Bihar Board 12th Geography Objective question PDF Download | Class 12th Geography Objective Question 2024

Bihar Board 12th Geography Objective question PDF Download : दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर इंटर परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 12th Ka Geography Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App

यहां पर आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 ( Bihar Board Inter Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।


Bihar Board 12th Geography Objective question PDF Download

1. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन हैं-

(A) नौसेना पत्तन

(B) तेल पत्तन

(C) विस्तृत पत्तन

(D) औद्योगिक पत्तन

View Answer
(C) विस्तृत पत्तन


2. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है?

(A) स्वेज जलमार्ग

(B) डेन्यूब जलमार्ग

(C) बोल्गा जलमार्ग

(D) ग्रेट लैक्स सेंट लारेंस जलमार्ग

View Answer
(D) ग्रेट लैक्स सेंट लारेंस जलमार्ग


3. पारमहाद्वीपीय स्टुबर्ट महामार्ग किनके मध्य से गुजरता है?

(A) डार्विन और मेलबोर्न

(B) एडमंटन और एंकरिज

(C) चेगडू और ल्हासा

(D) बैंकूवर और सेंट जॉन नगर

View Answer
(A) डार्विन और मेलबोर्न


4. यूनियन पैसिफिक रेलमार्ग कहाँ है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) कनाड़ा

(C) अफ्रीका

(D) दक्षिणी अमेरिका

View Answer
(B) कनाड़ा


5. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है-

(A) अन्तर्देशीय व्यापार

(B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार

(C) स्थानीय व्यापार

(D) बाह्य व्यापार

View Answer
(B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार


6. निम्नलिखित देशों में कौन-सा आसियान का सदस्य देश है?

(A) बंग्लादेश

(B) ब्राजील

(C) ब्रुनेई

(D) मेक्सिको

View Answer
(C) ब्रुनेई


7. 1996 में कुल विश्व निर्यात का कितने प्रतिशत भाग सेवाओं का था?

(A) 50%

(B) 25%

(C) 35%

(D) 50%

View Answer
(B) 25%


8. निम्नलिखित में से कौन इथोपिया की राजधानी है ?

(A) केनबेरा

(B) लुशाका 

(C) अदीस अबाबा

(D) नैरोबी

View Answer
(C) अदीस अबाबा


9. ओपेक का संस्थापक सदस्य नहीं है-

(A) ऑस्ट्रिया

(B) ईरान

(C) इराक

(D) सऊदी अरब

View Answer
(A) ऑस्ट्रिया


10. नदी के सहारे बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा ?

(A) आयताकार

(B) अरीय

(C) वृत्ताकार 

(D) रेखीय

View Answer
(D) रेखीय


Bihar Board 12th Geography Objective question PDF Download

11. मेगा नगर की जनसंख्या कितनी होती है?

(A) 10 लाख 

(B) 50 लाख से अधिक

(C) 50 लाख से कम

(D) 1 लाख

View Answer
(B) 50 लाख से अधिक


12. पर्वतीय भागों में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती हैं?

(A) आयताकार

(B) सीढ़ीनुमा

(C) पंखा प्रतिरूपी

(D) तारां प्रतिरूपी

View Answer
(B) सीढ़ीनुमा


13. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय आबादी है-

(A) 31.16%

(B) 35.16% 

(C) 36.16%

(D) 37.16 %

View Answer
(A) 31.16%


14. किस नगरीय क्षेत्र में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

View Answer
(A) मुंबई


15. निम्नांकित में से कौन भाषा आर्य भाषा वर्ग में नहीं आती है?

(A) ओडिया

(B) बंगाली

(C) तेलुग

(D) असमिया

View Answer
(C) तेलुग


16. भारत में सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य है-

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) बिहार

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) हरियाणा


17. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य का जनसंख्या घनत्व निम्नतम है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मेघालय

(C) बिहार

(D) केरल

View Answer
(A) अरुणाचल प्रदेश


18. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में अप्रवासी आते हैं?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) दिल्ली

(C) महाराष्ट्र

(D) बिहार

View Answer
(C) महाराष्ट्र


19. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) झारखंड

(D) बिहार

View Answer
(D) बिहार


20. निम्न में से कौन प्राचीन राजधानी नगर है?

(A) भोपाल

(B) गंगानगर

(C) पटना

(D) जमशेदपुर

View Answer
(C) पटना


Bihar Board 12th Geography Objective question PDF Download

21. कौन-सा शहर ‘तमिलनाडु का मैनचेस्टर’ कहलाता है?

(A) कोयंबटूर

(B) चेन्नई

(C) सलेम

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) कोयंबटूर


22. उत्तर भारत में सिंचाई का मुख्य स्त्रोत कौन है?

(A) नहर

(B) नलकूप

(C) तालाब

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं


23. जूट का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्र है-

(A) कावेरी डेल्टा

(B) गंगा डेल्टा

(C) गोदावरी डेल्टा

(D) कृष्णा डेल्टा

View Answer
(B) गंगा डेल्टा


24. भारत का जावा किस क्षेत्र को कहा जाता है?

(A) रूड़की

(B) गोरखपुर

(C) शाहजहाँपुर

(D) बरेली

View Answer
(B) गोरखपुर


25. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पादन नहीं है ?

(A) चीनी

(B) नमक

(C) कॉफी

(D) चाय

View Answer
(B) नमक


Bihar Board Class 12th Geography Objective 2024

PART – A ⇒ मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
 UNIT – Iमानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
 UNIT – IIविश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
 UNIT – IIIजनसंख्या संघटन
 UNIT – IVमानव विकास
 UNIT – Vप्राथमिक क्रियाएँ
 UNIT – VIद्वितीयक क्रियाएँ
 UNIT – VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
 UNIT – VIIIपरिवहन एवं संचार
 UNIT – IXअंतरराष्ट्रीय व्यापार
 UNIT – Xमानव बस्ती

BSEB Class 12th Geography Objective Question 2024 

PART – B ⇒ भारत लोग और अर्थव्यवस्था
 UNIT – Iजनसंख्या वितरण,घनत्व, वृद्धि और संघटन
 UNIT – IIप्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम
 UNIT – IIIमानव विकास
 UNIT – IVमानव बस्तियाँ
 UNIT – Vभू – संसाधन तथा कृषि
 UNIT – VIजल संसाधन
 UNIT – VIIखनिज तथा ऊर्जा संसाधन
 UNIT – VIIIनिर्माण उद्योग
 UNIT – IXभारत के संदर्भ में नियोजन और सतत पोषणीय विकास
 UNIT – Xपरिवहन तथा संचार
 UNIT – XIअंतरराष्ट्रीय व्यापार
 UNIT – XIIभौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएं

Leave a Comment