BSEB Class 12th Geography Guess Question Paper 2024 : बिहार बोर्ड कक्षा 12 भुगोल महात्वपूर्ण प्रश्न

BSEB Class 12th Geography Guess Question Paper 2024 :- यहां पर Geography का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 12वीं Arts द्वितीय पाली भुगोल परीक्षा के लिए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय Geography है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board Inter Exam 2024 (3 February) Geography Viral Question | BSEB Class 12th Geography Guess Question 2024 | 12th English More VVI Question | BSEB 10th & 12th App  

   INTERMEDIATE EXAMINATION – 2024

        इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024 ( द्वितीय पाली )

       ( ANNUAL / वार्षिक ) 

              Geography ( भुगोल )         Ɪ. A


1. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?

(a) यूरोप

(b) अफ्रीका

(c) आस्ट्रेलिया

(d) एशिया

View Answer
(b) अफ्रीका


2. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?

(a) रबर

(b) चाय

(c) गन्ना

(d) चावल

View Answer
(d) चावल


3. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आर्थिक क्रिया ग्रामीण बस्तियाँ की मुख्य आर्थिक क्रिया है ?

(a) प्राथमिक

(b) द्वितीयक

(c) तृतीयक

(d) चतुर्थक

View Answer
(a) प्राथमिक

4. निम्नलिखित में कौन-सा खनिज ‘भूरा हीरा’ के नाम से जाना जाता है?

(a) मैंगनीज

(b) अभ्रक

(c) लौह अयस्क

(d) टिन

View Answer
(a) मैंगनीज


5. निम्नलिखित में से किस स्थान भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था ?

(a) बोकारो

(b) तारापुर

(c) चेन्नई

(d) नरौरा

View Answer
(b) तारापुर


6. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) भारत

(b) आस्ट्रेलिया

(c) यू० एस० ए०

(d) चीन

View Answer
(d) चीन


7. निम्नलिखित में से कहाँ लोहा एवं इस्पात उद्योग अवस्थित है?

(I) बोकारों

(II) जमशेदपुर

(III) सलेम

(IV) चेन्नई

इनमें से सही उत्तर है :

(a) केवल I

(b) I एवं II

(c) I, II एवं III

(d) इनमें से सभी

View Answer
(c) I, II एवं III


8. किसी क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के मापदण्डों में शामिल हैं

(I) साक्षरता स्तर (II) नगरीकरण स्तर (III) प्रति व्यक्ति आय (IV) यातायात एवं संचार प्रणाली

इनमें से सही उत्तर है :

(a) केवल |

(b) I एवं II

(c) I. II एवं III

(d) इनमें से सभी

View Answer
(d) इनमें से सभी


9. ट्रांस- साइबेरियन रेलमार्ग किस देश में स्थित है ?

(a) साइबेरिया

(b) रूस

(c) चीन

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) रूस


10. ट्रांस- साइबेरियन रेलमार्ग को बनने में कितने वर्ष लगे ?

(a) 14 वर्ष

(b) 24 वर्ष

(c) 15 वर्ष

(d) 4 वर्ष

View Answer
(a) 14 वर्ष


11. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार की बस्ती पाई जाती है ?

(a) वृत्ताकार

(b) रैखिक

(c) सीढ़ीनुमा

(d) आयताकार

View Answer
(c) सीढ़ीनुमा

BSEB Class 12th Geography Guess Question Paper 2024


12. भारत के किस राज्य में बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है ?

(a) तमिलनाडु

(b) मेघालय

(c) बिहार

(d) पंजाब

View Answer
(b) मेघालय


13. भारत के चार महानगरों को जोड़ने वाली सड़क है

(a) सीमांत सड़क

(b) ट्रांस-मेट्रो सड़क

(c) एक्सप्रेस-वे

(d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग

View Answer
(d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग


14. लॉरेन- सार क्षेत्र प्रसिद्ध है

(a) लौह-अयस्क के लिए

(b) सोना के लिए

(c) कोयला के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) कोयला के लिए


15. अंगूर की खेती कहलाती है

(a) सेरीकल्चर

(b) विटीकल्चर

(c) पिसीकल्चर

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) विटीकल्चर


16. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह से संबंधित हैं ?

(a) आस्ट्रिक

(b) द्रविडियन

(c) यूरोपियन

(d) चीनी

View Answer
(b) द्रविडियन


17. निम्नलिखित में कौन उत्तर भारतीय शहर है ?

I. पुणे        II. अंबाला      III. अमृतसर      IV. हैदराबाद

इनमें से सही उत्तर है

(a) I एवं II

(b) II एवं III

(c) III एवं IV

(d) इनमें से सभी

View Answer
(b) II एवं III


18. तृतीयक क्रियाकलाप के उदाहरण हैं

I. शिक्षा      II. बैंकिंग    III. विनिर्माण     IV. परिवहन

इनमें से सही उत्तर है

(a) I एवं II

(b) I एवं IV

(c) I, II एवं IV

(d) II एवं III

View Answer
(c) I, II एवं IV


19. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) आंध्र प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) कर्नाटक

View Answer
(c) राजस्थान


20. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल  नहीं हैं ?

(a) कपास

(b) कॉफी

(c) मेस्टा

(d) जूट

View Answer
(c) मेस्टा


21. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है ?

(a) बुशमैन

(b) माओरी

(c) पिग्मी

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) बुशमैन


22. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है

(a) 2005 – 2010

(b) 2007- 2012

(c) 2006-2011

(d) 2009-2013

View Answer
(b) 2007- 2012


23. निम्नलिखित में से कौन राज्य गोंडवाना कोयला के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) जम्मू एवं कश्मीर

(b) त्रिपुरा

(c) तमिलनाडु

(d) झारखंड

View Answer
(d) झारखंड

Bihar board class 12th Geography viral question


24. निम्न में से कौन सबसे महत्त्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है ?

(a) कृष्णा डेल्टा

(b) नर्मदा डेल्टा

(c) गंगा डेल्टा

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) गंगा डेल्टा


25. कौन-सी गतिविधि ग्रामीण भारत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है ?

(a) मछलीपालन

(b) खनन

(c) शिकार करना

(d) पशुपालन

View Answer
(d) पशुपालन


26. गेहूँ की खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

(a) 5°C -10°C

(b) 10°C – 20°C

(c) 20°C – 30°C

(d) 30°C – 40°C

View Answer
(b) 10°C – 20°C


27. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?

(a) नर्मदा नदी

(b) गंगा नदी

(c) कोसी नदी

(d) दामोदर नदी

View Answer
(a) नर्मदा नदी


28. कौन-सा शहर ‘तमिलनाडु का मैनचेस्टर’ कहलाता है ?

(a) कोयंबटूर

(b) चेन्नई

(c) सलेम

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) कोयंबटूर


29. पनामा नहर जोड़ता पनामा नगर को

(a) पोर्ट सईद से

(b) कोलोन से

(c) होनोलूलू से

(d) लाल सागर सें

View Answer
(b) कोलोन से


30. निम्न में से कौन कोयला उत्पादन से संबंधित है ?

I. कोडरमा    II बोकारो   III. गिरिडीह    IV. झरिया

इनमें से सही उत्तर है

(a) I एवं II

(b) II एवं IV

(c) III एवं IV

(d) II, III एवं IV

View Answer
(b) II एवं IV


31. निम्न में से कौन भारतीय रेल का मंडल मुख्यालय है ?

I हाजीपुर    II जयपुर   III गोरखपुर   IV जबलपुर

इनमें से सही उत्तर है

(a) I एवं III

(b) III एवं IV

(c ) II एवं III

(d) इनमें से सभी

View Answer
(a) I एवं III


32. भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में किस महादेश की महत्वपूर्ण भूमिका है ?

(a) अफ्रीका

(b) एशिया

(c) यूरोप

(d) अंटार्कटिका

View Answer
(b) एशिया


33. किस पर्वत पर ऊटी पर्यटक केन्द्र अवस्थित है ?

(a) अरावली

(b) नीलगिरि

(c) सतपुड़ा

(d) विंध्य

View Answer
(d) विंध्य


34. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है ?

(a) अक्टूबर से मार्च

(b) अप्रैल से जून

(c) सितंबर से जनवरी

(d) जून से सितंबर

View Answer
(c) सितंबर से जनवरी


35. ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है ?

(a) फेजेण्डा

(b) एजेण्डा

(c) मिल्पा

(d) लदांग

View Answer
(d) लदांग


class 12th Geography important question

36. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़

(c) उड़ीसा

(d) झारखंड

View Answer
(a) मध्य प्रदेश


37. नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन हैं ?

(a) ब्लाश

(b) हम्बोल्ट

(c) रैटजेल

(d) टेलर

View Answer
(c) रैटजेल


38. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

(a) स्ट्राबो

(b) टॉलमी

(c) हैकेल

(d) रैटजेल

View Answer
(b) टॉलमी


39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लौह अयस्क नहीं है ?

(a) ऐन्थ्रासाइट

(b) हेमाटाइट

(c) लिमोनाइट

(d) मैग्नेटाइट

View Answer
(a) ऐन्थ्रासाइट


40. भारत के चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है

(a) सीमांत मार्ग

(b) ट्रांस – मेट्रो सड़क

(c) एक्सप्रेस-वे

(d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग

View Answer
(d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग


41. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक की कोटि उच्चतम है ?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) पंजाब

(d) हरियाणा

View Answer
(a) केरल


42. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नरोरा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र से संबंधित है

(a) तमिलनाडु

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) केरल

View Answer
(b) उत्तर प्रदेश


43. निम्नलिखित में से कौन एक ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है ?

(a) कोयला

(b) खनिज तेल

(c) जलविद्युत

(d) सौर ऊर्जा

View Answer
(d) सौर ऊर्जा


44. रबी की फसल पैदा होती है

(a) शीत ऋतु में

(b) वर्षा ऋतु में

(c) ग्रीष्म ऋतु में

(d) सभी ऋतु मे

View Answer
(a) शीत ऋतु में


45. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है ?

(a) स्वेज़ जलमार्ग

(b) डेन्यूब जलमार्ग

(c) वोल्गा जलमार्ग

(d) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग

View Answer
(d) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग


46. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है ?

(a) कर्नाटक

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) आंध्र प्रदेश

View Answer
(a) कर्नाटक


47. दुर्ग लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र है

(a) झारखंड में

(b) ओडिसा में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) छत्तीसगढ़ में

View Answer
(d) छत्तीसगढ़ में

inter exam bhugol vvi objective question 2024


48. भारत में गेहूँ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) पंजाब

(c) हरियाणा

(d) उत्तर प्रदेश

View Answer
(d) उत्तर प्रदेश


49. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ था ?

(a) 1911

(b) 1923

(c) 1927

(d) 1936

View Answer
(b) 1923


50. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन सी फसल नहीं बोई जाती ?

(a) रागी

(b) ज्वार

(c) मूंगफली

(d) गन्ना

View Answer
(d) गन्ना


51. बोकारो इस्पात केन्द्र किस राज्य में स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़

(c) झारखण्ड

(d) ओडिशा

View Answer
(c) झारखण्ड


52. भारत में विश्व की कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग बसते हैं ?

(a) 15%

(b) 16%

(c) 25%

(d) 26%

View Answer
(b) 16%


53. 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनघनत्व सबसे अधिक है ?

(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश

(c) बिहार

(d) केरल

View Answer
(c) बिहार


54. हरित क्रांति संबंधित है

(a) खाद्यान्न उत्पादन से

(b) दूध के उत्पादन से

(c) दाल के उत्पादन से

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) खाद्यान्न उत्पादन से


55. एन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?

(a) तमिलनाडु

(b) कर्नाटक

(c) केरल

(d) आंध्र प्रदेश

View Answer
(d) आंध्र प्रदेश


56. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है ?

(a) चाय

(b) कॉफी

(C) दोनों (a) और  (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) दोनों (a) और  (b)


57. भारत में पूर्ण जनगणना पहली बार कब हुई थी ?

(a) 1881

(b) 1981

(c) 1781

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) 1981


58. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक हैं ?

(a) केरल

(b) बिहार

(c) गोवा

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) केरल


59. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है

(a) उत्तर अमेरिका को यूरोप से

(b) उत्तर अमेरिका को अफ्रीका से

(c) यूरोप को एशिया से

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) उत्तर अमेरिका को यूरोप से


60. वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व कहाँ स्थित है ?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश दक्षिण भारत

(c) पंजाब

(d) केरल

View Answer
(a) बिहार


Bihar board class 12th Geography paper question 2024

61. हॉर्टिकल्चर संबंधित है

(a) फूल से

(b) दाल से

(c) अन्न से

(d) फल एवं सब्जी से

View Answer
(a) फूल से


62. निम्नलिखित में से कौन बागानी फसल नहीं है ?

(a) बड़

(b) चाय

(c) कॉफी

(d) मक्का

View Answer
(d) मक्का


63. निम्नलिखित विद्वानों में किसने मानव विकास सूचकांक निर्मित किया ?

(a) रेटजेल

(b) प्रो० अमर्त्य सेन

(c) डॉ. महबूब-उल-हक

(d) अरुणाभा घोष

View Answer
(c) डॉ. महबूब-उल-हक


64. निम्नलिखित में कौन प्रदेश विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि के लिए उपयुक्त नहीं है?

(a) आमेजन बेसिन

(b) पंपास क्षेत्र

(c) प्रेयरी क्षेत्र

(d) स्टैपीज क्षेत्र

View Answer
(a) आमेजन बेसिन


65. वृहद ट्रंक मार्ग सम्बन्धित है —

(a) धूमध्य सागर – हिन्द महासागर से

(c) दक्षिण अटलांटिक महासागर से

(b) उत्तर अटलांटिक महासागर से

(d) उत्तर प्रशांत महासागर से

View Answer
(a) धूमध्य सागर – हिन्द महासागर से


66. स्वेज नहर जोड़ती है

(a) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से

(b) भूमध्य सागर को लाल सागर से

(c) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से

(d) भूमध्य सागर को आर्कटिक महासागर से

View Answer
(b) भूमध्य सागर को लाल सागर से


67. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है?

(a) जैरूसलम

(b) मैनचेस्टर

(c) ओसाका

(d) फ्रेंकफर्ट

View Answer
(a) जैरूसलम


68. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता का प्रतिशत है।

(a) 65.4

(b) 74.04

(c) 76.10

(d) 77.18

View Answer
(b) 74.04


69. उत्तर दक्षिण गलियारा जोड़ता है —

(a) जम्मू को तिरूवनन्तपुरम से

(b) बारामुला को तिरुनेलवेली से

(c) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

(d) श्रीनगर को नागरकोईल से

View Answer
(c) श्रीनगर को कन्याकुमारी से


70. निम्नलिखित में कौन पूर्व मध्य रेल मंडल का मुख्यालय है?

(a) गोरखपुर

(b) इलाहाबाद

(c) भुवनेश्वर

(d) हाजीपुर

View Answer
(d) हाजीपुर

BSEB Class 12th Geography Guess Question Paper 2024


PART – A ⇒ मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
 UNIT – Iमानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
 UNIT – IIविश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
 UNIT – IIIजनसंख्या संघटन
 UNIT – IVमानव विकास
 UNIT – Vप्राथमिक क्रियाएँ
 UNIT – VIद्वितीयक क्रियाएँ
 UNIT – VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
 UNIT – VIIIपरिवहन एवं संचार
 UNIT – IXअंतरराष्ट्रीय व्यापार
 UNIT – Xमानव बस्ती
PART – B ⇒ भारत लोग और अर्थव्यवस्था
 UNIT – Iजनसंख्या वितरण,घनत्व, वृद्धि और संघटन
 UNIT – IIप्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम
 UNIT – IIIमानव विकास
 UNIT – IVमानव बस्तियाँ
 UNIT – Vभू – संसाधन तथा कृषि
 UNIT – VIजल संसाधन
 UNIT – VIIखनिज तथा ऊर्जा संसाधन
 UNIT – VIIIनिर्माण उद्योग
 UNIT – IXभारत के संदर्भ में नियोजन और सतत पोषणीय विकास
 UNIT – Xपरिवहन तथा संचार
 UNIT – XIअंतरराष्ट्रीय व्यापार
 UNIT – XIIभौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएं
Class 12th Geography Short  Question
 UNIT – IGeography ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Part – 1
 UNIT – IIGeography ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Part – 2
 UNIT – IIIGeography ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Part – 3
 UNIT – IVGeography ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Part – 4
 UNIT – VGeography ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Part – 5
 UNIT – VIGeography ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Part – 6
 UNIT – VIIGeography ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Part – 7
 UNIT – VIII
Geography ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) Part – 8
 S.N 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment