर्षा में वर्षा जल का pH मान होता है।

(A) 7.2

(B) 5.6 से कम

(C) लगभग 8

(D) 14

Ans ⇒ B

71. लैक्टिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है

(A) दही

(B) इमली

(C) सिरका

(D) एसिटिक एसिड

Ans ⇒ A

72. मानव शरीर का शारीरिक तापमान होता है

(A) 42°C

(B) 40°C

(C) 37°C

(D) 35°C

Ans ⇒ C

73. कौन सा अंग उत्सर्जन से संबंधित नहीं है?

(A) फेफड़ा

(B) अग्नाशय

(C) त्वचा

(D) विक्क

Ans ⇒ B

74. पित्त रस स्रावित होता है

(A) लार ग्रंथियों से

(B) आँतों की ग्रंथियों से

(C) पेट से

(D) लीवर से

Ans ⇒ D

75. पाचन तंत्र का सबसे वृहत अंग होता है

(A) आमाशय

(B) अग्नाशय

(C) यकृत

(D) पित्ताशय

Ans ⇒ C

76. सामान्य अवस्था में एक स्वस्थ व्यक्ति का रक्तचाप होता है

(A) 120/80

(B) 80/120

(C) 160/180

(D) 100/60

Ans ⇒ A

77. निम्नलिखित में किसमें कोई एंजाइम नहीं होता है ?

(A) पित्तरस

(B) आमाशय रस

(C) लार

(D) अग्नाशीय रस

Ans ⇒ A

78. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

(A) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(B) क्लोरोफिल

(C) सूर्य का प्रकाश

(D) उपरोक्त सभी

Ans ⇒ D

79. ग्लूकोज में कितने कार्वन होते हैं?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

Ans ⇒ C

80. मछली के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Ans ⇒ A

BSEB Class 10th Science Guess Question 2022


भौतिक विज्ञान  OBJECTIVE
  1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तनClick Here
  2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसारClick Here
  3 विधुत धाराClick Here
  4 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभावClick Here
  5 उर्जा के स्त्रोतClick Here
 रसायन विज्ञान OBJECTIVE
  1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरणClick Here
  2 अम्ल क्षारक एवं लवणClick Here
  3 धातु एवं अधातुClick Here
  4 कार्बन एवं उसके यौगिकClick Here
  5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरणClick Here
जीव विज्ञान Objective Question
  1 जैव प्रक्रमClick Here
  2 नियंत्रण एवं समन्वयClick Here
  3 जीव जनन कैसे करते हैंClick Here
  4 अनुवांशिकता एवं जैव विकासClick Here
  5 हमारा पर्यावरणClick Here
  6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधनClick Here

Leave a Comment