Subjective Question History 12th Class | Class 12th History Question Answer In Hindi

Subjective Question History 12th Class 2024 :- दोस्तों यदि आप 12th History Question Answer 2024 In Hindi की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको UNIT – XIV भारत का विभाजन एवं अलिखित स्रोतों से अध्ययन दिया गया है जो आपके History 12th Subjective Question And Answer pdf के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th Board History Question Answer 2024


Subjective Question History 12th Class

1. जिन्ना के ‘द्विराष्ट्र सिद्धांत’ के विषय में आप क्या जानते हैं ? (What do you know about “Two nation Theory” of Jennah ? )

उत्तर ⇒   मि० जिन्ना व लीग को छिपे तौर पर ब्रिटिश सरकार का समर्थन प्राप्त था, इसलिए भारत की स्वतंत्रता के लिए वह कांग्रेस से कोई समझौता करने को तैयार न था । अतः मार्च, 1940 में मि० जिन्ना ने ‘द्विराष्ट्र सिद्धान्त’ का प्रतिपादन करते हुए भारत के विभाजन की माँग की। मि० जिन्ना ने दावा किया कि हिन्दू और मुसलमान भारत में रहने वाले दो अलग-अलग राष्ट्र हैं जिनका स्थान और अधिकार बराबर का है। मुसलमानों की संस्कृति, धर्म और हित भारत में सुरक्षित नहीं है, वह केवल पृथक राष्ट्र में ही सुरक्षित रह सकते हैं। मि० जिन्ना ने स्पष्ट रूप से कहा कि “हिन्दू और मुसलमान सभी एक संयुक्त राष्ट्र में रह सकते हैं, यह मात्र एक स्वप्न है। भारत में अन्तर्जा समस्या नहीं है वरन् स्पष्ट रूप से अंतर्राष्ट्रीय समस्या है। राष्ट्र की किसी परिभाषा के अनुसार मुसलमान एक राष्ट्र है, अतः उनका अपना प्रदेश और राज्य होना चाहिए।


2. अंग्रेजों ने भारत क्यों छोड़ा ? किन्हीं दो कारणों की चर्चा करें ॥  (Why did Britishers leave India ? Discuss any two causes.)

उत्तरअंग्रेजों ने 15 अगस्त, 1947 को भारत को स्वतंत्र कर दिया। अंग्रेजों द्वारा भारत के छोड़े जाने के दो कारण निम्न हैं

(i) द्वितीय विश्वयुद्ध में ब्रिटेन को काफी आर्थिक हानि हुई थी। अब उसके पास इतने संसाधन नहीं थे कि भारत पर प्रभावी नियंत्रण बना सके।

(ii) भारतीय लोगों में राष्ट्रीय जागृति आ चुकी थी। वे किसी भी कीमत पर भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करना चाहते थे।


3. भारतीय रियासतों के विलय पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। (Write a short note on the Integration of Indian states.)

उत्तर ⇒  स्वतंत्र भारत में देशी रियासतों का मामला एक बड़ी समस्या थी। भारत में उस समय कुल 562 देशी राज्य थे। सरदार पटेल के प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि 15 अगस्त, 1947 ई० तक जूनागढ़; हैदराबाद और कश्मीर के अतिरिक्त सभी रियासतें भारत संघ में शामिल हो गई थी।

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 में ब्रिटिश सर्वोच्चता समाप्त कर दी गई थी और राज्यों को पूर्ण प्रभुसता प्रदान की गई थी। लेकिन उनसे यह भी कहा गया था कि भारत या पाकिस्तान किसी संघ में शामिल हो जायें। अपने राज्यों के विलय के लिए देशी नरेशों को दो प्रकार के समझौते करने को कहा गया— प्रथम इन्ट्रुमेंट ऑफ एक्सेसन और दूसरा स्टेन्डस्टिल एग्रीमेन्ट । प्रथम के अनुसार देशी राज्य संघ में सम्मिलित होते थे और प्रतिरक्षा, विदेशी मामले और यातायात व संचार संबंधी विषय संघ को सौंप देते थे। द्वितीय के अनुसार अंग्रेजों को 1947 के पूर्व जो अधिकार प्राप्त थे वही केन्द्रीय सरकार को प्राप्त होते थे। देशी रियासतों का भारत संघ में विलीनीकरण सरदार पटेल की महान उपलब्धि थी। इससे आधुनिक भारत राष्ट्र का निर्माण हुआ ।


4. विभाजन के खिलाफ महात्मा गाँधीजी की दलील क्या थी ? (What were Mahatma Gandhi’s arguments against partition ?)

उत्तर ⇒  विभाजन के खिलाफ गाँधीजी यह दलील देते थे कि विभाजन उनकी लाश पर होगी। वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। उन्हें यह यकीन था कि वे देश में सांप्रदायिक एकता पुनः स्थापना करने में कामयाब होंगे। लोग घृणा और हिंसा का रास्ता छोड़ देंगे और सभी मिलकर दो भाइयों की तरह अपनी समस्याओं को निदान कर लेंगे। प्रारंभ में सांप्रदायिक सद्भाव पुनः स्थापित करने में उन्हें सफलता भी मिली। उनकी आयु 77 वर्ष की थी। वह यह मानते थे कि उनकी अहिंसा, शांति, सांप्रदायिक भाईचारा के विचारों को हिन्दू और मुसलमान दोनों ही मानते हैं। गाँधीजी जहाँ भी गए पैदल गए। उन्होंने हर जगह हिन्दू और मुसलमानों को शांति बनाए रखने, परस्पर प्रेम और एक-दूसरे की रक्षा करने का आह्वान किया। गाँधीजी मानते थे कि सैकड़ों साल से हिदू-मुस्लिम इकट्ठे रहते आ रहे हैं, वे एक जैसी पोशाक पहनते हैं, एक जैसा भोजन खाते हैं, इसलिए शीघ्र ही आपसी घृणा भूल जायेंगे।

itihas question answer Bihar Board


S.N Class 12th Arts Question  Paper
1English 100 MarksClick Here
2Hindi 100 Marks Click Here
3इतिहास   Click Here
4भूगोल  Click Here
5राजनीतिक शास्त्रClick Here
6अर्थशास्त्रClick Here
7समाज शास्त्रClick Here
8मनोविज्ञानClick Here
9गृह विज्ञानClick Here
1012th All Subject Online Test Click Here
1112th All Subjective PDF DownloadClick Here
SN. Class 12th History Short  Question
UNIT – IClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – IIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – IIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – IVClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – VClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – VIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – VIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – VIIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – IXClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question

Leave a Comment