12th History Ka Subjective Question 2024 | 12th History Subjective Question Answer

12th History Ka Subjective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप 12th History Subjective Question Answer 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको UNIT-XV भारतीय संविधान का निर्माण Subjective Question दिया गया है जो आपके  के लिए काफी महत्वपूर्ण है | bihar board 12th history subjective question 2024


12th History Ka Subjective Question

1. संविधान का अर्थ व परिभाषा बताइये । (Define meaning and definition of constitution.)

उत्तर ⇒   संविधान उन समस्त लिखित और परंपराओं पर आधारित अलिखित नियमों और कानूनों का समूह है जिनके आधार पर एक देश की शासन व्यवस्था का गठन किया जाता है और सरकार के विभिन्न अंगों के बीच कार्य और शक्तियों का बंटवारा किया जाता है तथा उन सिद्धांतों का निर्धारण होता है जिनके अनुसार वे शक्तियाँ प्रयोग में लाई जाती हैं। दूसरे शब्दों में, संविधान नियमों का वह समूह है जो शासन शक्ति लागू करने के उद्देश्यों को प्राप्त करता है और जो शासन के उन विविध अंगों की रचना करता है जिनके माध्यम से सरकार अपनी शक्ति का प्रयोग करती है।


2. संविधान निर्मात्री सभा का गठन कैसे हुआ? (How was the Constituent Assembly constituted?)

उत्तर ⇒  संविधान निर्मात्री सभा का गठन कैबिनेट मिशन की व्यवस्थाओं के आधार पर हुआ। इसके सदस्यों को जुलाई, 1946 में ब्रिटिश प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुना गया। कुल 296 सीटों में से काँग्रेस को 212, मुस्लिम लीग को 73 तथा अन्य 11 सीटें जीतीं । रियासतों से 93 सदस्यों को लिया जाना था। इसमें व्यापारी, जमींदार, उद्योगपति, जागीरदार, बुद्धिजीवी, किसान आदि थे। यह भारत की एक लघु झाँकी प्रस्तुत करती थी।


3. किन आधारों पर संविधान की आलोचना की जाती है? (On what basis the constituent critisization is being done?)

उत्तर ⇒  देशी-विदेशी विद्वानों ने निम्न आधारों पर भारतीय संविधान की आलोचना की है

(i) यह सभा जनता द्वारा निर्वाचित नहीं थी। भारत के संविधान सभा जैसी महत्त्वपूर्ण संस्था के गठन के लिए जनता को प्रत्यक्ष रूप से भागीदार बनाना अति आवश्यक था, क्योंकि उसके द्वारा बनाये जाने वाले संविधान का मूल उद्देश्य भारतीय जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करना था।

(ii) संविधान सभा को एक दलीय संस्था कहकर भी आलोचना की जाती है। उस समय भारत में कांग्रेस का प्रभुत्व था इसलिए संविधान सभा पर कांग्रेस का प्रभाव था । अतः इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता कि यह प्रभुत्व संपन्न संस्था थी ।


4. भारतीय संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लेख करें। (Discuss the fundamental right of citizen in Indian constituiton.)

उत्तर ⇒  संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को 7 (सात) मौलिक अधिकार प्रदान किये गये थे, किन्तु 44 वें संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को समाप्त कर दिया गया। संपत्ति का मौलिक अधिकार समाप्त होने के बाद अब नागरिकों को छः मौलिक अधिकार प्राप्त हैं वे हैं

(i) समानता का अधिकार, (ii) स्वतंत्रता का अधिकार, (iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार, (iv) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, (v) संस्कृति तथा शिक्षा का अधिकार, (vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार ।


5. ‘प्रारूप समिति’ पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें। (Write a short note on ‘Drafting committee’.)

उत्तर ⇒  संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए 29 अगस्त, 1947 को संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया गया। इस समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ० भीमराव अम्बेदकर की नियुक्ति की गई। प्रारूप समिति का काम था कि वह संविधान सभा की परामर्श शाखा द्वारा तैयार किये गये संविधान का परिक्षण करे और संविधान के प्रारूप को विचारार्थ संविधान सभा के सम्मुख प्रस्तुत करे। प्रारूप समिति ने भारत के संविधान का जो प्रारूप तैयार किया वह फरवरी 1948 में संविधान सभा के अध्यक्ष को सौंपा गया।


6. उद्देश्य प्रस्ताव में किन आदर्शों पर जोर दिया गया था ? (What were the ideas expressed in the objectives resolutions?)

उत्तर ⇒  पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 13 दिसम्बर, 1946 को संविधान सभा में अपना ऐतिहासिक “ उद्देश्य प्रस्ताव” पेश किया। इस ऐतिहासिक प्रस्ताव में भारतीय संविधान के मूल आदर्शों की व्याख्या प्रस्तुत की गई तथा संविधान सभा के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक ढाँचा सुझाया गया। इस प्रस्ताव में भारत को एक “स्वतंत्र सम्प्रभु गणराज्य” घोषित किया गया तथा नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता और न्याय का आश्वासन दिया गया था।


7. भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को क्यों लागू किया गया? (Why was Indian Constitution enforced on 26 January, 1950?)

उत्तरभारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू करने का मुख्य कारण था कि इसी दिन 1929 ई० में पहली बार देश को स्वतंत्रता की घोषणा काँग्रेस के लाहौर अधिवेशन में किया गया था। संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर, 1949 को नये संविधान को अंतिम रूप दिया गया तथा काफी विचार-विमर्श के उपरांत इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया।

12th History Ka Subjective Question Answer


S.N Class 12th Arts Question  Paper
1English 100 MarksClick Here
2Hindi 100 Marks Click Here
3इतिहास   Click Here
4भूगोल  Click Here
5राजनीतिक शास्त्रClick Here
6अर्थशास्त्रClick Here
7समाज शास्त्रClick Here
8मनोविज्ञानClick Here
9गृह विज्ञानClick Here
1012th All Subject Online Test Click Here
1112th All Subjective PDF DownloadClick Here
SN. Class 12th History Short  Question
UNIT – IClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – IIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – IIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – IVClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – VClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – VIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – VIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – VIIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – IXClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XIIIClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XIVClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question
UNIT – XVClass 12th History ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Question

Leave a Comment