Matric Exam Samajik Vigyan

Matric Exam Samajik Vigyan Objective Question | अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

BSEB 10th Social Science

Matric Exam Samajik Vigyan Objective Question :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 10th Economics Objective की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Economics ( अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ) Objective Question दिया गया है जो आपके  Matric Exam Economics objective questionके लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Matric Exam Samajik Vigyan Objective Question

[ 1 ] इनमें से कौन योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) प्रधानमंत्री
(B) योजना मंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 2 ] किस क्षेत्र को तृतीय क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 3 ]निम्न में से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?

(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली


[ 4 ] भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई –

(A) 1950
(B) 1951
(C) 2005
(D) 2015


[ 5 ]जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होता है , वह देश कहलाता है –

(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्ध-विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 6 ] किसने कहा , “ बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है । ”

(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(C) डॉ मनमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 7 ] नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री हैं ?

(A) प्रो. इकबाल यूनुस
(B) प्रो. इकबाल यूनुस
(C) प्रो. मोहम्मद यूनुस
(D) प्रो. सफीक यूनुस


[ 8 ] योजना आयोग को भंग कर कौन सा आयोग बना ?

(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 9 ] राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ ?

(A) 1951 में
(B) 1952 में
(C) 1954 में
(D) 1956 में


[ 10 ] जवाहर रोजगार योजना लागु हुई –

(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991


[ 11 ] इनमें कौन से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) कोई नहीं


[ 12 ]निम्न में किस को प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है ?

(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं


Class 10th Arthshastra ka objective question 

[ 13 ] भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A) 15 मार्च,1950
(B) 15 सितंबर,1950
(C) 15 अक्टूबर,1951
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 14 ] योजना आयोग का अध्यक्ष होता है –

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्य का मुख्यमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 15 ] ‘ डेबिट कार्ड ’ संबंधित है –

(A) एटीएम प्रणाली से
(B) कोर बैंकिंग प्रणाली से
(C) बैंकिंग प्रणाली से
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 16 ] ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?

(A) 2008-2013
(B) 2006-2011
(C) 2009-2014
(D) 2007-2012


[ 17 ] “गरीबी कैंसर की तरह है ” किसने कहा ?

(A) अर्थशास्त्री कुजनेट
(B) अर्थशास्त्री मेडिसन
(C) प्रो. लेविस
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 18 ] बिहार एक राज्य है –

(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान


[ 19 ] आर्थिक समृद्धि का संबंध है ?

(A) अल्पकाल से
(B) दीर्घकाल से
(C) A एवं B दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 20 ]मानव विकास की दृष्टि से भारत के पड़ोसी देश में इस देश की आर्थिक स्थिति इससे बेहतर है ?

(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) म्यामार
(D) श्रीलंका


[ 21 ] इन्हें कौन आर्थिक क्रिया नहीं है ?

(A) कृषि
(B) बेरोजगारी
(C) बीमा
(D) परिवहन


[ 22 ] ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें सभी


[ 23 ]इनमें से कौन से देश में समाजवादी अर्थव्यवस्था है ?

(A) जापान
(B) रूस
(C) भारत
(D) अमेरिका


[ 24 ]देश में सब्जी के उत्पादन में बिहार का स्थान है –

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा


[ 25 ] निम्नांकित में किस राज्य को एक पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) गुजरात


Matric Exam Samajik Vigyan Question 

[ 26 ] निम्नांकित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है ?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) गैस
(D) भूमिगत जल


[ 27 ]निम्नांकित में कौन सा देश में एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) कोई नहीं


[ 28 ] बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है ?

(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) व्यापार
(D) इनमें से सभी


[ 29 ]विश्व पर्यावरण एवं विकास आयोग की स्थापना हुई –

(A) 1980 में
(B) 1983 में
(C) 1985 में
(D) 1990 में


[ 30 ] निम्नांकित में कौन सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?

(A) अमेरिका
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) इंडोनेशिया


[ 31 ]बिहार के जमशेदपुर में लोहा-इस्पात के कारखाने की स्थापना हुई थी ?

(A) 1960 में
(B) 1905 में
(C) 1907 में
(D) 1912 में


[ 32 ] भारत की आर्थिक व्यवस्था है-

(A) समाजवादी
(B) पूंजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 33 ] किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है?

(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) कोई नहीं


[ 34 ] अर्थव्यवस्था का सृजन होता है –

(A) प्राकृतिक संसाधनों से
(B) भौतिक संसाधनों से
(C) मानवीय संसाधनों से
(D) इनमें सभी संसाधन से


[ 35 ] स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है –

(A) तीव्र आर्थिक विकास
(B) उत्पादक रोजगार सृजन
(C) निर्धनता निवारण
(D) उपर्युक्त सभी


[ 36 ] आर्थिक विकास का गैर आर्थिक कारक कौन है ?

(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) सामाजिक संस्थाएं
(C) तकनीकी विकास
(D) मानवीय संसाधन


[ 37 ] आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है –

(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य सेवाएं
(C) यातायात एवं संचार
(D) इनमें से कोई नहीं है


[ 38 ] बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है ?

(A) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
(B) कृषि पर अत्यधिक जन भार
(C) बाढ़ एवं सूखा का प्रकोप
(D) उपर्युक्त सभी


[ 39 ] आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है –

(A) जीविकोपार्जन
(B) मनोरंजन
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई


[ 40 ] भारत के प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था ?

(A) 1950 से 55
(B) 1951 से 56
(C) 1952 से 57
(D) 1954 से 59

Matric Exam Samajik Vigyan ( Economics ) Objective 


[ 41 ] “सम्यक विकास ” की प्रक्रिया संबंधित है।

(A) उच्च वर्ग से
(B) निम्न वर्ग से
(C) सभी वर्ग से
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 42 ] एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल दिया जाता है ?

(A) आर्थिक स्वतंत्रता पर
(B) अधिकतम लाभ अर्जित करने पर
(C) उत्पादन कुशलता पर
(D) लोक कल्याण पर


[ 43 ]आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपयुक्त सूचकांक है –

(A) राजकीय आय
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) राजनीतिक स्थायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 44 ]बिहार में किस प्रकार की फसलों का उत्पादन होता है ?

(A) खाद्य फसलें
(B) व्यवसायिक फसलें
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 45 ] पशुपालन एवं मत्स्य पालन किस क्षेत्र का अंग है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 46 ]निम्नांकित में कौन सामाजिक संरचना का अंग है ?

(A) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(B) स्वास्थ्य सेवाएं
(C) आवास
(D) उपर्युक्त सभी


[ 47 ] जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होगा देश कहा जाता है –

(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्थ विकसित
(D) विकासशील


[ 48 ] जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सूचक है –

(A) जीवन प्रत्याशा
(B) शिशु मृत्यु-दर
(C) मौलिक साक्षरता
(D) यह सभी


[ 49 ] अर्थ विकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग संलग्न रहता है –

(A) प्राथमिक क्षेत्र में
(B) औद्योगिक क्षेत्र में
(C) सेवा क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 50 ] अर्थशास्त्र के जनक किसे कहा जाता है ?

(A) डॉ मनमोहन सिंह
(B) डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन
(C) एडम स्मिथ
(D) नॉर्मन बोरलॉग

Class 10th Economics Objective Question Answer


इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE 
 1  यूरोप में राष्ट्रवादClick Here
 2  समाजवाद एवं साम्यवादClick Here
 3  हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलनClick Here
 4  भारत में राष्ट्रवादClick Here
 5  अर्थव्यवस्था और आजीविकाClick Here
 6  शहरीकरण एवं शहरी जीवनClick Here
 7  व्यापार और भूमंडलीकरणClick Here
 8  प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवादClick Here
  भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE
 1  भारत संसाधन एवं उपयोगClick Here
 2  कृषिClick Here
 3  निर्माण उद्योगClick Here
 4  परिवहन संचार एवं व्यापारClick Here
 5  बिहार कृषि एवं वन संसाधनClick Here
 6  मानचित्र अध्ययनClick Here
  राजनीतिक विज्ञान [ POLITICAL SCIENCE ]
 1  लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारीClick Here
 2  सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणालीClick Here
 3  लोकतंत्र में प्रतिस्पद्ध एवं संघर्षClick Here
 4  लोकतंत्र की उपलब्धियांClick Here
 5  लोकतंत्र की चुनौतियांClick Here
  अर्थशास्त्र [ ECONOMICS ] – OBJECTIVE
 1  अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहासClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *