12th Biology Long question Answer | important questions 2024 of biology class 12th

12th Biology Long question Answer :- दोस्तों यदि आप important questions of biology class 12 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Biology Chapter 1 Long Subjective Question दिया गया है जो आपके Biology Ka 12th Question And Answer 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Biology Chapter Wise Important Questions


12th Biology Long question Answer 2024

1.मनुष्य में नर जनन तंत्र का स्वच्छ, समुचित तथा नामांकित चित्र बनाइए। इनके विभिन्न अंगों के कार्य लिखें।

उत्तर ⇒

विभिन्न अंग- नर-जनन तंत्र में निम्न अंग पाये जाते हैं एवं उनके निम्न कार्य होते हैं

(a) एक जोड़ा वृषण (A pair of Testes) – यह नर जनन तंत्र का प्राथमिक जननांग है जो कि गोलाकार या अंडाकार संरचना में दिखाई पड़ता है। यह 4-5 cm लंबा तथा 2-3 cm चौड़ा होता है। वृषण का मुख्य कार्य-  शुक्राणुओं का निर्माण करना है।

(b) अधिवृषण (Epididymis) – यह लगभग 6 मीटर लंबी नलीनुमा संरचना है इनका प्रमुख कार्य शुक्राणुओं को संग्रह करना ।

(c) शुक्र वाहिका (Vas-deferens) – अधिवृषण को शुक्राशय से जोड़ती है। यह शुक्राणुओं को आगे बढ़ाने का कार्य करती है।

(d) शुक्राशय – इसके द्वारा चिपचिपा पदार्थ स्रावित होता है।

(e) शिश्न ( Penis) – यह लंबी नलीनुमा संरचना है जो शुक्राणुओं  का स्थानांतरण मादा योनि मार्ग तक करता है।

(f) प्रोस्टेट ग्रंथि (Prostate gland) – इसके द्वारा अम्लीय द्रव स्रावित होता है जो शुक्राणुओं को सक्रिय बनाने का कार्य करता है।

 


\2.शुक्राणुजनन की क्रियाविधि का वर्णन करें।

उत्तर ⇒ वृषण में शुक्राणु निर्माण की क्रिया शुक्राणुजनन कहलाती है।

क्रियाविधि- शुक्राणुओं का निर्माण वृषण के शुक्रजनन में होता है वह जनन उपकला ऊतक के द्वारा स्तरित रहता है यही कोशा बार-बार विभाजित होकर शुक्राणु कोशिका जनन (spemato-gonia) बनाती है। यह कोशा विभाजित होकर प्राथमिक शुक्राणु कोशिका में बदल जाती है। यह कोशा अर्द्ध-सूत्रण विभाजन द्वारा विभाजित होकर पूर्वशुक्राणु को बनाती है जो कि शुक्राणु रूपांतरण विधि द्वारा शुक्राणुओं में बदल जाते हैं।

12th Biology Long question


Class 12th Biology ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
1जीवधारियों में जननClick Here
2पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजननClick Here
3मानव प्रजननClick Here
4जनन स्वास्थ्यClick Here
5वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांतClick Here
6वंशागति का आणविक आधारClick Here
7विकासClick Here
8मानव स्वास्थ्य एवं रोगClick Here
9खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपायClick Here
10मानव कल्याण में सूक्ष्मजीवClick Here
11जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया हैClick Here
12जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोगClick Here
13जीव एवं समष्टियाClick Here
14परिस्थितिक तंत्रClick Here
15जैव विविधता एवं संरक्षणClick Here
16पर्यावरण मुद्देClick Here
 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here

Leave a Comment