Bihar Board Inter Physics Objective Question :- दोस्तों यदि आप BSEB 12th Physics Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th ( अर्ध – चालक युक्तियां : लॉजिक गेट ) Objective Question दिया गया है जो Class 12th physics objective question in Hindi के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Bihar Board Inter Physics Objective Question
1. दाशमिक संख्या 25 का द्विआधारी होता है
(a) (1100)2
(b) (1001)2
(c) (11001)2
(d) (11101)2
2. धारालब्धि के लिए α तथा β पैरामीटर के बीच से संबंध है
(a) β = α / 1— α
(b) α = 1 + β
(c) β = 1 — α
(d) α = α²β
3. प्रत्यावर्ती विभव लगाने पर दिष्ट धारा उत्पन्न करने वाले संयंत्र का नाम है
(a) दिष्टकारी
(b) ट्रांसफार्मर
(c) आसिलेटर
(d) फिल्टर
4. P – N संधि डायोड का उपयोग करते हैं एक
(a) प्रवर्धक
(b) दोलन
(c) माडुलेटर
(d) दिष्टकारी की तरह
5. शुद्ध जर्मीनियम प्राप्त होता है जब उसे मिलाया जाता है
(a) इनडियम
(b) सोना
(c) तां
(d) आर्सेनिक
6. ट्रांजिस्टर पैरामीटर α तथा β के बीच का सही मान संबंध है
(a) α = β / β –1
(b) β = a / 1– α
(c) α = β + 1/β
(d) β = α +1/ α
7. बाह्म अर्द्धचालकता में विद्युत चालन संभव है
(a) उच्च तापक्रम पर
(b) प्रत्येक तापक्रम पर
(c) 36°C पर
(d) 98 ° F पर
8. यदि किसी लॉजिक गेट के दोनों निवेशो को अवस्था 0 में रहने पर निर्गम 1 प्राप्त होता है तब वह लॉजिक गेट है
(a) AND
(b) OR
(c) NOT
(d) NOR
9. जिस तर्क द्वार के दोनों निवेशी को केवल अवस्था 1 में रहने पर ही निर्गम प्राप्त होता है, वह तर्क द्वार है :
(a) OR
(b) AND
(c) NOR
(d) NAND
Bihar Board Inter Physics Ka Objective
10. कंडक्शन बैंड अंशतः खाली होते हैं
(a) अचालक में
(b) अर्द्धचालक में
(c) धातुओं में
(d) इनमें से कोई
11. इलेक्ट्रॉन मुक्त इलेक्ट्रॉन के पद में होते हैं यदि पाए जाते हैं :
(a) कंडक्शन बैंड में
(b) फॉरबिडेन ऊर्जा अंतराल में
(c) वैलेन्स बैण्ड में
(d) इनमें से कोई नहीं
12. पूर्ण तरंग दिष्टकारी के रूप में संधि डायोड का व्यवहार करने के लिए आवश्यकता होती है
(a) एक डायोड की
(b) दो डायोड की
(c) तीन डायोड की
(d) चार डायोड की
13. N – प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए शुद्ध सिलिकॉन में मिलाया जाने वाला अशुद्ध परमाणु है
(a) फाॅस्फोरस
(b) बोराॅन
(c) एण्टीमनी
(d) एल्यूमिनियम
14. एक शुद्ध अर्द्धचालक का परम शून्य ताप पर व्यवहार है
(a) एक कुचालक की भाँति
(b) एक अति चालक की भाँति
(c) एक N-प्रकार के अर्द्धचालक की भाँति
(d) एक धातु चालक की भाँति
15. अर्द्धचालक पदार्थ में संयोजन बैण्ड तथा चालन बैण्ड के बीच
(a) चौड़ा बैण्ड गैप होता है
(b) पतला बैण्ड गैप होता है
(c) न पतला और न चौड़ा बैण्ड गैस होता
(d) कोई गैप नहीं होता है
16. सुचालक पदार्थ में संयोजक बैण्ड तथा चालन बैण्ड के बीच
(a) चौड़ा बैण्ड गैप होता है
(b) पतला बैण्ड गैप होता है
(c) कोई रिक्त स्थान नहीं होता
(d) इनमें से कोई नहीं
17. GaP संधि द्वारा अधिकांश प्रकाश उत्सर्जित होता है
(a) लाल और हरा
(b) लाल और पीला
(c) लाल और बैगनी
(d) इनमें से कोई नहीं
18. संयोजक ऊर्जा बैण्ड तथा चालन ऊर्जा बैण्ड के बीच के अंतराल को कहते हैं
(a) फर्मी बैंड
(b) बैण्ड गैप
(c) संयोजक बैण्ड
(d) चालन बैण्ड कहते हैं
19. ट्रांजिस्टर की धारा लाभ α परिभाषित होता है
(a) Ic / Ib द्वारा
(b) Ic / Ie द्वारा
(c) IE / IC द्वारा
(d) IB / IG द्वारा
Class 12th Physics Ka Question Answer
20. विवर ( होल ) मोबाइल आवेश वाहक होता है
(a) कंडक्शन बैण्ड में
(b) फॉरबीडेन ऊर्जा अंतराल में
(c) बैलेंस बैण्ड में
(d) इनमें से कोई नहीं है
21. ट्रांजिस्टर के नियतांको को α और β की स्थिति में
(a) αβ = 1
(b) α < 1 , β > 1
(c) α = β
(d) β < 1 , α >1
22. P – N संधि डायोड में 0.19 Volt का अग्रपाद वोल्टेज अग्रपाद धारा को 37.6 mA से बढ़ाती है। संधि का संचालक प्रतिरोध है
(a) 2 ओम
(b) 3 ओम
(c) 4 ओम
(d) 5 ओम
23. L.E.D जब उत्क्रम अभिनति होता है, तब
(a) उसमें से प्रकाश को उत्सर्जित होता है
(b) उसमें से प्रकाश उत्सर्जित नहीं होता
(c) इसमें प्रकाश का अवशोषण होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
24. उभयनिष्ठ उत्सर्जक विन्यास में ट्रांजिस्टर का धारा लाभ होता है
(a) β = Ic / Ib
(b) β = Ic / Ie
(c) β = Ib / Ic
(d) β = Ib / Iv
25. n – प्रकार के अर्द्ध – चालक में मुख्य धारा शवाहक होते हैं
(a) प्रोटॉन
(b) विवर ( holes )
(c) α – कण
(d) इलेक्ट्रॉन
26. किसी अर्द्ध – चालक में बहुसंख्यक आवेश वाहक इलेक्ट्रॉन होंगे, यदि इसमें मिलाई जाने वाली अशुद्धि है
(a) एक – संयोजी
(b) द्वि – संयोजी
(c) त्रि – संयोजी
(d) पंच – संयोजी
27. p – प्रकार के अर्द्ध – चालक में आवेश वाहक होते हैं
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) विवर ( holes )
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन
28. सिलिकॉन एक अर्द्ध – चालक है। इसमें आर्सेनिक की थोड़ी सी मात्रा मिला देने पर इसकी चालकता
(a) बढ़ जाएगी
(b) घट जाएगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी
(d) शुन्य हो जाएगी
29. जब p – n संधि डायोड उत्क्रम अभिनति होता है, तब
(a) इलेक्ट्रॉन तथा कोटर अवक्षय क्षेत्र से दूर की ओर गति करते हैं
(b) विभव प्राचीर की ऊंचाई कम हो जाती है
(c) धारा में कोई परिवर्तन नहीं होता
(d) इनमें से कोई नहीं
inter exam physics objective in hindi
30. डायोड का उपयोग करते हैं, एक
(a) प्रवर्धक की भाँति
(b) दोलित्र की भाँति
(c) दिष्टकारी की भाँति
(d) मॉडुलेटर की भाँति
31. अर्द्ध – चालक में विद्युत – चालकता का कारण है
(a) केवल इलेक्ट्रॉन
(b) केवल विवर ( holes )
(c) इलेक्ट्रॉन तथा विवर
(d) केवल प्रोटॉन
32. जब p – n संधि डायोड अग्र – अभिनति में होता है तब :
(a) विभव प्राचीर की ऊंचाई घटती है
(b) विभव प्राचीर की गवाही बढ़ती है
(c) अवक्षय पर्त की मोटाई बढ़ती है
(d) अवक्षय पर्त की मोटाई अपरिवर्तित रहती है
33. एक पदार्थ की चालकता ताप बढ़ाने पर बढ़ती है। वह पदार्थ है
(a) धात्विक चालक
(b) विद्युतरोधी
(c) मिश्र धातु
(d) अर्द्ध – चालक
34. परम शून्य ताप पर अर्द्ध – चालक व्यवहार करता है
(a) पूर्ण चालक की तरह
(b) पूर्ण अचालक की तरह
(c) अति चालक की तरह
(d) अर्द्ध – चालक की तरह
35. जर्मेनियम तथा सिलिकॉन में बैण्ड – अंतराल इलेक्ट्रॉन वोल्ट में क्रमशः होता है :
(a) 0.7 , 1.1
(b) 1.1 , 0.7
(c) 1.1 , 0
(d) 0 , 1.1
36. AND गेट का बूलीय व्यंजक है
(a) A + B = Y
(b) A . B = Y
(c) A + C = Y
(d) इनमें से कोई नहीं
37. OR गेट का बूलीय व्यंजक है
(a) C = AB
(b) A . B = Y
(c) A + B = Y
(d) A = A
38. द्वि आधारि संख्या 111 निरूपित करती है
(a) एक
(b) तीन
(c) सात
(d) एक सौ ग्यारह
39. दशमलव अंक पद्धति की संख्या 27 की। द्विआधारि पद्धति में समतुल्य संख्या होगी
(a) 11011
(b) 10111
(c) 11001
(d) 10011
12th physics objective questions and answers in hindi
40. NOT gate बनाने के लिए उपयोग होता है
(a) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
(b) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
(c) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जन कुफाइनेंस है
(d) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
41. द्विआधारि अंक 10101 का दशमलव पद्धति में मान क्या होगा
(a) 31
(b) 21
(c) 11
(d) 3
42. P – टाइप के अर्द्ध – चालक बनाने के लिए जर्मेनियम को डोप किया जाता है
(a) गैलियम से
(b) बोराॅन से
(c) एल्यूमिनियम से
(d) फाॅस्फोरस से
43. 15 का द्विआधारि तुल्यांक है
(a) ( 10111 )2
(b) ( 10010 )2
(c) ( 1111 )2
(d) (111000)2
44. यदि ट्रांजिस्टर की धारा नियतांक α तथा β है तो
(a) α .β = 1
(b) β > 1 , α < 1
(c) α = β
(d) β < 1, α > 1
45. एक अर्द्ध – चालक को T1K से T2K ताप पर ठंडा किया जाता है तो इसका प्रतिरोध
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) नियत रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा
46. द्वि – आधारि संख्या ( 1001)2 की दाशमिक संख्या है
(a) ( 12 ) 10
(b) (18 )10
(c) ( 9 ) 10
(d) ( 25 )10
47. दाता अपद्रव्य परमाणु की संयोजकता होती है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
48. एक P – प्रकार अर्द्ध – चालक होता है
(a) धनावेशित
(b) ऋणावेशित
(c) अनावेशित
(d) इनमें से कोई नहीं
49. मूल गेट के लिए निम्नलिखित में कौन सही है
(a) AND, OR, NOT
(b) AND, OR
(c) NAND, NOR
(d) OR, NOT
12th class physics ka vvi question 2022
50. निम्नलिखित में कौन सही है ?
(a) ( 1100)2 =( 12 )10
(b) ( 1001)2 =( 12 )10
(c) ( 1111)2 =( 12 )10
(d) ( 1011)2 =( 12 )10
Bihar Board Inter Physics Question Answer
Class 12th – Physics Objective | ||
1 | विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश | Click Here |
2 | विद्युत विभव एवं धारिता | Click Here |
3 | विद्युत धारा एवं परिपथ | Click Here |
4 | विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव | Click Here |
5 | चुंबकत्व | Click Here |
6 | विद्युत चुंबकीय प्रेरण | Click Here |
7 | प्रत्यावर्ती धारा | Click Here |
8 | विद्युत चुंबकीय तरंगे | Click Here |
9 | किरण प्रकाशिकी | Click Here |
10 | तरंग प्रकाशिकी | Click Here |
11 | प्रकाश विद्युत प्रभाव | Click Here |
12 | परमाणु एवं नाभिक | Click Here |
Class 12th – Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | ||
1 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
2 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
3 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
4 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
5 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
6 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
7 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
8 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
9 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
10 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
11 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
12 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
BSEB Intermediate Exam 2023 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |