Matric Exam Economics Objective

Matric Exam Economics Objective Question Answer | Matric Exam Ka Social Science Question

BSEB 10th Social Science

Matric Exam Economics Objective Question Answer :-  दोस्तों यदि आप Matric Exam Social Science Objective Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको BSEB 10th Economics ( उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण ) Objective Question दिया गया है जो आपके बिहार बोर्ड 10th सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th


[ 1 ] राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर क्या है?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) 100
(B) 1000-100
(C) 1800-11-4000
(D) 2000-11-4000

Matric Exam Economics Objective Question Answer


[ 2 ] स्वर्ण आभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह का होना आवश्यक है ?

(A) ISI मार्क
(B) हॉल मार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 3 ] भारत में सूचना के अधिकार का अधिनियम पारित हुआ –

(A) मार्च 2001 में
(B) अप्रैल 2003 में
(C) अक्टूबर 2005 में
(D) नवंबर 2007 में


[ 4 ]भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

(A) 1986
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1988


[ 5 ] उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल


[ 6 ]यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा एक करोड़ रुपये से कम है , तो उपभोक्ता कहां शिकायत कर सकता है ?

(A) जिला अदालत में
(B) राज्य आयोग में
(C) राष्ट्रीय आयोग में
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 7 ] सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?

(A) वैधानिक
(B) गैर -कानूनी
(C) धार्मिक
(D) परंपरागत


[ 8 ]उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?

(A) ₹50
(B) ₹70
(C) ₹10
(D) कोई शुल्क नहीं


[ 9 ] हॉल मार्क का शब्द चिन्ह किस वस्तु की गुणवत्ता का प्रमाण है ?

(A) बोतलबंद पेय
(B) बिजली उपकरण
(C) सोने के आभूषण
(D) खाद्य पदार्थ


[ 10 ]सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिन्ह् से की जाती है

(A) ट्रेडमार्क
(B) हॉल मार्क
(C) एगमार्क
(D) गुल मार्क


[ 11 ] भारत में “ मानवाधिकार सुरक्षा अधिनियम ” पारित हुआ –

(A) 1981 में
(B) 1991 में
(C) 1993 में
(D) 1995 में


[ 12 ] उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन का प्रारंभ हुआ –

(A) अमेरिका में
(B) फ्रांस में
(C) इंग्लैंड में
(D) जर्मनी में


बिहार बोर्ड 10th सामाजिक विज्ञान क्वेश्चन

[ 13 ] गुणवत्ता का निदान नहीं है –

(A) ISI
(B) एगमार्क
(C) वूलमार्क
(D) मॉल मार्क


[ 14 ] उपभोक्ता जागरूकता का नारा नहीं है –

(A) ग्राहक सावधान
(B) जागो ग्राहक जागो
(C) आज नगद कल उधार
(D) अपने अधिकारों को पहचानो


[ 15 ] उपभोक्ताओं के शोषण के मुख्य प्रकार हैं –

(A) माप-तोल में कमी
(B) मिलावट
(C) भ्रामक प्रचार
(D) इनमें तीनों ही


[ 16 ] उपभोक्ता आंदोलन के प्रवर्तक माने जाते हैं –

(A) राष्ट्रपति रूजवेल्ट
(B) प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस
(C) रोल्फ नादर
(D) डॉ कलाम


[ 17 ]सर्वप्रथम किस देश में उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा हुई ?

(A) इंग्लैंड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) श्रीलंका


[ 18 ] हमारे देश में उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है –

(A) 26 जनवरी को
(B) 15 अगस्त को
(C) 15 दिसंबर को
(D) 24 दिसंबर को


[ 19 ]उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु स्तरीय न्यायिक व्यवस्था बनाई गई है –

(A) एक स्तरीय
(B) द्वि स्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) चतुर स्तरीय


[ 20 ] उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम में अपील कर सकता है –

(A) 20 दिनों के अंदर
(B) 30 दिनों के अंदर
(C) 15 दिनों के अंदर
(D) कभी नहीं


[ 21 ] उपभोक्ता जागरण के लिए भारत सरकार का सबसे प्रचलित नारा है –

(A) जागो ग्राहक जागो
(B) अपने अधिकार पहचानो
(C) धोखाधड़ी से बचो
(D) सजग उपभोक्ता बनो


[ 22 ] उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण हैं –

(A) सुचना का आभाव
(B) वस्तुओं की सीमित आपूर्ति
(C) उपभोक्ताओं की अज्ञानता
(D) इनमें सभी


[ 23 ]सर्वोच्च न्यायालय ने चिकित्सा व्यवसाय को भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एक सेवा घोषित कर दिया –

(A) 1990 में
(B) 1992 में
(C) 1995 में
(D) 2001 में


[ 24 ] सूचना प्राप्त करने का माध्यम है –

(A) उत्पादक
(B) कंपनी
(C) उपभोक्ता
(D) कोई नहीं

10th Class Economics Ka VVI Objective Question Answer


इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE 
 1  यूरोप में राष्ट्रवादClick Here
 2  समाजवाद एवं साम्यवादClick Here
 3  हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलनClick Here
 4  भारत में राष्ट्रवादClick Here
 5  अर्थव्यवस्था और आजीविकाClick Here
 6  शहरीकरण एवं शहरी जीवनClick Here
 7  व्यापार और भूमंडलीकरणClick Here
 8  प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवादClick Here
  भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE
 1  भारत संसाधन एवं उपयोगClick Here
 2  कृषिClick Here
 3  निर्माण उद्योगClick Here
 4  परिवहन संचार एवं व्यापारClick Here
 5  बिहार कृषि एवं वन संसाधनClick Here
 6  मानचित्र अध्ययनClick Here
  राजनीतिक विज्ञान [ POLITICAL SCIENCE ]
 1  लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारीClick Here
 2  सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणालीClick Here
 3  लोकतंत्र में प्रतिस्पद्ध एवं संघर्षClick Here
 4  लोकतंत्र की उपलब्धियांClick Here
 5  लोकतंत्र की चुनौतियांClick Here
  अर्थशास्त्र [ ECONOMICS ] – OBJECTIVE
 1  अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहासClick Here
 2  राज्य एवं राष्ट्र कि आयClick Here
 3  मुद्रा बचत एवं साखClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *