Physics Ka Objective Question 2024 Class 12th :- दोस्तों यदि आप BSEB Inter Exam 2024 Physics Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Physics ( संचार तंत्र ) Objective Question 2024 दिया गया है जो Class 12th Bhautik Vigyan Objective Question 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Physics Ka Objective Question 2024 Class 12th
1. अंतरिक्ष संचार में होता है :
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) विवर्तन तथा व्यतिकरण
(d) सभी
Answer ⇒ A |
2. ऊर्जा के एक रूप को दूसरे रूप में परिवर्तित करने की युक्ति कहलाती है
(a) कनवर्टर
(b) इनवर्टर
(c) ट्रान्सड्यूसर
(d) ट्रांसफार्मर
Answer ⇒ C |
3. आकाश तरंगों द्वारा संचरण के लिए उपायुक्त आवृत्ति परास है
(a) 5 K Hz – 500 K Hz
(b) 1 M Hz – 2 M Hz
(c) 2 M Hz – 20 M Hz
(d) 30 M Hz से अधिक
Answer ⇒ C |
4. भू – तंरगों के प्रेषण में प्रयुक्त आवृत्ति परास होता है
(a) 20 K Hz – 200 K Hz
(b) 500 K Hz – 1500 K Hz
(c) 10 Hz – 200 M Hz
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
5. उपग्रह संचार में विद्युत चुंबकीय तरंग का कौन सा भाग प्रयुक्त होता है
(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) गामा किरण
(d) सूक्ष्म तरंग
Answer ⇒ B |
6. ऑप्टिकल फाइबर में n1 तथा n2 क्रमशः क्रोड एवं क्लैंडिंग के पदार्थों के अपवर्तनांक हो, तो उनके बीच अंतर की कोटि होती है :
(a) 10–1
(b) 10–3
(c) 10–5
(d) 10–7
Answer ⇒ B |
7. आकाश तरंग ( स्काईवेव ) का संचार आधारित है :
(a) आयन मंडल द्वारा परावर्तन पर
(b) आयन मंडल द्वारा अवशोषण पर
(c) आयन मंडल में से संचरण पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
8. डिजिटल संकेत में संभव है
(a) 0 तथा 1
(b) सभी मान
(c) 0 तथा 1 के बीच का सभी मान
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
9. मॉडुलन वाह युक्ति है जिससे
(a) एक रेडियो वाहक आवृत्ति पर जानकारी अंकित होती है
(b) दो आवृत्तियो को अलग किया जाता है
(c) वाहक से जानकारी अलग निकल जाती है
(d) ध्वनि आवृत्ति सिग्नल का प्रवर्धन किया जाता है
Answer ⇒ A |
12th Physics Sanchar Tantra Objective Question 2024
10. रेडियो टेलीग्राफ द्वारा होता है
(a) आकाश में संवाद प्रसारित
(b) आकाश में चित्र प्रसारित
(c) एक क्रोड द्वारा जानकारी प्रसारित
(d) किसी वस्तु की जानकारी
Answer ⇒ C |
11. माइक्रोफोन द्वारा होता है
(a) विद्युत वोल्टता का ध्वनि तरंग में परिवर्तन
(b) ध्वनि दाब का विद्युत वोल्टता या धारा में परिवर्तन
(c) किसी वस्तु की आवर्धित चित्र की प्राप्ति
(d) ध्वनि का दूर तक सुनाई देना
Answer ⇒ B |
12. प्रकाशीय तंतु के लिए सामान्यतः क्रांतिक कोण का मान होता है
(a) 17 °
(b) 20 °
(c) 59 °
(d) 77 °
Answer ⇒ D |
13. आयाम मॉडुलन का दोष नहीं है
(a) शोर
(b) श्रव्य गुणता में कमी
(c) दक्षता में कमी
(d) निर्गत सिग्नल चैनल की अधिक चौड़ाई
Answer ⇒ D |
14. वैसे युक्ति जो रेडियो तरंगों द्वारा दूर की वस्तुओं की स्थिति, उसकी दूरी तथा चलाने की दिशा का पता लगाता है , उसे कहते हैं ?
(a) लेसर
(b) रडार
(c) मेसर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
15. UHF परिसीमा की आवृतियाँ सामान्यताः संचारित होती है
(a) भू – तरंगों द्वारा
(b) आकाशीय तरंगों द्वारा
(c) पृष्ठ तरंगों द्वारा
(d) अंतरिक्ष तरंगों द्वारा
Answer ⇒ D |
16. प्रकाशीय तंतु है
(a) सम्प्रेषण लाइन
(b) तरंग निर्देशक
(c) सम्प्रेषण एवं तरंग निर्देशक दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
17. प्रकाशिक तंतु का सिद्धांत है
(a) विवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) अपवर्तन
Answer ⇒ C |
18. जो युक्ति मॉडुलन तथा विमॉडुलन दोनों का कार्य करती है, कहलाती है
(a) लेसर
(b) मॉडेम
(c) रडार
(d) फैक्स
Answer ⇒ B |
19. TV प्रसारण के लिए जिस आवृत्ति परास का उपयोग होता है, वह है
(a) 30 – 300 Hz
(b) 30 – 300 KHz
(c) 30 – 300 MHz
(d) 30 – 300 GHz
Answer ⇒ C |
Class 12th संचार तंत्र का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव 2024
20. पृथ्वी के किसी स्थान पर एक TV प्रेषण टावर की ऊंचाई 245 मीटर है। जितनी अधिकतम दूरी तक इस टावर का प्रसारण पहुंचेगा, वह है
(a) 245 मीटर
(b) 245 किलोमीटर
(c) 56 किलोमीटर
(d) 112 किलोमीटर
Answer ⇒ C |
21. लंबी दूरी तक रेडियो प्रसारण के लिए निम्नलिखित में से मुख्यतः किसका उपयोग किया जाता है
(a) भू – तरंगों का
(b) दृष्टि तरंगों का
(c) आयन मंडली तरंगों का
(d) उपग्रह संचार का
Answer ⇒ C |
22. मॉडुलन के विपरीत प्रक्रिया को कहते हैं
(a) विमॉडुलन
(b) प्रेषण
(c) रिमोट रेसिंग
(d) फैक्स
Answer ⇒ A |
23. मॉडुलन कितने प्रकार का होता है
(a) 2 प्रकार
(b) 3 प्रकार
(c) 4 प्रकार
(d) 5 प्रकार
Answer ⇒ B |
24. वातावरण के किस सतह से रेडियोवेव्स परिवर्तित होती है
(a) आइनोस्फेयर
(b) मेजोस्फेयर
(c) क्रोमोस्फेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
25. वैसे युक्ति जो मॉडुलन तथा विमॉडुलन दोनों का कार्य करता है, उसे कहते हैं
(a) लेसर
(b) रडार
(c) मोडेम
(d) फैक्स
Answer ⇒ C |
26. आयाम मॉडुलन सूचकांक का मान होता है
(a) हमेशा 0
(b) 1 तथा ∞ के बीच
(c ) 0 तथा 1 के बीच
(d) हमेशा ∞
Answer ⇒ C |
27. संचार उपग्रह का आवर्तकाल होता है
(a) 1 वर्ष
(b) 24 घंटे
(c) 27.3 घंटे
(d) कोई निश्चित नहीं
Answer ⇒ B |
28. लघु तरंगों का परास है
(a) 30 MHz से 300 MHz
(b) 30 KHz से 3 MHz
(c) 30 KHz से 300 KHz
(d) 30 MHz से 3 MHz
Answer ⇒ A |
29. ‘ फैक्स ’ का अर्थ है
(a) फुल एक्सेस ट्रांसमिशन
(b) फैक्सीमाइल टेलीग्राफी
(c) फेक्चूअल ऑटो एक्सेस
(d) फीड ऑटो एक्सचेंज
Answer ⇒ B |
Inter exam 2024 physics objective Sanchar Tantra
30. 10 MHzआवृत्ति के रेडियो सिग्नल के प्रसारण के लिए आवश्यक एंटीना की लंबाई होगी
(a) 40 M
(b) 30 M
(c) 20 M
(d) 10 M
Answer ⇒ B |
31. क्षीणता को मापने के लिए निम्नलिखित में कौन मात्रक सही है
(a) डेसीबेल
(b) ओम
(c) ऐम्पियर
(d) वोल्ट
Answer ⇒ A |
Physics Ka Objective Question paper 2024
Class 12th – Physics Objective | ||
1 | विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश | Click Here |
2 | विद्युत विभव एवं धारिता | Click Here |
3 | विद्युत धारा एवं परिपथ | Click Here |
4 | विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव | Click Here |
5 | चुंबकत्व | Click Here |
6 | विद्युत चुंबकीय प्रेरण | Click Here |
7 | प्रत्यावर्ती धारा | Click Here |
8 | विद्युत चुंबकीय तरंगे | Click Here |
9 | किरण प्रकाशिकी | Click Here |
10 | तरंग प्रकाशिकी | Click Here |
11 | प्रकाश विद्युत प्रभाव | Click Here |
12 | परमाणु एवं नाभिक | Click Here |
13 | अर्द्ध – चालक युक्तियां : लॉजिक गेट | Click Here |
14 | संचार तंत्र | Click Here |
Class 12th – Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | ||
1 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
2 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
3 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
4 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
5 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
6 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
7 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
8 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
9 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
10 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
11 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
12 | Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) | Click Here |
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |