Class 10th Hindi Solution Subjective Question | 10th Hindi (लौटकर आऊँगा फिर ) Subjective

Class 10th Hindi Solution Subjective Question :- दोस्तों यदि आप Matric Exam Hindi VVI Subjective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Hindi ( लौटकर आऊँगा फिर) Subjective Question दिया गया है जो आपके Class 10 hindi question paper के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


प्रश्न 1. कवि किस तरह के बंगाल में एक दिन लौटकर आने की बात करता है?  अथवा, पठित पाठ के आधार पर यह स्पष्ट करें कि कवि किस तरह के बंगाल में एक दिन लौटकर आने की बात करता है?

उत्तर कवि वैसे बंगाल एक दिन लौटकर आने की बात करता है। जहाँ धान के खेत हैं, कल-कल करती नदियाँ बहती हैं अर्थात् कवि प्राकृतिक श्रीसम्पदा से सम्पन्न बंगाल में लौटकर आने की बात करता है।


प्रश्न 2. कवि अगले जीवन में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है और क्यों ? 

उत्तर कवि अगले जीवन में मनुष्य, अबाबील, कौवा, हंस, घुँघरू, उल्लू, सारस आदि बनने की संभावना व्यक्त करता है। क्योंकि, ये भी के जीवन के अंग है और कवि को गाँव का जीवन पसन्द है।


प्रश्न 3. अगले जन्मों में बंगाल में आने की क्या सिर्फ कवि की इच्छा है? स्पष्ट कीजिए।

उत्तर अगले जन्मों में कवि सिर्फ बंगाल में आने की इच्छा नहीं करता है, बल्कि वह अपने दृढ़ निश्चय भी व्यक्त करता है। इसलिए, वह लोगों को चुनौती भी देता है। उसे बंगाल से इतना प्यार है कि वह वहाँ फिर जन्म लेना अपना अधिकार समझता है।


प्रश्न 4. कवि किनके बीच अँधेरे में होने की बात करता है? आशय स्पष्ट कीजिए।

उत्तर कवि किसी बच्चे, लड़के, उल्लू और सारस के बीच होने की बात करता है। आशय है कि कवि इन सब चीजों से बहुत प्रेम करता है, इसलिए इनके बीच अँधेरे में छुपकर आने की बात करता है।


प्रश्न 5. कविता ‘लौटकर आऊँगा फिर’ की चित्रात्मकता पर प्रकाश डालिए

उत्तर ⇒  कवि ग्रामीण बंगाल का चित्र प्रस्तुत करता है। ग्रामीण बंगाल में धान के खेत, नदियाँ तथा खेतों में भरा जल, हरे-भरे खेत, पाल वाला नाव खेता बच्चा, बादलों से भरा आकाश, विभिन्न प्रकार के पशु और पक्षी इत्यादि से बना रंगीन परिवेश है।


प्रश्न 6. कविता ‘लौटकर आऊँगा फिर’ में आए बिंबों का सौन्दर्य स्पष्ट कीजिए।

उत्तर ⇒  गाँव में धान के खेत और बहती नदी बहुत सुहावने लगते हैं, फूटता धान का पौधा मन मोहक होता है, उन खेतों में फुदकता कौआ सजीव चित्र प्रस्तुत करता है। नदी में तैरता हंस, हरी हरी घास का मैदान, उल्लू, सारस, नदियों में तैरती पाल वाली नाव मानो प्रकृति की गति प्रकट करते है। आकाश में उड़ते बादल और सारस अनुपम छटा बिखेरते है।


प्रश्न 7. कविता ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कवि के बंगाल के प्रति प्रेम को दर्शाता है। शीर्षक सरल तथा प्रसंगानुकूल है । अतः सार्थक है। यह कवि की कल्पना को स्पष्ट रूप देता है।


प्रश्न 8. कवि जीवनानंद दास अगले जन्म में मनुष्य होने में क्यों सन्देह करता है? 

उत्तर कवि मनुष्य से अधिक बंगाल की प्राकृतिक छटा तथा उसमें विचरते जीव-जन्तुओं से प्रेम करता है। मनुष्य जिसे प्रेम करता है, उसके प्रति उसका आकर्षण, मनोभाव रुचि उसे जीवन का अवसर देते है।

Class 10th Hindi Solution


हिंदी गोधूलि भाग 2 – OBJECTIVE 
  1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा  Click Here
  2 विष के दांत Click Here
  3 भारत से हम क्या सीखें  Click Here
  4 नाखून क्यों बढ़ते हैं Click Here
  5 नागरी लिपि Click Here
  6 बहादुर Click Here
  7 परंपरा का मूल्यांकन Click Here
  8 जीत जीत मैं निरखात हूँ Click Here
  9 आविन्यों Click Here
  10 मछली Click Here
  11 नौबत खाने में इबादत Click Here
  12 शिक्षा और संस्कृति Click Here
           पघ खंड [ Objective  ]
  1 स्वदेशी Click Here
  2 भारत माता Click Here
  3 जनतंत्र का जन्म Click Here
  4 हीरोशिमा Click Here
  5 एक वृक्ष की हत्या Click Here
  6 हमारी नींद Click Here
  7 अक्षर ज्ञान Click Here
  8 लौटकर आऊंगा फिर Click Here
  9 मेरे बिना तुम प्रभु Click Here
           वर्णिका , भाग – 2 [ Objective  ]
  1 दही वाली मंगम्मा Click Here
  2 ढहते विश्वास Click Here
  3 माँ Click Here
  4 नगर Click Here
  5 धरती कब तक घूमेगी Click Here
610th Hindi All Chapter QuestionClick Here

Leave a Comment