BSEB Class 12th Hindi 100 Marks Guess Question 2024 : इंटर परीक्षा 12th हिंदी 100 मार्क्स वायरल प्रश्न परीक्षा से पहले जरूर पढ़ें

BSEB Class 12th Hindi 100 Marks Guess Question 2024 :- यहां पर Hindi 100 Marks का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 12वीं Arts द्वितीय पाली हिंदी परीक्षा के लिए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय हिंदी है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board 12th Exam 2024 Hindi Objective 2024 | BSEB Class 12th Hindi Guess Question 2024

         INTERMEDIATE EXAMINATION – 2024

      इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024  ( द्वितीय पाली )

( ANNUAL / वार्षिक ) 

           Hindi 100 Marks ( हिंदी )    Ɪ. A


1. ‘कवि ने कहा ‘ – क्या है?

(A) कहानी-संग्रह

(B) नाट्य-संग्रह

(C) कविता संग्रह

(D) निबंध-संग्रह

View Answer
(C) कविता संग्रह

2. ज्ञानेंद्रपति का काव्य नाटक है 

(A) पढ़ते-पढ़ते

(B) भिनसार

(C) गंगातट

(D) एकचक्रानगरी

View Answer
(D) एकचक्रानगरी

3. गाँव का घर’ कविता के कवि हैं

(A) अशोक वाजपेयी

(B) ज्ञानेंद्रपति

(C) रघुवीर सहाय

(D) शमशेर बहादुर सिंह

View Answer
(B) ज्ञानेंद्रपति

4. ज्ञानेंद्रपति को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) ‘कवि ने कहा’ पर

(B) ‘भिनसार’ पर

(C) ‘संशयात्मा’ पर

(D) ‘शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बना है’ पर

View Answer
(C) ‘संशयात्मा’ पर

5. ज्ञानेंद्रपति ने कौन-सी कविता लिखी है?

(A) हार-जीत

(B) गाँव का घर

(C) उषा

(D) पुत्र वियोग

View Answer
(B) गाँव का घर

6. ‘हार-जीत’ कविता वाजपेयी के किस कविता संकलन से ली गयी है?

(A) कहीं नहीं वहीं

(B) बहुरि अकेला

(C) घास में दुबका आकाश

(D) अभी कुछ और

View Answer
(A) कहीं नहीं वहीं

7. ‘हार-जीत’ कैसी कविता है?

(A) व्यंग्य कविता

(B) गद्य कविता

(C) अकविता

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) गद्य कविता

8. ‘तत्पुरुष’ किसकी रचना है?

(A) ज्ञानेंद्रपति

(B) कैलास वाजपेयी

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) अशोक वाजपेयी

View Answer
(D) अशोक वाजपेयी

9. वाजपेयी का जन्म कब हुआ था?

(A) 16 जनवरी, 1941 को

(B) 20 जनवरी, 1942 को

(C) 12 जुलाई, 1944 को

(D) 25 फरवरी, 1944 को

View Answer
(A) 16 जनवरी, 1941 को

10. विनोद कुमार शुक्ल का निवास स्थान कहाँ है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) रायपुर, छत्तीसगढ़

(C) बिहार

(D) पंजाब

View Answer
(B) रायपुर, छत्तीसगढ़

11. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था?

(A) 1 जनवरी, 1937 को

(B) 12 फरवरी, 1937 को

(C) 20 मई, 1934 को

(D) 12 जुलाई, 1944 को

View Answer
(A) 1 जनवरी, 1937 को

12. ‘प्यारे नन्हें बेटे को कविता लोहा किसका प्रतीक है?

(A) बंदूक का

(B) मशीन का

(C) कर्म का

(D) धर्म का

View Answer
(C) कर्म का

13. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ के रचयिता है—

(A) नीरज

(B) बच्चन

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) अशोक वाजपेयी

View Answer
(C) विनोद कुमार शुक्ल

14. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी है?

(A) लोग भूल गए हैं

(B) आत्महत्या के विरुद्ध

(C) हँसो हँसो जल्दी हँसो

(D) मुक्तिबोध रत्नावली

View Answer
(B) आत्महत्या के विरुद्ध

15. ‘लोग भूल गए हैं ‘ किसकी रचना है?

(A) ज्ञानेंद्रपति

(B) भूषण

(C) सूरदास

(D) रघुवीर सहाय

View Answer
(D) रघुवीर सहाय

16. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ था?

(A) 9 दिसंबर, 1929 को

(B) 19 दिसंबर, 1930 को

(C) 29 सितंबर, 1931 को

(D) 19 दिसंबर, 1928 को

View Answer
(A) 9 दिसंबर, 1929 को

17. ‘काठ का सपना’ किसके द्वारा लिखी गयी है?

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) रघुवीर सहाय

(C) ज्ञानेन्द्रपति

(D) विनोद कुमार शुक्ल

View Answer
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

18. कौन-सी रचना मुक्तिबोध की है?

(A) दिव्यदान

(B) मुझे चाँद चाहिए

(C) भोर का तारा

(D) चाँद का मुँह टेढ़ा

View Answer
(D) चाँद का मुँह टेढ़ा

19. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था?

(A) 13 नवंबर, 1917 को

(B) 11 सितंबर, 1918 को

(C) 22 अक्टूबर, 1917 को

(D) 15 दिसंबर, 1920 को

View Answer
(A) 13 नवंबर, 1917 को


20. जन-जन का चेहरा एक के रचनाकार है —

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) अज्ञेय

(C) रघुवीर सहाय

(D) ज्ञानेन्द्र पति

View Answer
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

21. हिन्दी साहित्य में गजानन माधव मुक्तिबोध का उदय कैसे कवि के रूप में हुआ?

(A) प्रयोगवादी

(B) प्रगतिवादी

(C) प्रपद्यवादी

(D) छायावादी

View Answer
(A) प्रयोगवादी

22. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) 13 जनवरी, 1911 को

(B) 23 फरवरी, 1911 को

(C) 13 मार्च, 1911 को

(D) 22 अप्रैल, 1911 को

View Answer
(A) 13 जनवरी, 1911 को

23. ‘सुकून की तलाश’ क्या है?

(A) गजलों का संग्रह

(B) उपन्यास

(C) कहानी

(D) निबंध संग्रह

View Answer
(A) गजलों का संग्रह

24. ‘उषा’ शीर्षक कविता के कवि हैं

(A) पंत

(B) निराला

(C) ज्ञानेंद्रपति

(D) शमशेर बहादुर सिंह

View Answer
(D) शमशेर बहादुर सिंह

25. ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है?

(A) रघुवीर सहाय को

(C) मुक्तिबोध को

(B) जयशंकर प्रसाद को

(D) शमशेर बहादुर सिंह को

View Answer
(D) शमशेर बहादुर सिंह को

26. ‘बिखरे मोती’ क्या है?

(A) उपन्यास

(B) काव्य संकलन

(C) निबंध संकलन

(D) कहानी संग्रह

View Answer
(D) कहानी संग्रह

27. ‘सरोज स्मृति’ किसकी रचना है?

(A) पंत

(B) निराला

(C) महादेवी वर्मा

(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

View Answer
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

28. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ?

(A) 16 अगस्त, 1904 को

(B) 20 जुलाई, 1920 को

(C) 18 मई, 1930 को

(D) 12 अगस्त, 1905 को

View Answer
(A) 16 अगस्त, 1904 को

29. ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किस काव्य संग्रह से ली गई है?

(A) ‘चित्राधार’ से

(B) ‘लहर’ से

(C) ‘मुकुल’ से

(D) ‘दीपशिखा’ से

View Answer
(C) ‘मुकुल’ से

30. पुत्र वियोग किसकी रचना है?

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) रघुवर सहाय

(C) अज्ञेय

(D) मुक्तिबोध

View Answer
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

31. ‘आँसू’ किसकी रचना है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

View Answer
(B) जयशंकर प्रसाद

32. ‘प्रसाद’ रचित महाकाव्य का  नाम है

(A) साकेत

(B) कामायनी

(C) प्रियप्रवास

(D) अरुण रामायण

View Answer
(B) कामायनी

33. जयशंकर प्रसाद किस बाद के कवि थे?

(A) छायावाद

(B) प्रगतिवाद

(C) प्रयोगवाद

(D) अतियथार्थवाद

View Answer
(A) छायावाद

34. ‘तुमुल कोलाहल कलह में ‘  शीर्षक कविता के रचयिता कौन है?

(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा

(D) पंत

View Answer
(B) जयशंकर प्रसाद

35. ‘कड़बक’ कहाँ से लिया गया है?

(A) आखिरी कलाम

(B) अखरावट

(C) मधुमालती

( D) पद्मावत

View Answer
( D) पद्मावत

36. मलिक मुहम्मद जायसी किस परंपरा के कवि है?

(A) सगुण कृष्णभक्ति परंपरा

(B) सगुण रामभक्ति परंपरा

(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा

(D) संस्कृत काव्य-परंपरा

View Answer
(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा

37. मलिक मुहम्मद जायसी की मृत्यु कब हुई?

(A) लगभग 1548 ई०

(B) लगभग 1540 ई०

(C) लगभग 1549 ई०

(D) लगभग 1550 ई०

View Answer
(A) लगभग 1548 ई०

38. भूषण की कृति नहीं है—

(A) भूषण हजारा

(B) कवित

(C) दुषण उल्लास

(D) हर्षोल्लास

View Answer
(D) हर्षोल्लास

39. नाभादास किस धारा के कवि थे?

(A) निर्गुण धारा

(B) सदगुणोपासक रामभक्त धारा

(C) सगुणधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) सदगुणोपासक रामभक्त धारा

40.’भक्तमाल’ के रचयिता कौन है?

(A) कबीरदास

(B) गुरु नानक

(C) रैदास

(D) नाभादास

View Answer
(D) नाभादास

41. कबीरदास किस शाखा के कवि हैं?

(A) सगुण शाखा के

(B) निर्गुण शाखा के

(C) सर्वगुण शाखा के

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) निर्गुण शाखा के

42. ‘बीजक’ के रचयिता कौन हैं?

(A) तुलसीदास

(B) कबीरदास

(C) सूरदास

(D) जायसी

View Answer
(B) कबीरदास

43. निम्नलिखित में ‘रामचरितमानसे’ क्या है?

(A) गीतिकाव्य

(B) गाथा

(C) महाकाव्य

(D) खंडकाव्य

View Answer
(C) महाकाव्य

44. ‘मानस’ (‘रामचरितमानस’) को रचना समय क्या है?

(A) संवत 1631

(B) संवत 1622

(C) संवत 1480

(D) संवत 1632

View Answer
(A) संवत 1631

45. ‘विनयपत्रिका’ की भाषा है

(A) अवधी

(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)

(C) मैथिली

(D) अंगिका

View Answer
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)

46. सूरदास की कौन सी रचना है?

(A) पुत्र वियोग

(B) कड़बक

(C) छप्पय

(D) सूरसागर

View Answer
(D) सूरसागर

47. ‘सूरसागर’ किस भाषा में रचित है?

(A) भोजपुरी में

(B) संस्कृत में

(C) ब्रजभाषा में

(D) अवधी में

View Answer
(C) ब्रजभाषा में

48. हिन्दी साहित्य का ‘सूर्य’ किसे कहा जाता है?

(A) सूरदास

(B) कबीरदास

(C) तुलसीदास

(D) जायसी

View Answer
(A) सूरदास

49. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था?

(A) 12 मई 1895 को

(B) 18 जून 1892 को

(C) 23 मई 1898 को

(D) 15 अगस्त 1902 को

View Answer
(A) 12 मई 1895 को

50. ‘शिक्षा’ पाठ के रचयिता कौन है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) विनोबा भावे कृष्णमूर्ति

(C) जगदीशचंद्र माथुर

(D) जे० कृष्णमूर्ति

View Answer
(D) जे० कृष्णमूर्ति

BSEB Class 12th Hindi 100 Marks Guess Question


12th – हिन्दी 100 Marks – गद्य खण्ड ( Objective )
 1 बातचीत Click Here
 2उसने कहा था Click Here
 3संपूर्ण क्रांतिClick Here
 4अर्धनारीश्वर Click Here
 5रोज Click Here
 6एक लेख और एक पात्रClick Here
 7ओ सदानीराClick Here
 8सिपाही की मांClick Here
 9प्रगति और समाजClick Here
 10 जूठनClick Here
 11हंसते हुए मेरा अकेलापनClick Here
 12तिरिछClick Here
 13शिक्षा Click Here
Class 12th – हिन्दी 100 Marks – पद्य खण्ड ( Objective )
 1कड़बकClick Here
 2सूरदासClick Here
 3तुलसीदासClick Here
 4छप्पयClick Here
 5कवित्तClick Here
 6तुमुल कोलाहल कलह मेंClick Here
 7पुत्र वियोगClick Here
 8उषाClick Here
 9जन-जन चेहरा एकClick Here
 10अधिनायकClick Here
 11प्यारे नन्हे बेटे कोClick Here
 12हार जीतClick Here
 13गांव का घरClick Here
 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 8दर्शनशास्त्रClick Here
 912th All Subject Online Test   Click Here
 10Class 12th Model Paper   Click Here
 S.N Class 12th Science Question Bank Solution
 1PHYSICS Click Here
 2CHEMISTRY Click Here
 3BIOLOGYClick Here
 4ENGLISHClick Here
 5HINDI Click Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment