Bihar Board Science Model Paper 2024 Class 10 | Model Paper 2024 Class 10 PDF Download

Bihar Board Science Model Paper 2024 Class 10 : दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 ( Bihar Board Matric Exam 2024 ) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए Bihar board 10th Ka Science Ka Objective Question Paper दिया गया है। जिसे पढ़ कर आप अपने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे। Class 10th & 12th App

यहां पर आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 ( Bihar Board Matric Exam 2024 ) की तैयारी करने के लिए मॉडल पेपर एवं प्रतिदिन ऑनलाइन टेस्ट (Online Test And Model Paper ) दिया जाता है तो आप लोग इस वेबसाइट से जरूर जुड़े रहे।


Bihar Board Science Model Paper 2024 Class 10

1. दर्पण में आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंध बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है ?

(A) फोकस और धूप के बीच

(B) वक्रता केन्द्र से परे

(C) पर

(D) वक्रता केन्द्र और फोकस के बीच

View Answer
(A) फोकस और धूप के बीच


2. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं?

(A) I

(B) 2

(C) 3

(D) 4

View Answer
(B) 2


3. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान क्या होता है?

(A) sini/sinr

(B) sinr/sini

(C) sin i + sin r

(D) sin i sin r

View Answer
(A) sini/sinr


4. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है?

(A) cmal

(B) m

(C) cm

(D) डायऑप्टर

View Answer
(D) डायऑप्टर


5. अवतल लेंस में आवर्धन (m) बराबर होता है-

(A) uv

(B) u/v

(C) v/u

(D) u+v

View Answer
(C) v/u


6. हीरे का अपवर्तनांक कितना है?

(A) 1.42

(B) 1.32

(C) 2.24

(D) 2.42

View Answer
(D) 2.42


7. एक प्रिन्म कितने सतहों से घिरा होता है?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

View Answer
(D) 5


8. निम्नलिखित में से किससे रंध्र के छिद्र घिरे रहते हैं?

(A) क्यूटिकल से

(B) गार्ड काशिका से

(C) वात रंध्रों से

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) गार्ड काशिका से


9. कौन-सी गैस श्वसन क्रिया में मुक्त होती है?

(A) O2

(B) SO2

(C) NO2

(D) CO2

View Answer
(D) CO2


10. निम्न में से किस रंग की प्रकाश किरण प्रकाश संश्लेषण के लिए ज्यादा प्रभावी है?

(A) हरा

(B) नीला

(C) पीला

(D) लाल

View Answer
(D) लाल


11. ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण से क्या मुक्त होता है?

(A) सिर्फ CO2

(B) सिर्फ ऊर्जा

(C) सिर्फ H2O

(D) इनमें से सभी

View Answer
(D) इनमें से सभी


12. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?

(A) पारगम्य

(B) अपारगम्य

(C) अर्ध पारगम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) अर्ध पारगम्य


13. ए.टी.पी (ATP) का विस्तारित रूप है-

(A) एडिनिन थाइमिन फॉस्फेट

(B) एडिनिन ट्राईफॉस्फेट

(C) एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट

(D) एडिनिन थाइमीन डाईफॉस्फेट

View Answer
(C) एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट


14. स्टॉर्च की उपस्थिति की जांच के लिए किस विलयन का उपयोग होत

(A) आयोडीन

(B) सैफ्रेनीन

(C) इओसीन

(D) मैथिलीन ब्लू

View Answer
(A) आयोडीन 


15. प्रकाश संश्लेषण की दर निम्न में से किन कारकों पर निर्भर करती

(A) प्रकाश के गुण पर

(B) प्रकाश की मात्रा पर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) (A) और (B) दोनों


16. रक्त का लाल रंग निम्नांकित में से किस प्रोटीन की उपस्थिति के कारण होता है?

(A) हेपारीन

(B) हीमोग्लोबीन

(C) श्रोम्बिन

(D) फाइब्रोनोजेन

View Answer
(B) हीमोग्लोबीन


17. क्लोरोफिल वर्णक का रंग होता है-

(A) काला 

(B) पीला

(C) नीला

(D) हरा

View Answer
(D) हरा


18. दाँत का कठोरतम भाग है-

(A) डेंटाइन

(B) इनामेल

(C) मज्जा गुहा

(D) केनाइन

View Answer
(B) इनामेल


19. थायरॉक्सीन हॉर्मोन के संश्लेषण में किसका होना आवश्यक है?

(A) क्लोरीन

(B) आयोडीन

(C) मैंगनीज

(D) आयरन

View Answer
(B) आयोडीन


20. अपघटक का उदाहरण है-

(A) गाय

(B) कवक

(C) बाघ

(D) घास

View Answer
(B) कवक


21. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है-

(A) कोयला

(B) लकड़ी

(C) पानी

(D) सूर्य

View Answer
(D) सूर्य
.


22. निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण का हिस्सा है?

(A) वायुमंडल

(B) जलमंडल

(C) स्थलमंडल

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं


23. एक वन पारिस्थितिक तंत्र में कितने पोषी स्तर होते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

View Answer
(D) 4


24. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है?

(A) सूर्य

(B) पवन

(C) पेट्रोलियम

(D) बहता पानी

View Answer
(C) पेट्रोलियम


25. जीवाश्म इंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है-

(A) नाभिकीय संलयन

(B) सूर्य

(C) चन्द्रमा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं


Bihar Board Class 10th Science Objective Question 2024

भौतिक विज्ञान  OBJECTIVE
  1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तनClick Here
  2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसारClick Here
  3 विधुत धाराClick Here
  4 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभावClick Here
  5 उर्जा के स्त्रोतClick Here

BSEB 10th Chemistry Objective Question 2024

 रसायन विज्ञान OBJECTIVE
  1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरणClick Here
  2 अम्ल क्षारक एवं लवणClick Here
  3 धातु एवं अधातुClick Here
  4 कार्बन एवं उसके यौगिकClick Here
  5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरणClick Here

Bihar Board 10th Biology Objective Question 2024

जीव विज्ञान Objective Question
  1 जैव प्रक्रमClick Here
  2 नियंत्रण एवं समन्वयClick Here
  3 जीव जनन कैसे करते हैंClick Here
  4 अनुवांशिकता एवं जैव विकासClick Here
  5 हमारा पर्यावरणClick Here
  6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधनClick Here

Leave a Comment