Matric Exam 2022 Science Guess Question : मैट्रिक परीक्षा ( द्वितीय पाली ) विज्ञान वायरल प्रश्न जल्दी देखें

Matric Exam 2022 Science Guess Question :- यहां पर Second Sitting ( द्वितीय पाली )  विज्ञान ( Science ) का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने की पूरी संभावना है यदि आप मैट्रिक परीक्षा दे रहे हैं और कल विज्ञान विषय की परीक्षा है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | BSEB Matric Exam 2022 (18 February) Science Viral Question |  News 

Secondary Annual Examination 2022 

   माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 

         ( ANNUAL / वार्षिक )  द्वितीय पाली

         SCIENCE ( विज्ञान )   


Matric Exam 2022 Science Guess Question

1. प्रकाश तरंगें होती है

(A) चुम्बकीय तरंगे

(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगे

(C) विद्युतीय तरंगे

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

2. प्रकाश एक रूप है

(A) ऊर्जा का

(B) कार्य का

(C) शक्ति का

(D) बल का

ANS ⇒ A

3. कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है?

(A) अम्ल

(B) क्षार

(C) लवण

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

4. जब आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण के वरावर होता है, तब अपवर्तन कोण होता है

(A) 0°

(B) 90°

(C) 45°

(D) 180°

ANS ⇒ B

5. हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आवंध बनते हैं?

(A) एक आबंध

(B) त्रि-आबंध

(C) द्वि-आबंध

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ A

6. आँख पर पड़नेवाले प्रकाश की तीव्रता को इनमें से कौन नियंत्रित करता है ?

(A) रेटिना

(B) पुतली

(C) परितारिका

(D) कॉर्निया

ANS ⇒ A

7. नेत्र गोलक का व्यास लगभग है।

(A) 4cm

(B) 2.3cm

(C) 3.8cm

(D) 3.2cm

ANS ⇒ B

8. निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोता है ?

(A) कोयला

(B) लकड़ी

(C) प्राकृतिक गैस

(D) इनमें से सभी

ANS ⇒ C

9. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) CaO

(B) Ca(OH)2

(C) CaCO3

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ C

10. घरेलू विद्युत आपूर्ति करनेवाले प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति होती है

(A) 45Hz

(B) 50Hz

(C) 60Hz

(D) 100 Hz

ANS ⇒ B

11. किसी विद्युत परिपथ में दी बिन्दुओं के वीच विभवान्तर मापने के लिए वोल्टमीटर को किस प्रकार संयोजित किया जाता है?

(A) श्रेणीक्रम में

(B) समानांतरक्रम में

(C) (A) तथा (B) दोनों में

(D) इनमें से किसी में नहीं

ANS ⇒ B

12. विद्युत शक्ति का S.I. मात्रक होता है

(A) वाट

(B) ऐम्पियर

(C) वोल्ट

(D) कूलॉम

ANS ⇒ A

13. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं,

(A) जनित्र

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) एमीटर

(D) मीटर

ANS ⇒ A

14. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होता है

(A) बहुत कम

(B) कोई परिवर्तन नहीं

(C) बहुत अधिक

(D) निरंतर परिवर्तित होता है

ANS ⇒ A

15. किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति को संसूचित करता है

(A) जनित्र

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) एमीटर

(D) वोल्टमीटर

ANS ⇒ C

16. सुरक्षा फ्युज को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है

(A) भू-तार से

(B) गर्म तार से

(C) उदासीन तार से

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

17. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है

(A) कैलोरी

(B) जूल

(C) ताप

(D) सभी

ANS ⇒ A

18. CO2 एक गैस है

(A) अम्लीय

(B) भस्मीय

(C) लवणीय

(D) अपिश्चित

ANS ⇒ A

19. किसी अम्लीय विलयन का [H+ ] होगा

(A) 10–7 के बराबर

(B) 10–7 से कम

(C) H–14

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

20. आवर्त सारणी के प्रत्येक आवर्त का अंतिम सदस्य होता है

(A) एक धातु

(B) एक उपधातु

(C) एक हैलोजेन

(D) एक अक्रिय गैस

ANS ⇒ D

21. CNG (संपीडित प्राकृतिक गैस) का प्रमुख घटक है

(A) मीथेन

(B) एथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन

ANS ⇒ A

22. एथेनॉल कमरे के ताप पर होता है

(A) ठोस

(B) द्रव

(C) गैस

(D) प्लाज्मा

ANS ⇒ B

23. हीरा एवं ग्रेफाइट किसके अपरूप हैं?

(A) गंधक के

(B) लोहा के

(C) कार्बन के

(D) सोना के

ANS ⇒ C

24. CH3CH2OH का IUPAC नाम होगा

(A) इथनोइक अम्ल

(B) इथेनॉल

(C) इथेनल

(D) इथाइल अल्कोहल

ANS ⇒ B

25. भू-पर्पटी में सबसे अधिक पायी जाती है

(A) लोहा

(B) ऐलुमिनियम

(C) कॉपर

(D) जस्ता

ANS ⇒ B

26. ताप बढ़ने से चालक का प्रतिरोध

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) बढ़ता घटता नहीं है है

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ A

27. धातुओं की प्रकृति होती

(A) विद्युत धनात्मक

(B) विद्युत ऋणात्मक

(C) उदासीन

(D) कोई नहीं

ANS ⇒ A

28. विरंजक चूर्ण वनता है

(A) Ca तथा SO4 की अभिक्रिया से

(B) बुझे हुए चूने तथा क्लोरीन की अभिक्रिया से

(C) (A) तथा (B) दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

29. जिप्सम का अणुसूत्र है

(A) CaSO4 . 2H2O

(B) CaSO4 . H2O

(C) CaSO4 1/2 H2O

(D) CaSO4 . 2H2O2

ANS ⇒ C

30. धोवन सोडा इनमें से कौन है ?

(A) NaCO3 · 10H2O

(B) NaCO3 . 5H2O

(C) CaCO3 · 10H2O

(D) Na2CO3 . H2O

ANS ⇒ A

31. ऊष्माशोषी अभिक्रिया में

(A) ऊष्मा निकलती है।

(B) ऊष्मा अवशोषित होती है।

(C) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है।

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

32. समीकरण Fe2 O3 + 2AI Al2 O3 + 2Fe  कौन-सी अभिक्रिया को दर्शाता है ?

(A) संयोजन अभिक्रिया

(B) वियोजन अभिक्रिया

(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(D) विस्थापन अभिक्रिया

ANS ⇒ D

33. चाँदी की परमाणु संख्या है

(A) 47

(B) 48

(C) 78

(D) 46

ANS ⇒ A

34. ओजोन परत का क्षय करने के लिए मुख्य रूप से कौन जिम्मेदार है ?

(A) CO2

(B) NO2

(C) CFC

(D) SO2

ANS ⇒ C

35. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है

(A) किसी भी दशा में

(B) बहुदशिय

(C) एकदिशिय

(D) द्विदिशिय

ANS ⇒ C

Bihar board Vigyan question answer 

36. मानव प्रजनन में लिंग निर्धारण के लिए जिम्मेवार है।

(A) पुरुष

(B) महिला

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ C

37. मनुष्य के 23 जोड़े गुणसूत्र में लिंग गुणसूत्र की संख्या होती है

(A) 22 जोड़े

(B) 20 जोड़े

(C) 1 जोड़े

(D) 2 जोड़े

ANS ⇒ C

38. स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं में प्रोटोजोआ के संक्रमण से होनेवाला रोग है

(A) ट्राइकोमोनिएसिस

(B) पेचिस

(C) ल्यूकोरिया

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ C

39. निम्नांकित में से कौन यौन संचारित रोग नहीं है?

(A) एड्स

(B) गोनोरिया

(C) टाइफाइड

(D) सिफलिस

ANS ⇒ C

40. इंसुलिन हार्मोन का स्त्राव किस अंतःस्रावी ग्रंथि से होता है ?

(A) वृषण

(B) अग्न्याशय

(C) अण्डाशय

(D) पियूष ग्रंथी

ANS ⇒ B

41. फल पकानेवाला हॉर्मोन इनमें से कौन है ?

(A) एथिलीन

(B) एबसिसिक अम्ल

(C) जिब्रेलीन

(D) साइटोकाइनिन

ANS ⇒ A

42. निम्नांकित में कौन प्रवल अम्ल है ?

(A) H2SO4

(B) HCI

(C) HNO3

(D) सभी

ANS ⇒ A

43. पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनाता है ?

(A) बाह्यदल

(B) पंखुड़ी

(C) पुंकेसर

(D) स्त्रीकेसर

ANS ⇒ C

44. परागकोश में होते हैं।

(A) अंडप

(B) अंडाशय

(C) परागकण

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ C

45. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है।

(A) फेनोटाइप

(B) युग्मक

(C) जेनेटिक्स

(D) जीनोटाइप

ANS ⇒ D

Matric Exam 2022 Science Guess Question

46. मानव में लिंग गुणसूत्र कौन है

(A) XY

(B) XX

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ C

47. लिंग गुण- सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है

(A) पुरुष में

(B) स्त्री में

(C) पुरुष और स्त्री दोनों में

(D) किसी में नहीं

ANS ⇒ B

48. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं?

(A) 21

(B) 22

(C) 23

(D) 46

ANS ⇒ C

49. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपान्तरित करते है

(A) प्रकाश ऊर्जा में

(B) गतिज ऊर्जा में

(C) ताप ऊर्जा में

(D) विद्युत ऊर्जा में

ANS ⇒ D

50. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं

(A) द्रुमिका

(B) सिनेप्स

(C) एक्सॉन

(D) आवेग

ANS ⇒ B

51. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं?

(A) घास, गेहूँ तथा आम

(B) घास, बकरी तथा मानव

(C) बकरी, गाय तथा हाथी

(D) घास, मछली तथा बकरी

ANS ⇒ B

52. टिहरी वाँध किस नदी पर बना है?

(A) गंगा

(B) कावेरी

(C) नर्मदा

(D) इनमें कोई नहीं

ANS ⇒ A

53. कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है?

(A) वायु

(B) मृदा

(C) जल

(D) तालाब

ANS ⇒ D

 54. कोयला एवं पेट्रोलियम किससे बनता है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड से

(B) मिथेन गैस से

(C) जैवमात्रा से

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ C

55. कट्टा किस राज्य का जल संग्रहण व्यवस्था है ?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

ANS ⇒ A

56. निम्नलिखित में कौन उत्पादक नहीं है?

(A) पेड़-पौधे

(B) नीला-हरित शैवाल

(C) मछली

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ C

57. मानव स्पीशिज ‘हामो सैपियंस’ का उद्भव कहाँ माना जाता है ?

(A) अमेरिका

(B) आस्ट्रेलिया

(C) भारत

(D) अफ्रिका

ANS ⇒ D

58. निम्न में से कौन उभयलिंगी पुष्प है?

(A) तरबूज

(B) पपीता

(C) सरसों

(D) इनमें से सभी

ANS ⇒ C

59. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग उत्पन्न हो सकता है? 

(A) ग्वाइटर

(B) घेंघा

(C) गलगंड

(D) इनमें से सभी

ANS ⇒ D

60. मधुमेह रोग किस हॉर्मोन की कमी के कारण होता है?

(A) आयोडीन

(B) इंसुलीन

(C) ऐस्ट्रोजन

(D) टेस्टोस्टेरोन

ANS ⇒ B

61. इनमें से कौन धातु सबसे कम सक्रिय है ?

(B) Pb

(A) Mg

(C) Zn

(D) Al

ANS ⇒ B

62. चाय में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) लैक्टिक अम्ल

(B) ऐसीटिक अम्ल

(C) मौलिक अम्ल

(D) टेनिक अम्ल

ANS ⇒ D

63. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र है

(A) NaCl

(B) KCI

(C) Na2SO4

(D) H2SO4

ANS ⇒ A

64. निम्नलिखित में धातु है

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) कॉपर

(D) सल्फर

ANS ⇒ C

65. ब्रोमीन अधातु की अवस्था होती है

(A) ठोस

(B) गैस

(C) द्रव

(D) इनमें कोई नहीं

ANS ⇒ C

66. NaOH है 

(A) अम्ल

(B) भस्म

(C) लवण

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

67. कोई पदार्थ नीले लिटमस को लाल कर देता है, यह पदार्थ

(A) भस्म

(B) अम्ल

(C) क्षार

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

68. धातु के ऑक्साइड मूलत: होते हैं

(A) भस्म

(B) लवण

(C) अम्ल

(D) अधातु

ANS ⇒ A

69. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) अवकरण

(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण

(D) वैद्युत अपघटन

ANS ⇒ B

70. श्याम- श्वेत फोटोग्राफी में प्रयोग होता है।

(A) AgCI

(B) H2O

(C) AgBr

(D) HCI

ANS ⇒ C

71. बायो गैस में कितना प्रतिशत तक मेथैन गैस होती है ?

(A) 25%

(B) 50%

(C) 75%

(D) 100%

ANS ⇒ C

72. प्राकृतिक गैस ऊर्जा का कैसा स्रोत है ?

(A) नवीकरणीय

(B) अनवीकरणीय

(C) वैकल्पिक

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ B

73. जल विद्युत ऊर्जा स्रोत किस प्रकार का स्रोत है?

(A) नवीकरणीय

(C) प्रदूषण युक्त

(B) अनवीकरणीय

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ A

74. विद्युत मोटर की शक्ति निर्भर करती है

(A) कुंडली में प्रवाहित विद्युत धारा पर

(B) कुंडली के आकार पर

(C) कुंडली में तारों के फेरों की संख्या पर

(D) इनमें से कोई नहीं

ANS ⇒ C

75. क्या सत्य है ?

(A) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ परस्पर काटती है

(B) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ परस्पर काटती नहीं है

(C) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ उत्तर ध्रुव से निकलती है और दक्षिण ध्रुव पर समाप्त हो जाती है

(D) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ दक्षिण ध्रुव से निकलती है और उत्तर ध्रुव पर समाप्त हो जाती है

ANS ⇒ B

76. दक्षिण- हस्त अंगुष्ठ नियम का प्रतिपादन किया था

(A) ऑर्स्टड

(B) न्यूटन

(C) मैक्सवेल

(D) फैराडे

ANS ⇒ C

77. वैद्युत चुंवकीय की खोज किसने की ?

(A) मैक्सवेल

(B) फैराडे

(C) न्यूटन

(D) फ्लेमिंग

ANS ⇒ B

78. फ्यूज का तार बना होता है।

(A) ताँबा का

(B) चाँदी का

(C) ताँबा तथा टिन का मिश्रधातु

(D) पीतल का

ANS ⇒ C

79. ओम का नियम है

(A) I = VR

(B) V = IR

(C) R = VI

(D) V = I / R

ANS ⇒ B

80. काँच के प्रिज्म में कितने पृष्ठ होते हैं?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छ:

(D) सात

ANS ⇒ B

Matric Exam 2022 Science Guess Question 2022


भौतिक विज्ञान  OBJECTIVE
  1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तनClick Here
  2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसारClick Here
  3 विधुत धाराClick Here
  4 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभावClick Here
  5 उर्जा के स्त्रोतClick Here
 रसायन विज्ञान OBJECTIVE
  1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरणClick Here
  2 अम्ल क्षारक एवं लवणClick Here
  3 धातु एवं अधातुClick Here
  4 कार्बन एवं उसके यौगिकClick Here
  5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरणClick Here
जीव विज्ञान Objective Question
  1 जैव प्रक्रमClick Here
  2 नियंत्रण एवं समन्वयClick Here
  3 जीव जनन कैसे करते हैंClick Here
  4 अनुवांशिकता एवं जैव विकासClick Here
  5 हमारा पर्यावरणClick Here
  6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधनClick Here

Leave a Comment