Bihar board 12th Geography Objective Question Paper 2024 | bihar board 12th objective question 2023

Bihar board 12th Geography Objective Question Paper 2024 : दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर इंटर परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 12th Ka Geography Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App

यहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।


1. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है ?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) पंचम

View Answer
(B) द्वितीयक


2. किस पत्तन को स्वेज मार्ग का लाभ प्राप्त हैं ?

(A) कोच्चि

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) पोर्ट ब्लेयर

View Answer
(A) कोच्चि


3. ‘रूको और जाओ’ निश्चयवाद की संकल्पना किसने दी ?

(A) रैटजेल

(B) हम्बोल्ट

(C) ब्लाश

(D) टेलर

View Answer
(D) टेलर


4. किस वर्ष विश्व की मानव संख्या 6 अरब हुई ?

(A) 1750 ई० में

(B) 1975 ई० में

(C) 1830 ई० में

(D) 1999 ई० में

View Answer
(D) 1999 ई० में


5. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया?

(A) मार्शल

(B) अमर्त्य सेन

(C) नोएस्टीन

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) नोएस्टीन


6. रूस को छोड़कर यूरोप के 40 स्वतंत्र देशों में सम्मिलित रूप से कितने लोग रहते हैं?

(A) 50 करोड़

(B) 58.2 करोड़

(C) 104 करोड़

(D) 20 करोड़

View Answer
(A) 50 करोड़


7. 21वीं शताब्दी के प्रारम्भ में विश्व की जनसंख्या दर्ज की गई-

(A) 500 करोड़

(B) 530 करोड़

(C) 600 करोड़

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) 600 करोड़


8. लिंग अनुपात का संबंध है-

(A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच 

(B) बच्चे तथा प्रौढ़ों के बीच

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच 


9. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश हैं-

(A) लाटविया

(B) ग्रेट ब्रिटेन

(C) जापान

(D) फ्रांस

View Answer
(B) ग्रेट ब्रिटेन


10. निम्नलिखित में से कौन विकास का सर्वोत्तम संकेतक है

(A) आकार में वृद्धि

(B) गुण में साधारण परिवर्तन

(C) आकार में स्थिरता

(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन

View Answer
(D) गुण में धनात्मक परिवर्तन


11. शुष्क क्षेत्रों में मृदा अपरदन का मुख्य कारण है-

(A) अवनालिका अपरदन

(B) सिल्ट – जमाव

(C) वायु अपरदने

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) वायु अपरदने


12. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है?

(A) अक्टूबर से मार्च

(B) अप्रैल से जून

(C) सितंबर से जनवरी

(D) जून से सितंबर

View Answer
(D) जून से सितंबर


13. चावल / धान की खेती संबंधित है-

(A) रोपण कृषि से

(B) ट्रक कृषि से

(C) भूमध्यसागरीय कृषि से

(D) गहन – निर्वाहन कृषि से

View Answer
(D) गहन – निर्वाहन कृषि से


14. लॉरेन – सार क्षेत्र प्रसिद्ध है-

(A) लौह-अयस्क के लिए

(B) सोना के लिए

(C) कोयला के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) लौह-अयस्क के लिए


15. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C) चीन

(D) म्यांमार

View Answer
(C) चीन


16. खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) सउदी अरब

(D) भारत

View Answer
(C) सउदी अरब


17. निम्न में से किस प्रकार की कृषि में खट्टे रसदार फलों की कृषि की जाती है?

(A) बाजारीय सब्जी कृषि

(B) भूमध्यसागरीय कृषि

(C) रोपण कृषि

(D) सहकारी कृषि

View Answer
(B) भूमध्यसागरीय कृषि


18. निम्नांकित में कौन लौह अयस्क की किस्म नहीं है?

(A) मैग्नेटाइट

(B) हेमेटाइट

(C) लिग्नाइट

(D) साइडेराइट

View Answer
(C) लिग्नाइट


19. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?

(A) रबर

(B) चाय

(C) गन्ना

(D) गेहूँ

View Answer
(D) गेहूँ


20. मैक्सिको में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को कहते हैं।

(A) रोका

(B) मिल्या

(C) लादांग

(D) झूम

View Answer
(B) मिल्या


21. कौन-सा उद्योग अन्य सभी उद्योगों को आधार प्रदान करता है  ?

(A) रसायन उद्योग

(B) कपड़ा उद्योग

(C) लोहा तथा इस्पात उद्योग

(D) सभी

View Answer
(C) लोहा तथा इस्पात उद्योग


22. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है?

(A) आधारभूत उद्योग

(B) कुटीर उद्योग

(C) स्वच्छंद उद्योग

(D) लघु उद्योग

View Answer
(A) आधारभूत उद्योग


23. बाह्यस्रोतीकरण सहायक है-

(A) दक्षता सुधारने में

(B) विकासशील देशों में रोजगार बढ़ाने में

(C) कीमतों को घटाने में

(D) इनमें से सभी

View Answer
(D) इनमें से सभी


24. भारत का सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना कहाँ है?

(A) जामनगर

(B) मथुरा

(C) बरौनी

(D) हल्दिया

View Answer
(A) जामनगर 


25. निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किए जाते हैं?

(A) प्राथमिक क्रियाकलाप

(B) द्वितीयक क्रियाकलाप

(C) चतुर्थ क्रियाकलाप

(D) पंचम क्रियाकलाप

View Answer
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप


Bihar Board Class 12th Geography Objective 2024

PART – A ⇒ मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
 UNIT – Iमानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
 UNIT – IIविश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
 UNIT – IIIजनसंख्या संघटन
 UNIT – IVमानव विकास
 UNIT – Vप्राथमिक क्रियाएँ
 UNIT – VIद्वितीयक क्रियाएँ
 UNIT – VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
 UNIT – VIIIपरिवहन एवं संचार
 UNIT – IXअंतरराष्ट्रीय व्यापार
 UNIT – Xमानव बस्ती

BSEB Class 12th Geography Objective Question 2024 

PART – B ⇒ भारत लोग और अर्थव्यवस्था
 UNIT – Iजनसंख्या वितरण,घनत्व, वृद्धि और संघटन
 UNIT – IIप्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम
 UNIT – IIIमानव विकास
 UNIT – IVमानव बस्तियाँ
 UNIT – Vभू – संसाधन तथा कृषि
 UNIT – VIजल संसाधन
 UNIT – VIIखनिज तथा ऊर्जा संसाधन
 UNIT – VIIIनिर्माण उद्योग
 UNIT – IXभारत के संदर्भ में नियोजन और सतत पोषणीय विकास
 UNIT – Xपरिवहन तथा संचार
 UNIT – XIअंतरराष्ट्रीय व्यापार
 UNIT – XIIभौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएं

Leave a Comment