Class 10th Objective Economics

Class 10th Objective Economics Bihar Board | Bihar Board 10th Social Science Objective Question

BSEB 10th Social Science

Class 10th Objective Economics Bihar Board :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 10th Social Science Objective Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Economics  कक्षा 10वी हमारी वित्तीय संस्थाएं ऑब्जेक्टिव दिया गया है जो आपके 10th exam Bihar board social science question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Class 10th Objective Economics Bihar Board

[ 1 ]देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) 190
(B) 192
(C) 199
(D) 196


[ 2 ]गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है –

(A) देसी बैंकर
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक


[ 3 ] भारत में कितने राष्ट्रीय कृत बैंक हैं ?

(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27


[ 4 ] निम्नांकित में संस्थागत वित्त का साधन कौन है ?

(A) महाजन
(B) साहूकार
(C) व्यवसायिक बैंक
(D) व्यापारी


[ 5 ] व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(A) 1966 ईस्वी
(B) 1980 ईस्वी
(C) 1969 ईस्वी
(D) 1975 ईस्वी


[ 6 ] भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बैंगलोर


[ 7 ] भारत के केंद्रीय बैंक कौन है ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक


[ 8 ] भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?

(A) 1934
(B) 1935
(C) 1948
(D) 1951


[ 9 ] भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?

(A) 1904
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1920


[ 10 ] भारत में सहकारिता को प्रांतीय विषय बनाया गया-

(A) 1912
(B) 1919
(C) 1929
(D) 1951


[ 11 ] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य कार्य है-

(A) साख-मुद्रा का नियंत्रण
(B) बैंकिंग व्यवस्था का नियमन
(C) सरकार का बैंकर
(D) यह सभी


[ 12 ] प्रारंभिक कृषि साख-समितियां किस के लिए ऋण प्रदान करती है ?

(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) उद्योग
(D) परिवहन


Social Science Objective Question Class 10th 

[ 13 ] मैक्लेगन समिति बनाई गई-

(A) 1911 में
(B) 1914 में
(C) 1915 में
(D) 1916 में


[ 14 ]हमारे राज्य में कार्यरत केंद्रीय सहकारी बैंकों की संख्या है –

(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30


[ 15 ] बिहार में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है ?

(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20


[ 16 ] दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन सी है ?

(A) कृषक महाजन
(B) प्राथमिक कृषि साख समिति
(C) भूमि विकास बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 17 ]यह उत्पादक कार्यों के लिए आपातकालीन ऋण देती है –

(A) सहकारी बैंक
(B) प्राथमिक सहकारी समिति
(C) केंद्रीय बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 18 ] राज्य में सूक्ष्म वित्त कार्य करती है –

(A) गरीब तबके के लिए
(B) सामान्य वर्ग के लिए
(C) व्यापारिक वर्ग के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 19 ] भारतीय बैंकिंग प्रणाली के शीर्ष पर है-

(A) व्यवसायिक बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) रिजर्व बैंक


[ 20 ] गैर-संस्थागत वित्तीय संस्थाएं नहीं है-

(A) सहकारी बैंक
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) रिश्तेदार


[ 21 ]कृषि को दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था है –

(A) महाजन
(B) प्राथमिक कृषि-साख समिति
(C) भूमि विकास बैंक
(D) व्यवसायिक बैंक


[ 22 ] बैंक का कार्य नहीं है –

(A) लॉकर सुविधा
(B) स्वयं सहायता समूह बनाना
(C) नगद साख
(D) क्रेडिट कार्ड


[ 23 ] भारत में सहकारिता का प्रारंभ हुआ-

(A) 1901
(B) 1904
(C) 1912
(D) 1915

Class 10th Economics ka objective question


[ 24 ]वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है ?

(A) व्यवसायिक बैंक
(B) सहकारी साख समितियां
(C) बीमा कंपनियां
(D) उपर्युक्त सभी


[ 25 ] भारतीय पूंजी बाजार का अंग नहीं है –

(A) औद्योगिक बाजार
(B) प्रतिभूति बाजार
(C) विकास वित्त संस्थान
(D) भारतीय मुद्रा बाजार


[ 26 ] बैंकिंग एवं वित्तीय क्रियाओं का संचालन होता है –

(A) सहकारी बैंक द्वारा
(B) वाणिज्यिक बैंक द्वारा
(C) केंद्रीय बैंक द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 27 ]मुद्रा बाजार के संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

(A) व्यवसायिक बैंक
(B) सहकारी समितियां
(C) महाजन
(D) व्यापारी


[ 28 ] वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता होती है –

(A) व्यक्तियों को
(B) व्यवसायिक संस्थाओं को
(C) सरकार को
(D) इनमें से सभी को


[ 29 ] शेयर बाजार का नियामक संस्था है

(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE


[ 30 ] राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई –

(A) 1952 में
(B) 1962 में
(C) 1972 में
(D) 1982 में


[ 31 ] बिहार के वित्त के संस्थागत स्त्रोतों में कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

(A) सहकारी बैंक
(B) व्यवसायिक बैंक
(C) राष्ट्रीय संस्थाएं
(D) राजकीय संस्थाएं


[ 32 ]गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला प्रमुख साधन है –

(A) देसी बैंकर
(B) व्यवसायिक बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 33 ] संगठित बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आते हैं –

(A) केंद्रीय बैंक
(B) वित्त बैंक
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) सहकारी बैंक


[ 34 ]भूमि विकास बैंक किस प्रकार का ऋण प्रदान करते हैं ?

(A) अल्पकालीन ऋण
(B) मध्यकालीन ऋण
(C) दीर्घकालीन ऋण
(D) यह सभी


[ 35 ]व्यवसायिक बैंक निम्न राशि जमा नहीं करता –

(A) चालू जमा
(B) संचयी जमा
(C) स्थाई जमा
(D) अग्रिम जमा

Bihar Board Matric Pariksha Samajik Vigyan question


इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE 
 1  यूरोप में राष्ट्रवादClick Here
 2  समाजवाद एवं साम्यवादClick Here
 3  हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलनClick Here
 4  भारत में राष्ट्रवादClick Here
 5  अर्थव्यवस्था और आजीविकाClick Here
 6  शहरीकरण एवं शहरी जीवनClick Here
 7  व्यापार और भूमंडलीकरणClick Here
 8  प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवादClick Here
  भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE
 1  भारत संसाधन एवं उपयोगClick Here
 2  कृषिClick Here
 3  निर्माण उद्योगClick Here
 4  परिवहन संचार एवं व्यापारClick Here
 5  बिहार कृषि एवं वन संसाधनClick Here
 6  मानचित्र अध्ययनClick Here
  राजनीतिक विज्ञान [ POLITICAL SCIENCE ]
 1  लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारीClick Here
 2  सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणालीClick Here
 3  लोकतंत्र में प्रतिस्पद्ध एवं संघर्षClick Here
 4  लोकतंत्र की उपलब्धियांClick Here
 5  लोकतंत्र की चुनौतियांClick Here
  अर्थशास्त्र [ ECONOMICS ] – OBJECTIVE
 1  अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहासClick Here
 2  राज्य एवं राष्ट्र कि आयClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *